इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजय पैलेस कॉलोनी माणकबाग रोड इंदौर से यही के रहने वाले जफर पिता अब्दुल हमीद (२१) तथा इकबाल पिता अब्दुल लतीफ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एचपी कंपनी की पॉच गैस टंकीयॉ बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने यह गैस टंकीयॉ फनार्डिस कॉलोनी, खातीवाला टैंक, बापूनगर कॉलोनी तथा माणकबाग क्षेत्र से विगत दो माह पूर्व चुराना स्वीकार किया।
पुलिस जूनी इंदौर द्वारा दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त एचपी कंपनी की पॉच टंकीयॉ बरामद कर प्रकरणो में पूछताछ करते हुये विवेचना की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी की गैस टंकीयॉ बरामद होने की प्रबल संभावना है।