Saturday, March 30, 2019

कार में अवैधानिक रूप से ले जायी जा रही नगदी को क्षिप्रा पुलिस ने किया जप्त



इंदौर- 30 मार्च 3019- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा अवैधानिक रूप से ले जायी जा रही नगदी आदि हेतु, प्रभावी चैकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री सूरज वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा एवं श्री मान सिंह परमार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सांवेर के मार्गदर्शन में क्षिप्रा पुलिस द्वारा आज प्रातः बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में बड़ी मात्रा में ले जाये जा रही नगदी को कार क्र mp 09 C 1 1303 के मालिक सुरेश चंद बारोट निवासी मक्सी रोड देवास से 217000 रू. जप्त किए गए एसएसटी द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

       इसी प्रकार मोटर साइकिल नंबर mp11 एमएस 8 218 को चेक करते दिलीप पिता लक्ष्मण भील निवासी खेड़ा थाना राजोद जिला धार को पकड़ा गया उसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा तलाशी में मिला जिस पर अपराध क्रमांक 117/ 19 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा कर मोटरसाइकिल जप्त की गई है।



· परदेशीपुरा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ बकरी और उसकी महिला मित्र नशीले पदार्थ की पुडिया बेचते रंगे हाथ थाना तुकोगंज क्षेत्र स्थित नेहरु पार्क से गिरफ्तार, इसके 3 अन्य साथियों भी गांजा बेचते पकडाये




·       थाना तुकोगंज एवं परदेशीपुरा टीम द्धारा 16 व्यक्तियों को नशा करते पकडा
·       आरोपी आकाश उर्फ बकरी उसकी महिला मित्र द्वारा मोबाइल काँल पर घर पहुंच सेवा पर दी जाती थी नशे की पुडिया
·       मोबाइल कान्टेक्ट लिस्ट मे कई व्यक्तियों के कोड नाम सेव है, नशा पुडिया लेने वाले के नाम ।
·       पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध 110, 122 द.प्र.सं. की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जा रही है
·     मोबाइल नंबर के आधार पर नशा की पुडिया मंगाने वालो की तलाश जारी
·     नाबालिगों को नशे के व्यापार मे लिप्त करने मे आरोपी के विरुद्ध J.J.एक्ट की धारा 78 के तहत भी कार्यवाही की गयी
·       थाना परदेशीपुरा द्वारा नाबालिग 12 बच्चो की नशे की आदत दूर करने के लिये परिजनों ने शपथ पत्र दिया
·       थाना तुकोगंज द्धारा बेकरी गली, काजी की चाल, रुस्तम का बगीचा, के 20 नवयुवको को चिन्हित कर समाजसेवियो की सहायता से नशे की लत से दूर करने के लिये नियमित मानीटरिंग


इंदौर - 30  मार्च 2019 -विगत कई दिनों से इन्दौर शहर मे हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा युवाओं को नशे के अभिशाप से बचाने के लिये नशा व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर ( पूर्व ) श्री युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था , जिनके पालन मे उनके द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक, जोन-1 जिला इन्दौर ( पूर्व ) श्री अनिल पाटीदार, अति.पुलिस अधीक्षक, जोन-3 जिला इन्दौर ( पूर्व ) श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, श्री बी पी एस परिहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन मे थाना तुकोगंज एवं थाना परदेशीपुरा की पुलिस टीमे गठित की गई थी ।
           
इसी तारत्म मे थाना प्रभारी तुकोगंज की टीम द्धारा  दिनांक 27-03-2019 को नेहरु पार्क के पास से परदेशीपुरा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश आकाश  उर्फ बकरी पिता सुनील निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा  को उसकी महिला मित्र संगीता वर्मा के साथ हिरासत मे लिया और उसके कब्जे से नशीले पदार्थ की पुडिया व 1 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया गया  तथा मोटर सायकल वाहन भी जप्त किया गया । आरोपीगणो से पूछताछ पर जानकारी मिली कि बदमाश आकाश बकरी उस पर शक ना हो, इसलिये अपनी महिला मित्र को साथ रखकर उससे बदमाशो से नशीले पदार्थ बाहर से लाकर पुडिया बनाकर ग्राहकों को मोबाइल फोन पर आर्डर लेकर नशीले पदार्थ की पुडिया सप्लाय करता है ।

