इन्दौर-दिनांक
17 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16
जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 17 जून 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 40 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
02
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जून 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती(स्थायी), 04 गिरफ्तारी एवं 55
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 16
जून 2019 को 02 गैर जमानती(स्थायी), 04 गिरफ्तारी एवं 55
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 जून 2019 को 23.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा चाय की दुकान मोनुजी ढाबा
के पास भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
मयंक
पिता शकंरलाल अग्रवाल, पराग पिता राजेश पाटीदार, तुषार
पिता रामअवतार खंडेलवाल, आर्यन पिता राजेश पाटीदार, प्रांशु
पिता राकेश पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190000
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 जून 2019 को 0.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौलीमर्दाना ब्रिज के पास बायपास
रोड में अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, शिवदर्शन नगर शितला माता मंदिर के पास
मुसाखेडी निवासी बबलु उर्फ कृष्णा पिता प्रेमसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16
जून 2019 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईगल
सिड्स के सामनें एबीरोड क्षिप्रा से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, काम्पलेक्स
मदिरा दुकान के सामने बुढी बरलई निवासी आदर्श पिता राजेश कुमार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 04 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध
हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 जून 2019 को 12.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला देशी कलाली के
सामनें छावनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 16
विकास नगर सोमनाथ की चाल निवासी जितेंद्र पिता रामनारायण बौरासी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त कियागया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 जून 2019 को 12.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर बगीचें के पास से
अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, सजंय गांधीनगर निवासी गोलु उर्फ सुनील
पिता सुरेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 16 जून 2019 को 21.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार देशी कलाली के सामनें
से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, जबरन कालोनी कलाल कुई के मस्जिद के
पीछे रावजी बाजार निवासी जुनेद पिता जफर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।