इन्दौर - दिनांक १५ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि इन्दौर शहर में थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में कल दिनांक १४.०१.११ को शेयर माईक्रोफिन लिमिटेड कंपनी हैदराबाद के इन्दौर स्थित सूर्यदेव नगर ऑफिस से महेष पिता कुंजीलाल जायसवाल (२३) निवासी ग्राम भैसायगडा तह. कालापीपल जिला शाजापुर तथा मदन पिता तुलसीराम चौरिया (२६) निवासी छिंदवाडा मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एनसी/९९३४ से कंपनी के कलेक्षन का केष ०३ लाख ५ हजार ६२५ रूपये बैग में लेकर एक्सिस बैंक अन्नपूर्णा रोड में जमा करने जा रहे थे तो अज्ञात बदमाषो द्वारा पीछा कर मोटरसायकल ओव्हरटेक कर मिर्ची फेंककर रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गये थे। मजरूह महेष जायसवाल की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा में अपराध क्रं. ४२/११ धारा ३९२,३४ भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अपराध की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.श्रीनिवास राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह, इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीप भण्डारी एवं थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी.एस.चढार थाने के बल के साथ पहुॅचे तथा क्षेत्र की नाकाबंदी कर लूट के अपराधियो का पता लगाने का लगातार प्रयास किया गया।
विवेचना के दौरान विषेष टीम गठित कर प्रकरण के अपराधियो को पकडने के लिये थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी.एस.चढार तथा थाना प्रभारी सदर बाजार संजीव मूले द्वारा फरियादी से विस्तृत एवं सूक्ष्मता से पूछताछ की गई तथा विभिन्न तथ्यो पर अध्ययन किया गया। प्रकरण में आये विभिन्न तथ्यो एवं जानकारी के आधार पर प्रकरण में लगातार प्रयास कर आरोपियो को २४ घंटे में गिरफ्तार कर प्रकरण में लूटे गये ०३ लाख रूपये तथा बैग को बरामद करने में पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की है। इस अपराध में आरोपी १ विनोद पिता रामचंद्र वर्मा (२३) निवासी बगरावद थाना अवंतिका बडोदिया जिला शाजापुर, २. राहुल पिता गेंदालाल (२४) निवासी सदर को गिरफ्तार कर, इनसे उक्त लूटे गये मश्रुका सहित अपराध को घटित करने में आरोपियो द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसायकल सीबीझेड बिना नंबर की बरामद कर आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। लूट का पर्दाफाष करने पर पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।