Tuesday, June 27, 2017

अवैध हथियार सहित चार बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से चार देशी कट्‌टे मय चार कारतूस के बरामद



इन्दौर-दिनांक 26 जून 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी खरीद फरोखत करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उनकी धरपकड़ हेतु, क्राईम ब्रांच इन्दौर को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम को शहर मे ऐसे असामाजिक तत्वो की धरपकड हेतु लगाया गया था ।
क्राइम ब्रांच द्वारा थाना गौतमपुरा के साथ फरारी बदमाश शाकिर बकरी को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ से प्राप्त हुई महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर शहर मे अवैध हथियार खरीद फरोखत करने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर क्राइम ब्रांच द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र मेरहने वाले व्यक्ति को, सबंधित थानों के साथ संयुक्त कार्यवाही कर शहर के अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार बरामद किये गये ।
      क्राइम ब्रांच द्वारा थाना राजेन्द्र नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 1. आकाश पिता मोहनलाल परिहार निवासी 79 केसरबाग रोड नेमानगर को गिरफ्तार किया गया, 2. सोनु पिता अमर सिहं गिरवाल नि.29 नेमा नगर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे दो देशी कट्टे 12312 बोर एवं एक-एक कारतूस पृथक-पृथक बरामद किये गये। आरोपी आकाश मूल रुप से बागसुर जिला बडवानी का रहने वाला है, वह मेकेनीक का कार्य करता है। सोनू आकाश का साथी है। एवं चाय की दुकान की आड मे यह भी आकाश के साथ अवैध हथियार सप्लाय करता है। दोनों अवैध हथियार बनाने वालो से अवैध हथियार खरीद कर कमीशन के आधार पर शहर मे बेचते है।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा एक अन्य आरोपी सत्येन्द्र उर्फ अतुल पिता कैलाशनाथ शुक्ला निवासी फ्लेट-102 निलगीरी अपार्टमेंट कालिंदी मिडटाउन देवगुराडीया को थाना खुडेल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक 12 बोर का कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गयाआरोपी सतेन्द्र उर्फ अतुल शुक्ला ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुडा है एवं साथीयों को वर्चस्व दिखाने हेतु अवैध हथियार रखता था ।
      क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना मल्हारगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी हेमंत पिता पूनमचंद राणा निवासी पिलीयाखाल बडा गणपती इंदौर को पकडा गया जिसके कब्जे से एक 315 वोर का कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया। आरोपी मूल रूप से टायल्स फ्लोरिग का काम करता है। आरोपी हेमन्त राणा अपराधिक प्रवृत्ति का होकर अपराधियो के साथ संबंध है। बाजार में बेचने के लिये आरोपी द्वारा कट्टा रखा गया था जो पुलिस द्वारा पकडा गया है।

उक्त आरोपियों को मय चार देशी कट्टे व चार कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अवैध हथीयारो के संबंध में एवं इनके द्वारा घटित अपराधो के संबंध में पुछताछ की जा रही है। एवं शहर में अवैध हथीयारों के सप्लायरों के संबंध मे जानकारी हासिल की जा रही है, इनसे अवैध हथीरायो के सप्लायर एवं अन्य अपराधो के खुलने की संभावना है । 

युवती को परेशान करने वाला, मनचला व्ही केयर फॉर यु की गिरफ्त में



इंदौर 27 जून 2017- इंदौर पुलिस की वी केयर फोर यु शाखा द्वारा एक युवती को परेशान करने वाले, मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की |
       पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रांतगर्त रहने वाली आवेदिका ने पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारयानाचारी मिश्र के समक्ष जनसुनवाई में पेश होकर आवेदिका ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसने उनके द्वारा बताया कि में तीन वर्ष पूर्व एचजीएस कंपनी जंजीरवाला चौराहा पर सपोर्ट कार्डीयेटर का कार्य करती थी| वाही पर राहुल महाजन भी कम करता था, हमारी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी| वही से मेरा मोबाइल नंबर राहुल ने लिया था| इसके पश्चात् राहुल महाजन ने मुझसे शादी करने का बोला मेरे मना करने पर दबाव बनाने लगा व जान से मरने की धमकी देता है| उक्त शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा व्ही केयर फॉर यु की टीम को तत्काल प्रकरण में उचित वेधानिक कार्यवाही करने निर्देश दिए|
       उक्त शिकायत प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के निर्देशन में व्ही केयर फॉर यु की टीम  द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल पिता मंशाराम महाजन उम्र 27 साल निवासी 593 स्वर्ण बाग कॉलोनी जिला इंदौर को पकडा गया| आरोपी ने बताया की में शादीशुदा हु, और मेरा एक पुत्र भी है | वह वर्तमान में पीडी इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी में कम करता हु| आवेदिका को में पिछले 3 साल से जनता हु हमारी मुलाकात एचजीएस कम्पनी में हुई थी वहा पर मेरे द्वारा आवेदिका को शादी के लिए बोला गया था |
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना तिलक नगर के सुपुर्द किया गया है |       


