इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.05.15 को फरयादी संतोष पिता महेश ओटकर (31) निवासी 86 लबरिया भेरू इंदौर के पड़ोस की दुकान मच्छी बाजार पर काम करने बाला सोएब पिता हबीब अब्बासी से दोपहर में विवाद हो गया था, जिसमे आरोपी ने फरयादी को धारदार हथियार (चाकू) से मारपीट कर चोट पहचाई थी, जिस पर थाना पर अप. क्र 106/15 धारा 327,294,323,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री डॉ. नीरज कुमार चौरसिया इंदौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंढरीनाथ संजू कमले एवं उनकी टीम द्वारा उक्त आरोपी सोएब को मच्छी बाजार से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री डॉ. नीरज कुमार चौरसिया इंदौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंढरीनाथ संजू कमले एवं उनकी टीम द्वारा उक्त आरोपी सोएब को मच्छी बाजार से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।