Thursday, July 9, 2020

कार से अवैध शराब का परिवहन करते हुए, दो बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में।




आरोपियों के कब्जे से 33,000- रूपये कीमत की 10 पेटी अवैध शराब सहित इण्डिका कार भी जप्त

इंदौर- दिनांक 09 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व सघन चैकिंग करने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी ( आईपीएस ) एवं एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कार से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            पुलिस थाना किशनगंज को दिनांक 8.07.20 को सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग पीथमपुर- राऊ रोड से इण्डिका कार से अवैध शराब का परिवहन कर रहे है। उक्त सूचना पर से सोनवाय टोल प्लाजा के पास नीमखेडा पर चैकिंग करते इण्डिका कार  क्रमांक एमपी-09/सीडी-6077 को रोकने का प्रयास किया जो वहा से भागने का प्रयास करने लगा जिसे पीछा व घेरा बंदी कर रोका गया। कार में बैठे दो व्यक्ति अनूप पिता मदन मोहन उम्र 42 निवासी विजय नगर व प्रमोद पिता चन्द्रमा दुबे उम्र 33 निवासी निरंजनपुर लसुडिया को पकडा व कार को चेक करते कार में 07 पेटी देशी शराब व 03 पेटी मशाला शराब कुल 10 पेटी देशी शराब भरी हुई पाई। पुलिस द्वारा बाद आरोपियो से उक्त शराब जप्त की जा कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।   इस कार्यवाही में एक इण्डिका कार  क्रमांक एमपी-09/सीडी-6077 कुल 10 पेटी देशी शराब   कीमती 33,000ध्- रूपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । 
                        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरी. शशिकांत चैरसिया के निर्देशन में प्र.आर. 513 मोहन , प्र.आर. 2332 मुन्नालाल ,आर. 594 मुंशीलाल , आर. 1888 रामेश्वर की मुख्या भूमिका रही।



शातिर वाहन चोर पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में। आरोपी से चोरी की तीन मोटर साईकिल कीमती 1,80,000/-रूपये की जप्त





इंदौर- दिनांक 09 जुलाई 2020- इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा भी वाहन चोरी की घटनाओं पर समस्त थाना प्रभारियों को गम्भीरता से कार्यवाही करने व मुखबिर तंत्र सक्रीय करने व इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु कार्ययोजना बना कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
     उक्त निर्देशों के तारतम्य में आसूचना संकलन के दौरान पुलिस थाना ऐरोड्रम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का मनुश्री नगर कालोनी के सामनें खडा है और एक मोटरसाईकिल को बिना कागजात के मात्र 15-20 हजार रूपये में बेचने को तैयार है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मनु श्री कालोनी पहुंचकर एक लडके को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा । नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पिता विक्रम यादव उम्र 18 वर्ष निवासी नया बसेरा गांधी नगर इंदौर का बताया । विनोद से वाहन के संबंध में पूछताछ करते दिनांक 05.07.2020 को लोकनायक नगर से चोरी करना बताया । आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल MP09 VG 6630 जप्त कर आरोपी को थाने लाकर अन्य चोरी के वाहनो के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा दो अन्य मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया । जिन्हे आरोपी की निशादेही से नैनोद मल्टी के सामनें खाली प्लाट झाडियों से हीरो एच एफ मोटरसाईकिल नंबर MP 09 MY 6770 तथा एक अन्य मोटरसाईकिल हीरो एच एफ नंबर MP09 QF 9398  पंचशील नगर के पास से बरामद की गई । तीनों वाहन चोरी के अपराध थाना एरोड्रम इंदौर पर दर्ज होना पाये गये । इस प्रकार उक्त बदमाश से चोरी की 03 मोटर साईकल कीमती 1,80,000/- रूपये की बरामद की गई है ।
    अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री तथा नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में चोरी का मश्रुका 03 मोटर साईकल बरामद करने व आरोपी की गिरफतारी में थाना प्रभारी एरोड्रम निरीक्षक श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. रविराज सिंह बैस, आर. सर्वेश सिंह , आर. प्रकाश, आर. विपीन की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।






चोरो की टोली के पाँच सदस्य क्राईम ब्राँच की गिरफ्त मे, थाना एरोड्रम क्षेत्र मे बाईक पर घूमते धराये।



·                   क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना एरोड्रम की संयुक्त कार्यवाही में 05 आरोपियों से   कुल दस घटनाओ का हुआ खुलासा, पाँच अपराध दर्ज ।

·                   थाना एरोड्रम , थाना जी.आर.पी. की चेन स्नेचिंग की घटना, थाना परदेशीपुरा की मो. चोरी की घटना एंव थाना बिरला ग्राम उज्जैन की वाहन चोरी की  घटना को दिया था अंजाम, इन घटनाओं के अलवा मोबाइल छिनने की  वारदातों में भी शामिल हैं आरोपी।

·                 आरोपीगणो के कब्जे से दो सोने की चेन, लूट मे प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल, चोरी की गई मोटर सायकल डिलक्स व एक चोरी का मोबाईल सहित कुल  2 लाख रुपये का मश्रुका जप्त।


इंदौर- दिनांक 09 जुलाई 2020-  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा इन्दौर शहर में चोरी एवं नकबजनि, लूट व चेन स्नेचिंग की घटनओ पर अंकुश लगाने एंव inmen संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेश दण्डोतिया को उपरोक्त संबंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। इन्दौर शहर से वाहन चोरी पर अंकुश पाने तथा पूर्व मे घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपीयों तथा गिरोह की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे क्राइम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे जो थाना एरोड्रम के स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से प्रभावी कार्वयाही की गई ।