युवती का विडियो वायरल करने वाला, व्ही केयर फॉर यु की गिरफ्त में



इंदौर 27 जून 2017- इंदौर पुलिस की वी केयर फोर यु शाखा द्वारा युवती को परेशान करने वाले, मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की |
       पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रांतगर्त रहने वाली आवेदिका ने पुलिस श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के समक्ष पेश होकर आवेदिका ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसने उनके द्वारा बताया कि में एक शादीशुदा महिला हु, और वर्तमान में ब्यूटी पार्लर में काम करती हु| अश्विन जैन मेरा पूर्व से परिचित है जो रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे रहता है| इसी दौरान दिनांक 21-06-17 को मेरी मामा की लड़की करुणा चौहान जो बिजोर केबड में रहती है| उसके द्वारा मुझे बताया की तेरा अश्लील विडियो सोशल साइड पर वायरल हो रहा है| यह विडियो 2006-07 में अश्विन जैन द्वारा बनाया गया था| मेरे द्वारा विडियो डिलीट करने का बोला गया था लेकिन उसने वह अश्लील विडियो पोर्न साइड पर दल दिया जो की वायरल हो रहा है| उक्त शिकायत पर अति पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा तत्काल प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश दिए|
       उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यु की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अश्विन जैन पिता अशोक कुमार जैन उम्र 37 साल निवाशी स्कीम नम्बर 71 2बी रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे इंदौर को पकडा गया| आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि मेरी रणजीत हनुमान के पीछे जैन फोटो कॉपी की दुकान है, जो वर्ष 1996 से मेरे द्वारा संचालित की जा रही है| आवेदिका मेरी पीछे वाली गली में 10 पहले किराये से रहती थी| और दुकान पर रिचार्ज व फ़ोन लगाने के लिए आती थी जहा मेरी उससे जान पहचान हुई थी |
       पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसुडिया के सुपुर्द किया गया है|


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 27 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
22 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2017 को 09 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 121 छोटी खजरानी इन्दौर निवासी कपिल पिता भंवरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार 800 रूपयें कीमत की सात पेटी (336 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 11.15 बजें, मां शारदा टे्रवल्स के पास सरवटे बस स्टेण्ड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 690/9 नेहरू नगर इन्दौर निवासी छगन पिता नारायण माठे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 27 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 28 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 26 जून 2017 को 10 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी व 28 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 76 डी नगीन नगर के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 76-डी नगीन नगर इंदौर निवासी दिनेश पिता मोहन पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 20.00 बजें, ग्राम रिजलाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रिजलाय निवासी घनश्याम पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 20.30 बजें, ग्राम मुरादपुरा सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मुरादपुराइन्दौर निवासी राधेश्याम पिता देवीलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम चौराहे के पास देशी कलाली अहाता से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 79 नेमा नगर इंदौर निवासी आकाश पिता मोहनलाल परिहार एवं 29 नेमा नगर इन्दौर निवासी सोनू गिरवाल पिता अमरसिंह गिरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक 12 बोर का देशी कट्‌टा मय कारतूस एवं एक 315 बोर का देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 22.00 बजें, शारदा कन्या स्कूल के पीछे पीलियाखाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 111 पीलियाखाल बड़ा गणपति इन्दौर निवासी हेमंत पिता पूनमचंद राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 315 बोर का देशीकट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 00.25 बजें, नार्थ हरसिद्धि कॉम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 134 पवनपुत्र नगर चोईथराम मण्डी के पास इन्दौर निवासी अभिषेक पिता रामबहादुर पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 01.00 बजें, नगीन नगर चौराहे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 245/3 बी राजनगर इन्दौर निवासी गणेश पिता कृष्णनाथ बारोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 10.00 बजें, गवली पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गवली पलासिया निवासी राकेश पिता कैलाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।