आरोपी से प्राप्त जनकारी एवं मुखवीरों की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्धारा गठित टीम द्धारा आकाश बकरी के तीन साथियों कृष्णा उर्फ छेदी, गौरव उर्फ निखिल एवं हेमंत उर्फ गुन्टू को अवैध रुप से गांजा विक्रय करते पाये जाने पर धारा 8/20 NDPS एक्ट  के तहत  पृथक-पृथक  कार्यवाही कर उनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया गया ।

आकाश उर्फ बकरी एवं उसकी महिला मित्र संगीता के द्धारा बेचे गये गांजा से नशा करते पाये जाने पर थाना तुकोगंज एवं थाना परदेशीपुरा  मे कुल 16 व्यक्तियों पर भी 8/27 NDPS एक्ट की कार्यवाही की गयी  । इस प्रकार की कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम इस प्रकार है-

मादक पदार्थ बेचने वाले अभियुक्त का नाम व पता
1.   आकाश उर्फ बकरी पिता सुनील उम्र 31 वर्ष निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
2.   संगीता पति ओमप्रकाश निवासी गीता चौक थाना एमआईजी इन्दौर
3.   कृष्णा उर्फ छेदी पिता मुरलीमाल बन्दे उम्र 19 वर्ष पता 595 जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
4.   गौरव उर्फ निखिल गोमे पिता रविन्द्र गोमे उम्र 19 वर्ष पता जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
5.   हेमंत उर्फ गुन्टू पिता मदनलाल पवार निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर

मादक पदार्थ पीने वाले अभियुक्त का नाम व पता
1.   नीरज पिता शंभुनाथ कुर्मी उम्र 30 साल निवासी 245 पाटनीपुरा एमआईजी इंदौर
2.   आकाश उर्फ कालिया पिता प्रेमदास उम्र 27 साल निवासी बेकरी गली पाटनीपुरा इन्दौर
3.   मनीष पिता सुरेश कुशवाह उम्र 35 साल निवासी पाटनीपुरा इन्दौर
4.   अजय उर्फ अज्जू डायना पिता राजेश चौकसे उम्र 23 वर्ष पता 155 जनता क्वार्टर इन्दौर
5.   सईद पिता अब्दुल गनी उम्र 38 वर्ष पता 323 गीता चौक पाटनीपुरा इन्दौर
6.   समीर पिता अयुब शेख उम्र 25 वर्ष पता 12 काजी की चाल इन्दौर
7.   कुनाल पिता रमेश बेंडवाल उम्र 25 वर्ष पता पंचम की फेल इन्दौर
8.   कपिल पिता सुरेश लोधवाल उम्र 21 वर्ष पता 846 पंचम की फेल इन्दौर
9.   महेश पिता नवरंगीलाल श्रीवास्तव निवासी पाटनीपुरा इन्दौर
10.              विशाल पिता यशवंत दबैया निवासी जीवन की फेल इन्दौर
11.              गोपाल पिता अशोक निवासी जीवन की फेल इन्दौर
12.              दीपक पिता विजय निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
13.              दीपक पिता शिवराम राजपूत निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
14.              देवेन्द्र पिता अशोक समन निवासी बिजासन नगर इन्दौर
15.              अभिलव उर्फ पप्पू पिता लल्लू निवासी आदर्श विजासन नगर इन्दौर
16.              पवन पिता चौखेलाल जरिया निवासी आदर्श बिजासन नगर इन्दौर

