· प्रकरण में अब तक हो चुकी है 16 लोगों की गिरफ्तारी।
·
मामले में मशहूर गायक गुलशन कुमार
हत्याकांड का आरोपी वसीम और मुम्बई सीरियल ब्लास्ट 1993
में संलिप्त रहा आरोपी अय्यूब भी हुआ गिरफ्तार।
·
आरोपियों से ज्ञात जानकारी के आधार पर
जारी है धरपकड़।
·
गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड
लेकर की जायेगी विस्तृत पूछताछ।
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु एसआईटी के गठन के साथ ही क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था,साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जिला इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिषा निर्देश जारी किये गये थे।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2020 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के कुल 05 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी तथा 13 लाख नगदी सहित 02 चार पहिया वाहनों को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया था। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 8/25, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा विवेचनाधीन है।
पुलिस रिमाण्ड के दौरान ज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना दल की टीम द्वारा पतारसी कर अन्य 05 आरोपियों को दिनांक 17.01.2021 को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में आगे 23.01.2020 को तीन लोगों की गिरफ्तारी बाद अग्रिम कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 24/01/2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने 03 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
1 . वसीम उर्फ बाबूजी उर्फ असलम खान पिता बाबू खान उम्र 50 वर्ष निवासी बांद्रा भैरव बड़ा। मुंबई हाल निवासी साईनाथ नगर घरौंदा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर, 4 नासिक आरोपी वर्ष 1996 में हत्या के अपराध में थाना नागपाडा आर्थर रोड जेल में 3 महीने तक निरुद्ध रहा था उसके बाद जमानत पर बाहर आया था तथा वर्ष 1997 में गुलशन कुमार हत्याकांड में अबू सलेम के साथियों के साथ उसका नाम प्रकरण में जुड़ा जिसमें वह डेढ़ साल तक कुर्ला, साइन, धारावी, में फरारी काटता रहा लेकिन 1998 में गिरफ्तार होने के 3 साल बाद आर्थर रोड जेल में निरुद्ध रहा वर्ष 2001 में छूटने के बाद आरोपी नासिक आ गया था चार-पांच साल पहले वह अपने दोस्त अयूब के साथ रहीस खान से मिला था जो कि ड्रग्स का डीलर था अतः उसने कुछ पैसों की व्यवस्था के लिए कहा तो ड्रग्स की सप्लाई का रहीस खान ने उसे प्रलोभन दिया और एम डी ड्रग्स की तस्करी तथा बिक्री के बदले में मोटी रकम देने का लालच दिया अतः आरोपी बार-बार रहीस से ड्रग्स खरीदने लगा और अन्य उसके परिचित आरोपियों जिसके नाम उसने पूछताछ के दौरान बताए हैं उनसे भी ड्रग्स लेकर मार्केट में खपाने लगा।
2. आरोपी अयूब पिता इब्राहिम कुरैशी उम्र 55 वर्ष निवासी नौपाड़ा घास बाजार गेट नंबर 18 पीपुल्स वेलफेयर सोसाइटी रूम नंबर 429 बांद्रा ईस्ट मुंबई को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने बताया कि वह पूर्व में मटन का व्यापार बांद्रा मुंबई में करता था उसके पास मटन खरीदने के लिए कई सारे नशे के सौदागर आते थे अतः वह इस प्रकार नशे का व्यापार करने वाले लोगों के संपर्क में आया आरोपी अयूब वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में भी आरोपी रहा है आरोपी अयोग मुंबई ब्लास्ट के प्रकरण में टाइगर मेमन और प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों से संपर्क में था जिसके कब्जे से गिरफ्तारी के समय मुंबई पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ एवं फायर आर्म्स मय कारतूस के जप्त किए थे आरोपी प्रकरण के मामले में 32 महीने तक वर्ष 1995 में आर्थर रोड जेल में मुंबई में बंद रहा था जमानत पर बाहर आने के बाद उसने वापस से धंधा शुरू किया वापस से मुंबई कोर्ट से निर्णय आने के बाद आरोपी औरंगाबाद जेल चला गया वर्ष 2008 में सजा काटने के बाद आरोपी अयूब जेल से बाहर आ गया।
आरोपी अयूब का संबंध
अशफाक उर्फ एसी राज से था जो कि पूर्व में ड्रग्स तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है ।आरोपी अशफाक की निशानदेही पर अयूब का नाम का खुलासा होने पर उसको बांद्रा मुंबई से क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफ्तार किया गया है आरोपी ने बताया कि वह इंदौर जिले की बाहरी सीमा में कई बार आरोपी दिनेश अग्रवाल और उसके साथियों से ड्रग्स लेने आया था तथा ड्रग्स खरीद कर खपाने लगा था।
क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने इसी प्रकरण में ड्रग्स तस्करी में संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम 3. गौरव और मोंटू पुरी पिता विनोद पुरी उम्र 36 वर्ष निवासी प्रिंस यशवंत रोड पंढरीनाथ थाने के पीछे इंदौर है आरोपी ने बताया कि वह आरोपी रहीस और दिनेश अग्रवाल सहित आरोपी अशफाक उर्फ एसी राज के संपर्क में था जिनके माध्यम से ड्रग्स खरीद कर स्वयं नशा करता था एवं बाजारों में बेचता था आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में डकैती की योजना के मामले में जेल जा चुका है इसके अलावा आरोपी पर पंढरीनाथ, सराफा, एमजी रोड, जुनी इंदौर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, आदि थानों में कई मामले आरोपी के ऊपर दर्ज हुए हैं आरोपी रहीस से भी ड्रग्स खरीद कर बाजारों में भेजता था और अधिक ड्रग्स की आवश्यकता होने पर ऐसी राज उर्फ अशफाक के माध्यम से दिनेश अग्रवाल से संपर्क कर ड्रग्स खरीदता था तथा बाजारों में अन्य साथियों को बेचता था जिस सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।