Tuesday, January 14, 2014

यातायात नियमों के संदेश के साथ पंतगों की उड़ान, रंगोली भी सजी


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2014- इन्दौर 14 जनवरी, सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन (मकंर संक्रांती पर) यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता वाले संदेश लिखी 1000 रंग बिरंगी पतंगो का वितरण बच्चों में किया गया ।  सी-21 मॉल के आगंन में बनाई गई जन जागरूकता के संदेश रंगोली में भी झलके । 
राजबाडा से निकली साईकिल रैली, बच्चों से लेकर बुजूर्ग तक शामिल  
इसके पूर्व सुबह 10.30 बजे राजवाडा से यातायात नियमों का संदेश देती विशाल साईकिल रैली भी निकाली गई ।  उधर शहर के प्रमुख चौराहों पर शाम 6 से 8 बजे के बीच यातायातकर्मी के संग आई.पी.एस. एकेडमी के 40 छात्रों ने स्वेच्छा से यातायात व्यवस्था संभाली । 

पंतगो की उडान और साईकिल रैली के साथ संदेश
मंगलवार सुबह यातायात पुलिस द्वारा राजबाडा और अन्य स्थानों पर ज्ञानकृति समूह के सहयोग से बच्चों को 1000 पतंगे बांटी । वही सायास साईकिल यात्री समूह के सहयोग से राजबाडा से 10.30 बजे यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लिये साईकिल रैली प्रारंभ की गई ।  रैली का शुभारंभ सुश्रीअंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं आरक्षक रणजीत ने हरी झण्डी दिखाकर किया ।  रैली में 10 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक के बुजूर्ग व गणमान्यजन भी सम्मिलित हुये।  रैली एम.जी. रोड से होकर वापस राजबाडा पर समाप्त हुई ।
पंतग पर हस्ताक्षर  
विजय नगर क्षेत्र में एयरटेल कंपनी की मदद से 100 स्क्वेअर फीट चौडी पतंग बनाकर यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिये हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन ने किया ।  इस मौके पर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, एयरटेल कंपनी के सीईओ म.प्र. रविन्द्र सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें ।  
छात्रों ने चौराहों पर संभाली व्यवस्था 
कॉलेज की कक्षाओं में किताबें थामने वाले 40 छात्रों ने मंगलवार शाम 6 से 8 बजे के बीच प्रमुख चौराहों पर स्वेच्छा से यातायात नियंत्रण व्यवस्था संभाली ।  इनके साथ 20 ऑटो डीलरर्स एसोसियशन के सदस्यों ने भी प्रमुख मार्गो पर यातायात व्यवस्था संभालते हुये सजग नागरिक होने का परिचय दिया। 
नियमों की रंगोली भी सजी 
विजयनगर क्षेत्र में सी-21 मॉल के परिसर में रंगोली के जरिये यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया ।  यह रंगोली सुश्री कविता ने बनाई थी ।  



लोक परिवहन चालकों को प्रशिक्षण 
लोहा मण्डी में लगभग 40 भारी वाहनों के चालकों को टाटा समूह के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथही इन वाहन चालकों का नैत्र परीक्षण भी किया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री अजंना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री अरविन्द तिवारी, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री आर.एनत्र त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें । 
60 चालकों का नैत्र परीक्षण 
यातायात पूर्व थाने पर रोटरी क्लब के सहयोग से 60 लोक परिवहन चालकों के नैत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 32 को चश्में के लिये एवं 7 चालकों को मेडिकल चेकअप के लिये सुझाव दिये गये  ।  कार्यक्रम में श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन, इन्दौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर, सुश्री अजंना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें । ।  इस दौरान रोटरी क्लब सेनिखिल अग्रवाल, इन्दौर मेघदुत, अध्यक्ष श्री मनीष बंसल एवं नयन आप्टीकल, सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उपस्थित रहें।
389 वाहनों की चैकिंग, 31 वाहनों पर कार्यवाही 
आर.टी.ओ., नापतौल, प्रदुषण विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया ।  389 वाहनों को चेक किया गया ।  इनमें 2 वाहन बिना परमिट, 9 वाहनों पर नापतौल विभाग एवं प्रदुषण विभाग द्वारा अनियमितता पाये जाने से कार्यवाही की गई । 
नियमों का पालन करने वाले 1000 चालकों का सम्मान
यातायात नियमों का पालन करने वाले लगभग 1000 वाहन चालकों का सम्मान डामॉनो पिॅजा कंपनी के सहयोग से गुलाब के फूल भेंटकर यातायात पुलिस ने सम्मान किया। 
डिजीटल डिस्प्ले बोर्ड से प्रचार
यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने के उद्‌देद्गय से डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया।  साथ ही यातायात मोवाईल एवं क्रेनों व्दारा शहर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

Ohh My Traffic

इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2014- यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2014 के अन्तर्गत फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है, इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता का विषय एवं नियम एवं शर्ते निम्नानुसार है :-
विषय :- Ohh My Traffic
प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु नियम एवं शर्ते
1. प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है । 
2. प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है । 
3. प्रतियोगी अधिकतम 4 प्रविष्ठियां भेज सकता है । 
4. प्रविष्ठियां डिजीटल फार्म में कम से कम 12 बाय 8 इंच आकार की *.JPG  फार्मेट में होना चाहियें । 
5. प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठियां ई-मेल के माध्यम से ट्राफिक पुलिस के ईमेल asptrafficindore@gmail.com पर भेज सकते है। प्रतिभागी ई-मेल के साथ अपना पुरा नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर/फोन नम्बर भी अंकित करेगे । 
6. प्रविष्ठियां 20 जनवरी 2014 तक के सांय 17.00 बजे तक की मान्य होगी ।
7. फोटो प्रतिभागी की मूल कृृति एवं वास्तविक होना चाहियें । फोटो के साथ कैप्शन हिन्दी/अग्रेजी में दिये जायें, जो ज्यादा से ज्यादा एक लाईन के हो तथा फोटो की विषय वस्तुको परिभाषित करते हो । कैप्शन प्रतिभागी द्वारा मूलतः रचित होना चाहियें । 
8. प्राप्त प्रविष्ठियां का मुल्याकंन निर्णायक मण्डल द्वारा किया जायेगा तथा निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम होगा। श्रैष्ठ 4 प्रविष्ठियों को क्रमशः उचित ईनाम एवं प्रशंसनीय पत्र से पुरूस्कृत किया जायेगा । 
9. इन प्रविष्ठियों पर यातायात पुलिस का अधिकार रहेगा जिसका उपयोग जनहित हेतु किया जा सकता है। 
10. अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 2532100 पर संपर्क किया जा सकता है।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 40 गिरफ्तारी, 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी2014 को 04 स्थायी, 40 गिरफ्तारी व 196 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 25 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कान्हा, बाबू, राजेन्द्र, मनीष, राजेश, हरीश, मोहन, प्रेम तथा जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2660 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, ग्राम हतुनिया से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें ओमप्रकाश, लखन, रामलाल, संजय, दिनेश, गणेश तथा मलखान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1830 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, मालवामील इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अटल, संजीव, विजय तथा राजू को पकड़ा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 490 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2014 को नयापीठा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जुनेद, रिंकू उर्फ मोहसीन, करारे उर्फ अजहर, अनवर उर्फ सूफी तथा गोलू उर्फ अजहर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 830 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघदूत नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बलराम पिता भैयालाल तिवारी (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी। 
            पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, हाथीपाला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रावजीबाजार निवासी शुभम पिता महेश राठौर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त कियागया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।