इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०- पुलिस एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १२.०८.१० में ०८.३० बजे थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी विजयनगर के प्रआर. चंपालाल तथा रामसिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बजाज पल्सर मोटरसायकल केए-०४/ई.व्हाय/४००१ पर घूमते हुये सतीश पिता घनश्याम लोधी (२२) निवासी लक्ष्मीपुरी कॉलोनी महिदपुर जिला उज्जैन को रोककर उक्त मोटरसायकल के कागजात मांगे आरोपी सतीश कागजात के संबंध में टालमटोली कर संतोषप्रद जवाब नही दे पाया। पुलिस द्वारा सतीश पिता घनश्याम लोधी को थाने लाकर विस्तार से पूछताछ की गई तो आरोपी सतीश ने बताया कि मूल रूप से महिदपुर जिला उज्जैन का रहने वाला हूॅ तथा इसी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता हूॅ। मैने मंगलसिटी मॉल में पिछले माह कुछ दिन चौकीदारी की नौकरी की बाद नौकरी छूट जाने पर उक्त बजाज मोटरसायकल दिनांक ३० जुलाई २०१० को मंगलसिटी मॉल के सामने से चोरी की है। पुलिस एमआयजी द्वारा आरोपी सतीश पिता घनश्याम लोधी (२२) निवासी लक्ष्मीपुरी कॉलोनी महिदपुर जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त पल्सर बजाज मोटरसायकल केए-०४/ई.व्हाय/४००१ की पूर्व में चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने से सदर प्रकरण में जप्त कर ली गई है। पुलिस एमआयजी कॉलोनी द्वारा आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातो के संबंध में पूछताछ करते हुये अभी इससे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।
Friday, August 13, 2010
दुकान से किताबे चुराते हुये नौकर गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को १३.२० बजे प्रदीप पिता पुरूषोत्तम खण्डेलवाल (४८) निवासी २१२ खजूरी बाजार इंदौर की रिपोर्ट पर अपनी ही दुकान के नौकर महेन्द्र पिता मंशाराम पटेल निवासी १०८ कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर के विरूद्व धारा ३८१ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादी प्रदीप खण्डेलवाल की खजूरी बाजार स्थित सुशील प्रकाशन के नाम से पुस्तको की दुकान है जहॉ पर आरोपी महेन्द्र पटेल नौकरी करता था। कल दिनांक १२.०८.१० के १३.०० बजे आरोपी महेन्द्र पटेल ने मौका पाकर फरियादी की दुकान से ४ हजार रूपये किमत की पुस्तके चुराकर ले जा रहा था। जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर मौके पर ही रंगे हाथो पकड लिया गया। पुलिस सराफा द्वारा फरियादी के नौकर महेन्द्र पिता मंशाराम पटेल निवासी १०८ कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर के विरूद्व धारा ३८१ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
घरेलू गैस सिलेन्डर से वाहनो मे गैस भरते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०-पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १२.०८.१० के २०.०० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खा+द्य विभाग राजदीप पिता सुदंरलाल जैन निवासी डी १७६७ सुदामानगर इंदौर की रिपोर्ट पर गोपाल पिता गोविंद यादव निवासी ५८९ कालानी नगर इंदौर के विरूद्व ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी गोपाल पिता गोविंद यादव निवासी ५८९ कालानी नगर इंदौर का घरेलू गैस सिलेन्डरो से अवैध रूप से गैस वाहनो में भर रहा था । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एचपी कंपनी के ५ गैस सिलेन्डर बरामद किये गये है। पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी गोपाल पिता गोविंद यादव निवासी ५८९ कालानी नगर इंदौर के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
११ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ११ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
१ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० के १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर काकड धार रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले अजय पिता मुन्नालाल डामोर (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत के २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० के १३.१० बजे ग्राम खजराया से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले जीवन पिता गब्बूलाल बलाई (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त १७ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्वसंपन्न नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले विकास, सतीश, राजेश, गोलू, चेतन, मनोज, सुखदेव, सूरजसिंह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९ हजार ५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को १९.०० बजे जवाहर नगर नाले के किनारे इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले ठाकुर, गणेश, संतोष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ हजार रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को ०६.२० बजे रवि जागृति नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले राजेश, मनोहर, लक्ष्मण, जगदीश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० के २१.१० बजे ११ नंदानगर रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त २९६ बजरंग निवासी मुकेश पिता बाबूलाल श्रीवास (५०) तथा ७१ संजय गांधीनगर इंदौर निवासी मुकेश पिता सरदार (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०४० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दस गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अगस्त २०१०- पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र एरोड्रम में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३९ परिहार कॉलोनी इंदौर निवासी संदीप पिता भागीरथ (२४) , १६५ नया बसेरा इंदौर निवासी कन्हैया पिता पूनमचंद्र, ९७७ व्यकंटेश नगर इंदौर निवासी गौरव पिता सत्यनारायण, २२३ रूकमणी नगर इंदौर निवासी योगेश पिता छीतूलाल तथा पंचशील नगर इंदौर निवासी राकेश पिता बाबूलाल (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ खंजर, ३ तलवार तथा १ छुरी बरामद की गई। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को १४.१० बजे पेट्रोल पंप के पास रीगर तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ग्राम खेडा माधव थाना बडनगर उज्जैन निवासी फारूख पिता जहूर (२५) तथा एहमद पिता मोहम्मद हुसैन (३९) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को २०.०० बजे आजाद नगर पॉवर हॉउस के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये छत्रीबाग इंदौर निवासी विजय पिता मांगीलाल (३४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया। इसी प्रकार पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १२ अगस्त २०१० को १३.२० बजे केसरबाग रोड ब्रीज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये संजयनगर राऊ निवासी विनोद पिता कालूराम बागडी तथा उज्जैन निवासी कृष्णा पिता राजाराम बागरी (५०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ तलवार तथा १ छुरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)