आरोपीगणो के विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों मे कई गंभीर अपराध दर्ज होने से धारा 110 तथा 122 द.प्र.सं. कीभी कार्यवाही की जा रही है तथा थाना परदेशीपुरा द्धारा 12 नाबालिग बच्चो की नशे की आदत को दूर करने लिये परिजनो से शपथ पत्र लिया एवं थाना तुकोगंज द्धारा बेकरी गली, काजी की चाल, रुस्तम का बगीचा, गोमा की फेल , पंचम की फेल, मालवा मील  के 20 नवयुवको को चिन्हित कर नशे की लत से दूर करने के लिये समाजसेवी एवं एनजीओ संस्था की सहायता से नियमति मानीटरिंग की व्यवस्था की गयी ।








रात्रि मे हार्डवेस्टर मशीन के पार्टस चोरी करने वाला बदमाश पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार, · आरोपी के कब्जें से 45,000/- रुपये का माल बरामद,


·        
इंदौर- 29 मार्च 2019-  दिनांक 21.03.2019 की थाना गांधी नगर क्षेत्र स्थित पालाखेड़ी गांव के निवासी फरियादी हिम्मत पिता गोकुल पुरी के व्दारा थाने पर सूचना दिया कि मेरी हार्डवेस्टर मशीन मेरे खेत मे खड़ी थी जिसमे से कोई बदमाश रात्रि मे एक सैल्फ मशीन व एक डिस्ट्रीब्यूटर मशीन को आरी से काँटकर चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 81/2019 धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
      प्रकरण के आरोपियो को शीघ्र पकड़ने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा थाना प्रभारी गांधी नगर नीता देअरवाल को दिये गये थे, प्रक़रण के आरोपी को पकड़ने के लिये थाना प्रभारी गांधी नगर के व्दारा अपने मार्ग दर्शन मे कार्य करने हेतु प्र.आर. 1023 संजय व आर. 1544 सुनिल को पालाखेड़ी गाँव के आसपास आवारा घुमने वाले संदिग्धो की तलाश हेतु लगाया , आज इसी टीम व्दारा मुखबिर सूचना पर पंजाब राज्य का रहने वाला विरेन्द्र पिता दरियाब सिखख निवासी ग्राम संदेरी, थाना दड़वा, जिला संगसेरा, राज्य पंजाब को मुखबिर सूचना पर पकड़ा जिससे पुछताछ करने पर पहले तो पुलिस को इधर - उधर की बातो मे उलझाने लगा जिससे सखती से पुछताछ करने पर हार्डवेस्टर मशीन मे चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी से चोरी किये गये मश्रुके के संबध मे पुछते पालिया रेल्वे स्टेशन के पास खाली पड़े यार्ड मे छुपाकर रखा होना बताया बाद आरोपी विरेन्द्र के मेमोरण्डम 27 सा. विधान का तैयार कर पालिया रेल्वे स्टेशन के पास से सदर अपराध का मश्रुका एक सैल्फ मशीन व एक डिस्ट्रीब्यूटर मशीन व एक आरी का पत्ता किमती 45000 रुपये की मौके से जप्त की गई । पकडे गये आरोपी विरेन्द्र से अन्य चोरी संबधी अपराधो मे पुछताछ की जा रही है ।
इस उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी नीता देअरवाल, प्र.आर. 1023 संजय, आर. 1544 सुनिल की सराहनीय भुमिका रही ।



14 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी पुलिस थाना मंहु द्वारा गिरफ्तार। · दो अन्य महिला स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार।


·    
इंदौर- 30 मार्च 2019- वरिष्ठ अधिकारीयों, द्वारा वर्षो से लंबित स्थाई वारंटीओं की तामिली के लिए अभियान चलाकर अधिक से अधिक तामिली करने हेतु सखत निर्देश दिये इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री सूरज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंहु श्री धर्मराज मीणा, नगर एसडीओपी मंहु श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस थाना मंहु द्वारा 14 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी राजेश उर्फ राजा उर्फ चदंर पिता सखाराम को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम द्वारा थाना मंहु मे पंजीबद्ध अपराध क्र 461/1995 धारा 461 भादवि के स्थाई वारंटी राजेश उर्फ राजा उर्फ चदंर पिता सखराम बलाई निवासी लालजी की बस्ती मंहू हाल टोकसर थाना सनावद जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया था। जो पुर्व मे जमानत पर रिहा होकर दिनांक 05.07.2004 से फरार था एवं वारंटी पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। जिसे आयशर चौराहा पीथमपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। वारंटी 14 वर्षो से अधिक की अवधी से फरार था।
इसी कडी में पुलिस टीम द्वारा महिला स्थाई वारंटी सावित्रीबाई और झीनाबाई निवासी ग्राम डावरखेडी थाना बडवाह को खरगोन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
उक्त सराहनीय कार्य मे उनि मिकीता चौहान, सउनि मालसिंह बोदड, आर 359 नरेंद्र, मआर 1025 धन्ना डामोर की महत्वपुर्ण भूमिका रही।   





