Wednesday, January 13, 2010

बैंको की सुरक्षा सम्बन्धी वर्कशॉप









इन्दौर पुलिस द्वारा इन्दौेर शहर की सभी २२९ बैंक शाखाओं के बैंक मेनेजरों एवं सुरक्षा अधिकारियों की दिनांक १३.०१.२०१० को २.३० बजे जाल सभा गृह मे मीटिंग आयोजित की गयी, इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोैन इन्दौर श्री संजय राणा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव सहित पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्री निवास वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रान्च) अरविन्द तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, तथा सभी नगर पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, शहर व देहात के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रान्च) जितेन्द्रसिह द्वारा बैंको के सुरक्षा सम्बन्धी अत्याधुनिक उपकरणों डिमोस्टे्रशन दिया गया तथा चीफ सिक्यूरिटी आफीसर श्री निगम, स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर द्वारा बैंको मे सुरक्षा के लिए प्रावधान जो आर.बी.आई द्वारा दिये गये है, उनकी जानकारी दी गयी, वर्तमान मे प्रचलित आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर बैको के अन्दर व बाहर उपयोग कर कैसे सुरक्षित बनाया जावे, इसका डिमोस्टे्रशन दिया गया , बैंक के अन्दर व बाहर सुरक्षा के सम्बन्ध मे मनी रेसीटेंन्स हेतु सुझाव मांगे गये ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि वर्तमान मे प्रचलित सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने हेतु पुलिस अधिकारियो व बैंक अधिकारियों को बताया तथा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोैन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों व बैंक मेनेजरों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर सुरक्षा को ओर अधिक मजबूत एवं आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया तथा बैंक मेनेजरों को एक प्रोफार्मा दिया गया है जिसमे जानकारी इकत्रित की जा रही है व सुरक्षा व्यवस्था को प्रत्येक तिमाही को नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारियों द्वारा निरीक्षण किया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक इन्दोर ( पूर्व ) श्री मकरन्द देउस्कर द्वारा बैंक की सुरक्षा के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैंक की सुरक्षा का दायत्व बैंक कर्मियों व पुलिस का संयुक्त रूप से है।

कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) विनीत कपूर द्वारा किया गया एवं आभार पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी श्रीनिवास वर्मा द्वारा किया गया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रान्च) अरविन्द तिवारी को नोडल अधिकारी न्युक्त किया गया है जिनका मोबाईल नम्बर ९४२५०-६६९९६ है।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के आपराध क्रमांक १४/२०१० धारा ३०२ भा.द.वि। अज्ञात मृतक का छाया चित्र






हत्या करने के मामले मे तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १० जनवरी २०१० को १८.१५ बजे दीपक पिता ओमप्रकाश कुशवाह (१६) निवासी ग्राम मुण्डला दोस्तदार की रिपोर्ट पर ग्राम पिवडाय निवासी मलखानसिह , तूफानसिह, ज्वालासिह, करणसिह तथा लक्ष्मीबाई के विरूद्ध धारा ३०२,३०७, ४५२,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किया था। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १० जनवरी २०१० को १५.३० बजे ओमप्रकाश पिता मांगीलाल कुशवाह (४०) निवासी ग्राम मुण्डला दोस्तदार की उपरोक्त आरोपियो द्वारा फरियादी को मकान की टीन निकालने की बात पर से मारपीट की, व ओमप्रकाश को तलवार से मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस खुडैल द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए ग्राम पिवडाय निवासी आरोपी मलखानसिह पिता करणसिह ठाकुर (२२), ज्वाला उर्फ जालमसिह पिता करणसिह ठाकुर (२०) तथा लक्ष्मीबाई पति करणसिह ठाकुर (४५) को गिरफ्तार कर लिया है, तथा फरार आरोपी करणसिह व तूफानसिह की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

०१ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१६ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १२ जनवरी २०१० को गोयलनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी मुकेश पिता पूनम बोरासी (२४),तथा हेमराज पिता नानूराम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक १२ जनवरी २०१० को ग्राम मिर्जापुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही ग्राम आगरा निवासी पवन पिता सुमेरसिह (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक १२ जनवरी २०१० को ऐयरपोर्ट रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही ३७२ पंचशीलनगर इन्दौर निवासी बलराम पिता रघुनाथ खेडकर (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस खुडेल द्वारा दिनांक १२ जनवरी २०१० को ग्राम जनी खडेल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मुकेश पिता कनीराम कलोता (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए २० जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०१० को गरीबनवाज कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जावेद, समीर, अहजाम तथा शहजाद को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०१० को विजयपैलेस कालोनी रेल्वे पटरी किनारे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आरिफ, हुमायूॅ, नासिर, तथा मोहम्मद शकील को पकडा तथा इनके कब्जे से ५८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०१० को नई अनाजमण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राहुल, परमानन्द, प्रकाश तथा नितेशकुमार को पकडा तथा इनके कब्जे से २२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०१० को नयापीठा मटन मार्केट के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जाकिर, सलामत, अख्तर, तथा हकीम को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार २९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०१० को ग्राम सुगरा देपालपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ग्राम कुन्रदी के रहने वाले निहालसिह, मानसिह, नन्दा तथा छतरसिह को पकडा तथा इनके कब्जे से ३९६ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक १२ जनवरी २०१० को पलसीकर कालानी स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ६६/६ बारह भाई मोहल्ला लालबाग इन्दौर निवासी रमेश पिता राकेश शर्मा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।