इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2013- कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को पुलिस थाना एमआईजी की टीम के पीएसआई विजय राजपूत, सउनि सुरेन्द्र व्यास, डी.डी.बघेल, आरक्षक देवेन्द्र, प्रवीण तथा शिवकुमार द्वारा बीट गस्त के दौरान क्रिस्चियन एमीनेन्ट स्कूल के सामनें दो संदिग्ध लड़के खड़े दिखायी दिये जिनके हाथ में एक बैग था। बैग में रखे डीवीडी प्लेयर तथा हाथ घड़ी के बारे में पूछताछ करने पर बिल नही होना बताया, विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त मश्रुका थाना विजयनगर क्षैत्रांतर्गत दो सप्ताह पूर्व अनुराग नगर के फ्लेट से चुराना स्वीकार किया।
आरोपियों से नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम अनुराग पिता अशोक ताहीर (23) निवासी 15/17 नेहरूनगर इंदौर तथा जून कुमार पिता मनबहादुर गुरंग (20) निवासी सी-21 इंद्रपुरी कॉलोनी स्थायी पाकिन सिक्कीम गंगटोक बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01 डीवीडी प्लेयर फिलिप्स कंपनी का, 02 हाथ घड़ी, तीन मोबाईल फोन जिसमें 01 स्पाईस कंपनी, 01 नोकिया तथा 01 सेमसंग कंपनी का कुल कीमती करीबन 15 हजार रूपयें का जप्त किया गया। उक्त मोबाईल फोनएमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत श्रीनगर से चुराना स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।