 इसी क्रम मे दिनांक 08/07/2020 को  क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना एरोड्रम मे कुछ व्यक्ति बिना नंबर की बाईकों से टी.सी.एस कम्पनी के पिछे बाउण्डी वाल के पास हत्यार लेकर बैठे है  इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम को सुचित करते हुये थाना एरोड्रम पुलिस  के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर क्राईम ब्रांच की कई टीमों व्दारा कुल 5 व्यक्तियो को पकड उनका नाम पता पुछने पर (1) रितेश उर्फ छोटु पिता अशोक कौशल नि. 1118 भगीरथपुरा पुल के पास इंदौर (2) रवि पिता अशोक कौशल नि. 1118 भगीरथपुरा पुल के पास इंदौर (3)आकाश पिता राजु चौहान नि. पत्थर नाला महु इंदौर  (4) रवि पिता बंटु माथडर नि.साई मंदिर के पीछे जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर  (5) महेश पिता जगदीश मेढा नि.विध्यांजली स्कुल के पास जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर का होना बताया। आरोपियों के पास से एक लोहे की हथौडी, लोहे का एंगल, लोहे का बडा पाना,लोहे की चपटी छेनी एंव लोहे की दराता जप्त किया जो की चोरी करने के इरादे से लेकर आये थे। आरोपियो के पास से दो मो.सा. (01) पल्सर क्रं. MP47ML4176 (2) डिल्कस MP13ER3745 एंव एक OPPO कम्पनी का मोबाईल भी जप्त किये गये। उक्त घटनाक्रम के संबंध मे थाना एरोड्रम मे अपराध क्रं. 347/2020 धारा 401 भादवि का पंजिबध्द किया गया।


प्रकरण मे जप्तशुदा मोटर सायकल डिलक्स MP13ER3745 आरोपी रितेश उर्फ छोटु व रवि से जप्त की गई है और उक्त वाहन थाना बिरला ग्राम जिला उज्जैन के अपराध क्रं. 39/20 धारा 379 भादवि मे चोरी गया था। इसी प्रकार oppo मोबाईल भी थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रं. 399/20 धारा 379 भादवि मे चोरी किया गया था।  आरोपीगण से जप्त दो सोने की चेन भी थाना जी.आर.पी. इंदौर के अपराध क्रं. 16/20 धारा 379 भादवि  व थाना एरोड्रम के अपराध क्रंमांक 167/20 धारा 379 भादवि मे जप्त कि गई है। आरोपीगण से अन्य मामलो के बारे मे भी पुछताछ की जा रही है।
आरोपीगण से पुछताछ पर निम्न घटनाओ का खुलाश किया गया-


(01) थाना एरोड्रम- दिनांक 19/03/2020 को फरियादी श्रीमति विनोद बाई अजमेरा नि. शिक्षक नगर एरोड्रम के द्वारा अज्ञात मो.सा. पर सवार दो व्यक्तियो के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जब वह व्यंकटेश नगर गार्डन के पास दोपहर 01 बजे के आस-पास घुम रही थी तब सामने से एक मो.सा. पर दो व्यक्ति आये ओर गले से सोने की चेन खिच कर ले गये थे जिसका वजन 10.600 ग्राम था। उक्त घटना आरोपी आकाश पिता राजु व रितेश उर्फ छोटु के द्वारा कि गई थी।

 (02) थाना जी.आर.पी दिनांक 08/03/2020 को फरियादी दीपा चौरासिया के द्वारा रिपोर्ट की गई थी वह अपने परिवार के साथ मक्सी इंदौर फास्ट पैसेंजर ट्रेन से मक्सी से इंदौर आ रही थी। यात्रा के दौरान लक्ष
















इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 09 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

26 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन एंव 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को 07 गैर जमानती व वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओटला पर मैजिक स्टेण्ड के पास राजबाडा और खाली मैदान खान कंपाउण्ड के पास कनाडिया इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 295 राम मंदिर के पास बडी ग्वालछोटी निवासी कमल धीमान और 482 अलोक नगर इंदौर निवासी प्रकाश राजपूत तथा 31 श्रीराम नगर निवासी अर्जुन परमार और जितेन्द्र मण्डलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3170 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
               
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को  20.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैन रोड सुखलिया खातीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 84 मैन रोड सुखलिया निवासी शंेखर पिता तेजराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं 02 भील कालोनी मुसाखेडी और शंाती नगर स्कूल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 566/01 भील कालोनी निवासी प्रदुम और रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।     
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर नाला ओर 307/16 समाजवादी इंदिरा नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बारा भाई इंदौर निवासी गोपाल पिता संुदर लाल पटेल और समाजवादी इंदिरा निवासी हरसिल पिता योगेश शर्मा और सुनील पिता हीरालाल केार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 लीटर जहरीली अवैध शराब व 500 गा्रम भांग जप्त की गई।           
                पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनवाय टोल प्लाजा के पास नीमखेडा के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 114 विजय नगर निवासी अनूप ओर नई बस्ती निरंजनपूर निवासी प्रमोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 33000 रुपयें कीमत की 07 पेटी व एक कार क्ऱ एम .पी 09 सी.डी 6077 और अवैध शराब जप्त की गई।  
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना और जमजम चैराहा खजराना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 30 राजीव नगर बडला खजराना  निवासी सलमान और लजीज होटल के  पास तजीम नगर निवासी शाहरुख शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरा व चाकु जप्त किये गये।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के पाटीदार पेट्रोल पंप के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, फिरोज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर सुलभ शौचालय के पास एयरपोर्ट रोड इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 295 आराधना नगर इंदौर निवासी विनेश उर्फ वीनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना द्वारकापूरी द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हवा हमल ढाबा के पास बंगला रोड सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 157 सेक्टर ई प्रजापत नगर इंदौर निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।








अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका भैरु मंदिर के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 29 गोंविद कालोनी इंदौर निवासी कमल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।


                  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।