इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2014- इन्दौर 14 जनवरी, सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन (मकंर संक्रांती पर) यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता वाले संदेश लिखी 1000 रंग बिरंगी पतंगो का वितरण बच्चों में किया गया । सी-21 मॉल के आगंन में बनाई गई जन जागरूकता के संदेश रंगोली में भी झलके ।
राजबाडा से निकली साईकिल रैली, बच्चों से लेकर बुजूर्ग तक शामिल
इसके पूर्व सुबह 10.30 बजे राजवाडा से यातायात नियमों का संदेश देती विशाल साईकिल रैली भी निकाली गई । उधर शहर के प्रमुख चौराहों पर शाम 6 से 8 बजे के बीच यातायातकर्मी के संग आई.पी.एस. एकेडमी के 40 छात्रों ने स्वेच्छा से यातायात व्यवस्था संभाली ।
पंतगो की उडान और साईकिल रैली के साथ संदेश
मंगलवार सुबह यातायात पुलिस द्वारा राजबाडा और अन्य स्थानों पर ज्ञानकृति समूह के सहयोग से बच्चों को 1000 पतंगे बांटी । वही सायास साईकिल यात्री समूह के सहयोग से राजबाडा से 10.30 बजे यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लिये साईकिल रैली प्रारंभ की गई । रैली का शुभारंभ सुश्रीअंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं आरक्षक रणजीत ने हरी झण्डी दिखाकर किया । रैली में 10 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक के बुजूर्ग व गणमान्यजन भी सम्मिलित हुये। रैली एम.जी. रोड से होकर वापस राजबाडा पर समाप्त हुई ।
पंतग पर हस्ताक्षर
विजय नगर क्षेत्र में एयरटेल कंपनी की मदद से 100 स्क्वेअर फीट चौडी पतंग बनाकर यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिये हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन ने किया । इस मौके पर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, एयरटेल कंपनी के सीईओ म.प्र. रविन्द्र सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें ।
छात्रों ने चौराहों पर संभाली व्यवस्था
कॉलेज की कक्षाओं में किताबें थामने वाले 40 छात्रों ने मंगलवार शाम 6 से 8 बजे के बीच प्रमुख चौराहों पर स्वेच्छा से यातायात नियंत्रण व्यवस्था संभाली । इनके साथ 20 ऑटो डीलरर्स एसोसियशन के सदस्यों ने भी प्रमुख मार्गो पर यातायात व्यवस्था संभालते हुये सजग नागरिक होने का परिचय दिया।
नियमों की रंगोली भी सजी
विजयनगर क्षेत्र में सी-21 मॉल के परिसर में रंगोली के जरिये यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया । यह रंगोली सुश्री कविता ने बनाई थी ।
लोक परिवहन चालकों को प्रशिक्षण
लोहा मण्डी में लगभग 40 भारी वाहनों के चालकों को टाटा समूह के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथही इन वाहन चालकों का नैत्र परीक्षण भी किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री अजंना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री अरविन्द तिवारी, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री आर.एनत्र त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
60 चालकों का नैत्र परीक्षण
यातायात पूर्व थाने पर रोटरी क्लब के सहयोग से 60 लोक परिवहन चालकों के नैत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 32 को चश्में के लिये एवं 7 चालकों को मेडिकल चेकअप के लिये सुझाव दिये गये । कार्यक्रम में श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन, इन्दौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर, सुश्री अजंना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें । । इस दौरान रोटरी क्लब सेनिखिल अग्रवाल, इन्दौर मेघदुत, अध्यक्ष श्री मनीष बंसल एवं नयन आप्टीकल, सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उपस्थित रहें।
389 वाहनों की चैकिंग, 31 वाहनों पर कार्यवाही
आर.टी.ओ., नापतौल, प्रदुषण विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया । 389 वाहनों को चेक किया गया । इनमें 2 वाहन बिना परमिट, 9 वाहनों पर नापतौल विभाग एवं प्रदुषण विभाग द्वारा अनियमितता पाये जाने से कार्यवाही की गई ।
नियमों का पालन करने वाले 1000 चालकों का सम्मान
यातायात नियमों का पालन करने वाले लगभग 1000 वाहन चालकों का सम्मान डामॉनो पिॅजा कंपनी के सहयोग से गुलाब के फूल भेंटकर यातायात पुलिस ने सम्मान किया।
डिजीटल डिस्प्ले बोर्ड से प्रचार
यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने के उद्देद्गय से डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही यातायात मोवाईल एवं क्रेनों व्दारा शहर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।