इन्दौर-दिनांक
22 अक्टूबर 2018- शहर में दिनांक 24.10.18
बुधवार को ''रन फॉर वोट'' मैराथन दौड़ का
आयोजन समय प्रातः 06.30 बजे से किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान बीस
से पच्चीस हजार रनर सम्मिलित होंगे। उक्त मैराथन दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ
होकर जीपीओ चौराहा, व्हाईट
चर्च चौराहा, गीताभवन
चौराहा, पलासिया चौराहा, से वापस व्हाईट चर्च चौराहा, मेडिकल टी होते हुये नेहरू स्टेडियम
पहुचेगी। इस दौरान पार्किग, यातायात
व्यवस्था एवं डायवर्शन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-
पार्किग
व्यवस्था
·
5 किमी दौड में सम्मिलित होने वाले रनर
को लाने वाली बसे नेहरू स्टेडियम के मुखय द्वार के सामने रनर को उतार कर नार्थ
चर्च ग्राउण्ड में पार्किग कर सकेंगे। स्वयं के वाहन से आने वाले रनर नार्थ चर्च
ग्राउण्ड में पार्किग करेंगे।
·
2 किमी दौड में सम्मिलित होने वाले रनर
को लाने वाली बसे नेहरू स्टेडियम जिमखाना के सामने द्वार के सामने रनर को उतार कर
मेडिकल टी से ट्रेफिक पार्क तक पार्किग कर सकेंगे। स्वयं के वाहन से आने वाले रनर
भी चार पहिया/दो पहिया वाहनो को ट्रेफिक पार्क के आस पासपार्किग करेंगे।
·
अन्य सामान्य दो पहिया/चार पहिया वाहन
पार्किग रेसीडेंसी कोठी से कलेक्टर निवास तक सडक के एक ओर पार्क किये जा सकेंगे।
·
आयोजक व कार्यकर्ता स्टेट बैंक ऑफ
इंण्डिया के रिक्त पार्किग स्थल का उपयोग कर सकेंगे।
कार्यक्रम
में सम्मिलित होने वाले रनर के लिये मार्ग
·
प्रातः 06 बजे तक
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले रनर सभी मार्गो से आ जा सकेंगे।
·
प्रातः 06 बजे के पशचात
कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले वाहन चालक मधुमिलन चौराहा से छावनी, जीपीओ
चौराहे से नेहरू स्टेडियम की ओर पहुॅच सकेंगे। इसी प्रकार पिपल्याहाना बायपास से
आने वाले वाहन चालक कृषि महाविघालय चौराहे से डेली कॉलेज के सामन से नेहरू
स्टेडियम पहुच सकेंगे।
·
नौलखा की ओर से आने वाले वाहन चालक
आजाद नगर से नेहरू स्टेडियम आ सकेंगे।
वाहन
डायवर्शन व्यवस्था (प्रातः 05.30 बजे से)
·
जो वाहन चालक पलासिया से नौलखा की ओर
जाना चाहते है, वह गिटार तिराहा, तिलक नगर,
पत्रकार
तिराहा, बंगाली चौराहा, पिपल्याहाना, मूसाखेडी,
आजाद
नगर होकर आ जा सकेंगे।
·
प्रातः 05.30 बजे से लोक
परिवहन बसे जो पिपल्याहाना से सरवटे बस स्टैंड आती है, को तीन ईमली चौराहा,
नवलखा
चौराहा, अग्रसेन चौराहा, छावनी से क्रिश्चियन कॉलेज से सरवटे की
ओर आ जा सकेंगी।
·
आम दो पहिया/चार पहिया जो पिपल्याहाना
की ओर जाना चाहते है, मधुमिलन चौराहा, छावनी चौराहा,
अग्रसेन
चौराहे से नवलखा होकर या रीगल चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, घंटाघर
चौराहे से गिटार तिराहा, तिलक नगर, बंगाली चौराहा
होकर आ जा सकेंगे।
·
फायर बिग्रेड, एम्बुलेन्स एव
मरीजों के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जायेगी।
आमजन
किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बर 7049108479, 7049107979,
7049108483, 0731-2349103 पर सम्पर्क कर सकते है।