इन्दौर
27 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
22
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
27 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2017 को
09 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 44
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जून 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26
जून 2017 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी
खजरानी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 121 छोटी खजरानी
इन्दौर निवासी कपिल पिता भंवरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16
हजार 800 रूपयें कीमत की सात पेटी (336 क्वाटर) अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 11.15
बजें, मां शारदा टे्रवल्स के पास सरवटे बस स्टेण्ड से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 690/9 नेहरू नगर इन्दौर निवासी छगन पिता
नारायण माठे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की
21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
27 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
07
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 28 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
27 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 26 जून 2017 को
10 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी व 28 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जून 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26
जून 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 76 डी
नगीन नगर के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 76-डी
नगीन नगर इंदौर निवासी दिनेश पिता मोहन पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 800 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 20.00
बजें, ग्राम रिजलाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
रिजलाय निवासी घनश्याम पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26
जून 2017 को 20.30 बजें, ग्राम मुरादपुरा सांवेर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मुरादपुराइन्दौर निवासी
राधेश्याम पिता देवीलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जून 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 26 जून 2017 को 23.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम चौराहे के पास देशी कलाली अहाता से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, 79 नेमा नगर इंदौर निवासी आकाश पिता
मोहनलाल परिहार एवं 29 नेमा नगर इन्दौर निवासी सोनू गिरवाल पिता
अमरसिंह गिरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक 12
बोर का देशी कट्टा मय कारतूस एवं एक 315 बोर का देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 22.00
बजें, शारदा कन्या स्कूल के पीछे पीलियाखाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 111 पीलियाखाल बड़ा गणपति इन्दौर निवासी हेमंत पिता पूनमचंद राणा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 315 बोर का देशीकट्टा मय कारतूस के जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 00.25
बजें, नार्थ हरसिद्धि कॉम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 134 पवनपुत्र नगर चोईथराम मण्डी के पास इन्दौर निवासी अभिषेक पिता
रामबहादुर पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 01.00
बजें, नगीन नगर चौराहे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
245/3 बी राजनगर इन्दौर निवासी गणेश पिता कृष्णनाथ बारोड़ को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2017 को 10.00
बजें, गवली पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गवली
पलासिया निवासी राकेश पिता कैलाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।