Tuesday, October 23, 2012

आरएपीटीसी के आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर के अंधेकत्ल का पर्दाफाश

दिनांक 26/08/2012 को रात्रि 12:30 बजे पुलिस थाना अन्नपूर्णां क्षेत्र में बारामत्था रोड़ पर रूस्तमजी सशस़्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर की हत्या करने वाले हत्यारों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की। शराब पीने से मना करने पर हुये विवाद में की थी हत्या।
 
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 26/08/2012 को रात्रि 12:30 बजे ड्‌यूटी से लौट रहे आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर को उसके घर के नजदीक ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू मार दिया था । आरक्षक द्वारा गंभीर घायल अवस्था में ही अपने परिवारजन को आवाज देकर बुलाया जो उसे नजदीक के चोईथराम अस्पताल ले गये। आरक्षक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई । इस संबंध में कई पहलुओं पर जॉंच की गई । घटनास्थल के पास हनुमान जी का एक पुराना मंदिर था जहॉं देर रात तक कई असामाजिक तत्व बैठे रहते थे। यहॉं बैठे रहने वाले कई लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाती रही परन्तु कोई सुराग नहीं मिला। अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसे बाद में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर द्वारा बढ़ाकर 15 हजार रूपये किया गया। कुछ दिनों पूर्व यह सूचना मिली कि घटनास्थल के पास रहने वाले एक भील परिवार शेखर पलासे का लड़का दिनेश एवं उसके यहॉं रहने वाला भानेज दामाद हरि भील घटना वाले दिन, बाहर दरवाजे पर शराब पी रहे थे एवं घटना दिनांक से वे लुक-छुप रहे हैं। इस सूचना पर दोनों संदिग्धों को तलाश गया तो हरि कुक्षी धार में मिला ।
         हरि भील एवं दिनेश भील ने पूछताछ करने पर घटना में सम्मिलित होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उनके तीन अन्य दोस्त सुशील मराठा, संतोष बलाई एवं अशोक मराठा सहित वे पॉंचों लोग घटना दिनांक की रात्रि में हनुमान मंदिर के पास पाईप पर बैठकर शराब पी रहे थे, तभी आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर वहॉं से निकला जिसने उन्हें शराब पीते देखकर कहा कि इतनी रात को वहॉं शराब क्यों पी रहे हो इस पर उससे विवाद होने पर आरक्षक यह कहकर चला गया कि अभी आता हॅूं , और अपनी साईकिल घर के पास खड़ी कर वापिस आया एवं पुनः विवाद बढ़ा तोपॉंचों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और पेट में चाकू घोंपकर भाग गये । पकड़े जाने के भय से वे दोनों यहॉं-वहॉं लुक-छिप गये एवं पुराना हनुमान मंदिर पर शराब पीने के लिए दोबारा एकत्रित नहीं हुए जबकि वहॉं पर लगभग हर दिन बैठकर शराब पीते थे। घटना की पुष्टि होने पर 4 आरोपियों (1) दिनेश पिता शेखर (36) निवासी मनावर जिला धार, हाल निवासी लालबाग क्वार्टर, थाना अन्नपूर्णां (2) सुशील पिता रेवाराम मराठा (38) निवासी 14/2 आलापुरा थाना रावजी बाजार हाल निवासी करबला झुग्गी बस्ती थाना जूनी इन्दौर, (3) संतोष बलाई पिता भेरूलाल बलाई (48) निवासी 164, त्रिवेणी कॉलोनी, छोटा भाट मोहल्ला, थाना जूनी इन्दौर एवं (4) हरि पिता नाथूसिंह (25) निवासी ग्राम कापसी, थाना कुक्षी जिला धार हाल निवासी 630, अहीरखेड़ी थाना राजेन्द्र नगर को गिरफ्‌तार कर लिया गया है।
         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पश्चिम झोन श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णां श्री आर0एस0 घुरैया के नेतृत्व में इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम के सदस्यों थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर चढ़ार, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक राजेश गौड़, प्रधान आरक्षक ओम नारायण शुक्ला, आरक्षक अनिल, आरक्षक कमल, आरक्षक मुन्ना यादव, आरक्षक धर्मेन्द्र एवं आरक्षक जसमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई मार्ग परिवर्तन

