Tuesday, July 23, 2013

डीवीडी प्लेयर, हाथ घड़ी तथा 03 मोबाईल फोन सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2013- कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को पुलिस थाना एमआईजी की टीम के पीएसआई विजय राजपूत, सउनि सुरेन्द्र व्यास, डी.डी.बघेल, आरक्षक देवेन्द्र, प्रवीण तथा शिवकुमार द्वारा बीट गस्त के दौरान क्रिस्चियन एमीनेन्ट स्कूल के सामनें दो संदिग्ध लड़के खड़े दिखायी दिये जिनके हाथ में एक बैग था। बैग में रखे डीवीडी प्लेयर तथा हाथ घड़ी के बारे में पूछताछ करने पर बिल नही होना बताया, विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त मश्रुका थाना विजयनगर क्षैत्रांतर्गत दो सप्ताह पूर्व अनुराग नगर के फ्लेट से चुराना स्वीकार किया। 
आरोपियों से नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम अनुराग पिता अशोक ताहीर (23) निवासी 15/17 नेहरूनगर इंदौर तथा जून कुमार पिता मनबहादुर गुरंग (20) निवासी सी-21 इंद्रपुरी कॉलोनी स्थायी पाकिन सिक्कीम गंगटोक बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01 डीवीडी प्लेयर फिलिप्स कंपनी का, 02 हाथ घड़ी, तीन मोबाईल फोन जिसमें 01 स्पाईस कंपनी, 01 नोकिया तथा 01 सेमसंग कंपनी का कुल कीमती करीबन 15 हजार रूपयें का जप्त किया गया। उक्त मोबाईल फोनएमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत श्रीनगर से चुराना स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

अज्ञात मृतक की जानकारी


इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2013- पुलिस थाना खुड़ैल क्षैत्रांतर्गत दिनांक 20/07/13 को प्रातः 10.30 बजे इंदौर नेमावर रोड़ ग्राम दुधिया पाईप फैक्ट्ररी के सामने वाहन दुर्घटना होने से एक अज्ञात व्यक्ति को उपचार हेतु एमव्हायएच में भर्ती किया गया था। ईलाज के दौरान घटना दिनांक को ही उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, जिसका शव एमव्हायएच कें मरचुरी रूम में रखा गया है। उक्त व्यक्ति का हुलिया इस प्रकार है - अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 40 वर्ष, चेहरा गोल, रंग सांवला, एक नीली बनियान, सफेद शर्ट, सफेद क्रीम रंग की पेन्ट पहने है। गले में काला धांगा तथा बाये हाथ में आई. बी. का निशान है। उक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी होने पर थाना खुड़ैल के मोबाईल नं. 94799-93664 अथवा जांचकर्ता अधिकारी सउनि बिहारी सांवले के मोबाईल नं. 98260-88699 पर जानकारी दे सकते है।

03 आदतन व 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 62 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 08 स्थायी, 62 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2013- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को 00.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुरा नई वस्ती मार्थोमा स्कूल के आगे से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले यशवन्त पिता राजेश (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपये कीमत की 49 क्वाटर देशी शराब बरामद कीगयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को 19.00 बजे जीरा फेक्ट्री के पास स्कीम नं. 71 झोपडपट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गाडी अड्‌डा निवासी कृष्णकांत पिता सुभी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को 13.30 बजे मिर्जापुर फांटा देपालपुर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बदरखा हातोद निवासी गुलाब सिह पिता मनीराम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1040 रूपये कीमत की 26 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                  पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को 11.30 बजे रणजी पेट्रोलपंप के पास आम रोड से अवैध शराब ले जाते हुये मिले वार्ड नं. 02 गौतमपुरा निवासी दीपक पिता लक्ष्मी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                 पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को स्नेह नगर झोपडपट्‌टी मंदिर के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुये मिले झोपडपट्‌टी राजेन्द्रनगर निवासी भूपेन्द्र पिता राजूनाथ (20) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 26 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को 19.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर पुलिया के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामा नगर झोपडपट्‌टी निवासी सन्नी पिता नत्थूलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को 10.45 बजे बडी भमोरी आटा मील के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 36 ए बडी भमोरी निवासी शैलेन्द्र पिता बालकिशन (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
                 पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को 22.10 बजे लालबाग लाईन इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुनमुन उर्फ अनिल पिता किशोर (18) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
             पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 11.20 बजे गंगवाल बस स्टेण्ड प्रतीक्षालय के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाभरिया भेरू झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी विक्रम पिता बाबूलाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
                 पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।