इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, April 23, 2010
०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार एलआयजी चौराहे के पास अग्रेजी शराब की दुकान का आहता इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कांिलंदी कुन्ज पार्क एमआयजी इन्दौर के रहने वाले शैलेन्द्र पिता कोशलकिशोर शिवहरे (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार मालवामील चौराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले मुराई मोहल्ला इन्दौर के रहने वाले अंकित पिता राजेश मोर्य (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया हैे। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम सुरलाखेड़ी क्षिप्रा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेश पिता बाबूलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ व सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पॉच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यादवनन्द नगर इन्दौर से तासपत्तो से हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनील ,राजकुमार ,मनीष तथा सुनील को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार २०० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस बांणगगा द्वारा इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस बांणगगा द्वारा ही कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बांणगगा मेनरोड कड़वाराम के मकान के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यादवनगर इन्दौर निवासी कीरेस पिता रामचन्द्र खत्री (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार २०१ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल व्रिज के नीचे + छोटीग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मदीनानगर इन्दौर निवासी शब्बीर अहमद पिता बशीर अहमद (२९) , ग्राम क्षिप्रा निवासी मुकीम अहमद पिता परबिस अहमद (३५) तथा ग्राम हुशैनावाद विनोदा निवासी रहीसुद्धीन पिता रफीक अहमद (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६ हजार रूपये कीमत की १८० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहे के पास सांवेर रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी सूरज पिता विष्णुप्रसाद तिवारी (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बांणगगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावनानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले यही भावना नगर इन्दौर निवासी सुनील पिता धन्नालाल (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
धोखाधड़ी के मामले मे प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २२ अपै्रल २०१० को १९.४० बजे मनोज पिता अमरीश (२८) निवासी सांवरिया नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर ग्राम बड़ोदिया निवासी मलखानसिह पिता विक्रमसिह राजपूत के विरूद्ध धारा ४२०.४०६ तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि आरोपी मलखानसिह द्वारा फरियादी मनोज से जमीन बेचने का सोदा किया था जिसके बदले मे आरापी ने रूपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नही की और न ही रूपये वापस कर अमानत मे खयानत कर धोखाधड़ी की। पुलिस देपालपुर द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
धोखाधड़ी
अनेतिक देह व्यापार मे लिप्त तीन गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०-महिला थाना प्रभारी शशी केथवास को आज दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ४१७ रामकृषणबाग कालोनी इन्दौर मे अनेतिक देह व्यापार कराया जा रहा है इस सूचना पर खजराना थाने के सहा.उप निरीक्षक रोन्द्रसिह चौहान , महिला ािाने के प्रधान आरक्षक शालिगराम , जगदीश मालवीय आरक्षक चन्द्रशेखर व महिला आरक्षक सपना तथा नीलम द्वारा दबिस दी जाकर ४१७ रामकृषणबाग कालोनी इन्दौर निवासी अरूणा पति छोटेलाल बोरासी (३०) जो कि लड़कों व लड़कियों को किराये पर कमरे उपलब्द कराती थी इसके कमरे से ग्राम सतवास जिला देवास निवासी सत्तू उर्फ सत्यनारायण पिता बाबूलाल जाट (२८) तथा राधा पुत्री हरीनारायण वर्मा (२२) निवासी मधुवन कालोनी जिला देवास को पकड़ा। महिला पुलिस थाने पर इनके विरूद्ध धारा ३/४, ३/५, ३/७ अनेतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
देह व्यापार
Subscribe to:
Posts (Atom)