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- दिनांक 24.10.2012 को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व काफी हर्षोउल्लास से मनाया जावेगा। प्रमुख रूप से इंदौर शहर के पूर्वीक्षेत्र में चिमनबाग, सुगनी देवी, सुभाष नगर, तिलक नगर, संयोगितागंज स्कूल कं्र.-1, स्कूल क्रं.-2, जीपीओ, पश्चिम क्षेत्र में दशहरा मैदान, पर प्रमुख रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, कार्यक्रम स्थल पर काफी संखया में दर्शनार्थी का आवागमन होने से इन स्थानों की यातायात व्यवस्था यातायात के विशेष प्रबन्ध लगाये गये है,तथा आवश्यतानुसार इन स्थानों पर अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था भी सुनिश्चित कर सामान्य आवागमन को सुगमता प्रदान करने के साथ ही दर्शकों की सुरक्षा एवं आवागमन के सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी ।
 
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था चिमनबाग रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
 चिमनबाग रावण दहन कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था की गई हैः-
1.  डीआरपी दरगाह से चिमनबाग चौराहा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जो कि लोखण्डे पुल नगर निगम चौराहा की ओर जा जावेगा।
2 राजकुमार ब्रिज से आने वाला यातायात स्नेहलतागंज बगीचा होकर श्रम शिविर, पत्थर गोदाम होकर न्यू सियागंज जा सकेगा। 
 
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था जी.पी.ओ.रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
1.  महू पीथमपुर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का डायवर्सन तीन ईमली चौराहा मूसाखेडी चौराहा होते हुये पिपल्याहाना चौराहा, कृषि कालेज होते हुए व्हाईट चर्च चौराहे पर आ सकेंगें।
2. रेल्वे स्टेशन बस स्टेण्ड से महू पीथमपुर की ओर जाने वाली बसों का रूट भी यही रहेगा। अन्य छोटे वाहनों का डायवर्सन आवद्गयकतानुसार भाया पम्प बैंक टी नेहरू स्टेडियम एवं रेसिडेन्सी के सामने से जा सकेगे। 
 
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था छावनी चौराहा रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
1. मधुमिलन चौरहे से छावनी चौराहा की ओर जाने वाला यातायात डायवर्सन किया जावेगा। एम.वाय.एच के सामने या मधुमिलन टाकिज से अर्जुन प्याऊ से होकर छावनी की ओर जा सकेगा। लक्ष्मीनारायण दूध वाले के यहां से बी.जे.पी कार्यालय से भाया पम्प की ओरडायवर्सन किया जावेगा। छावनी चौराहा से मधुमिलन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जो कि अर्जुन प्याऊ की ओर एवं जगन्नाथ धर्मशाला से अग्रसेन चौराहा की ओर भेजा जावेगा।

अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
आम जन की सुविधा के लिये शाम 17:00 बजे से 20:00 बजे तक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार होगा।
1- महूनाका चाणक्यपुरी एवं चाणक्यपुरी से महूनाका तथा रंजीत हनुमान से उषानगर चौराहा, मधुवन कालोनी से उषानगर चौराहा, गुमास्तानगर से नरेन्द्र तिवारी मार्ग जो दशहरा मैदान के सामने निकलता है, के मार्गो पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
2- महूनाका चाणक्यपुरी एवं चाणक्यपुरी से महूनाका की ओर आने जाने वाला यातायात महूनाका से रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, वैशालीनगर होते हुए चाणक्यपुरी एवं इसी मार्ग से वापस जावेगें।
3- दशहरा मैदान पर आमंत्रित अतिथिगण अपने वाहनों को सांय. 6 बजे तक प्रवेश दिया जावेगा, इसके बाद भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित किया जावेगा ।
        उपरोक्त सभी स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों को अस्थाई रूप से परिवर्तितकर नजदीकी मार्गो से वाहनों का आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था रखी गयी है ताकि परिवर्तित यातायात सुगमतापूर्वक अपने-अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सके।और कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार का जाम अथवा असुरक्षा की भावना निर्मित न हों। मार्ग परिवर्तन व्यवस्था रावण दहन कार्यक्रम प्रारम्भ होने के एक घण्टा पूर्व से प्रारम्भ करते हुए सामान्य यातायात होने की स्थिति में अस्थाई परिवर्तन व्यवस्था पूर्वानुसार जारी हो सकेगी।

02 आदतन तथा 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 25 गिरफ्तारी व 100 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 04 स्थाई, 25 गिरफ्तारी व 100 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भौलेनाथ मंदिर बडी ग्वालटोली से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले जगनलाल, बिहारीलाल, रूपेद्गा, मुकेद्गा तथा राजू यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 04.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिल्यापटन से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले लियाकत, बरकत, मंजू तथा जावेद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 40 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-9 रोड टॉवर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये आद्गारफ नगर खजराना अंजूम उर्फ लहीर पिता मोह. सईद  (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसिया रोड मॉ शारदा टे्रवल्स के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुय ब्यावरा राजगढ़ निवासी पुरूषोत्तम पिता रमेद्गा विद्गवकर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।