· पुलिस थाना खजराना द्वारा सनसनीखेज हत्याकांड का चंद घण्टों में पर्दाफाश कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।


·        प्रेमी के साथ लाश को बोरे मे बंद कर, एक्टिवा से ले जाकर फेका था सडक किनारें,
·        पत्नि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, आरोपी रिश्ते में लगता है मृतक का चचेरा भाई।
·        हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए पति को नशे की गोलियाँ देकर, प्रेमी को रात में सोने से पहले घर बुलाकर छुपायाथी।
·        गुमराह करने के लिए पास मे डाल दिया था महिला का फोटो।
·        पत्नि के नाम शुजालपुर में खरीदी 06 बीघा 27 लाख की जमीन।
·        पहले नरवल में रहता था आरोपी, बाद में रहने लगा अपनी प्रेमिका के घर के पास।

इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2019-पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 29.03.19 को प्रातः थाने पर सूचना प्राप्त हुई की बद्री पटेल के प्लाट के सामने झलारिया रोड खजराना इंदौर पर एक टाट के बोरे में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश बोरे में पडी हुई है। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा तत्काल उक्त स्थान एफ.एस.एल टीम व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। लाश के निरीक्षण से मृतक के सिर व गर्दन में चोट के निशान थे तथा उसकी जेब में लगभग 10 हजार रूपये व एकमहिला का फोटो रखा हुआ था। पृथम द्‌ष्टया मृतक की हत्या होना प्रतीत हुआ। मृतक के संबंध में आसपास के व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त हुई की तो ज्ञात हुआ की मृतक का नाम बबलू पिता हफीज उर्फ मुन्ना उम्र 34 साल नि.न्यू खिजराबाद कालोनी खजराना है तथा जो स्क्रेप का व्यवसाय करता है। मृतक के संबंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु एम.वाय.एच भेजा गया तथा थाना पर मर्ग दर्ज कर जाँचमें लिया गया। डाक्टरी शार्ट पी.एम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु रात्री में सिर व गर्दन पर चोट होने से लेख की गई। जिस पर से थाना पर असल अपराध धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त घटना का पर्दाफाश कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों कीे गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री मो.युसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-2) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस के तोमर के द्वारा पुलिस टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिये गये।
दौराने विवेचना टीम द्वारा मृतक बबलू की पत्नी फिरोजा से पूछताछ की गई जिसने बताया की दिनांक 28.03.19 को रात्री करीब 12:00 बजे कमल राठी (स्क्रेप व्यवसायी) का फोन आया था की उसकी गाडी पकडा गई है, तो बबलू जेब में 50-60 हजार रूपये रखकर घर से निकल गया। तथ्यों की जाँच के दौरान कमल राठी से भी चर्चा की गई जिसने उक्त बात अस्वीकार कि गई, बात की पुष्टि पूछताछ के माध्यम से की गई। जिससे पुलिस को प्रकरण में नई दिशा प्राप्तहुई तथा पुलिस की शंका की सुई मृतक की पत्नी फिरोजा ओर मुड गई।
               
                साथ ही पुलिस को विश्वस्थ सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की मृतक का चचेरा भाई इम्तियाज उर्फ मुन्ना उम्र 29 साल ऩि.बाबा मनसब नगर खजराना इंदौर घटना दिनांक को रात्री में मृतक के घर के आसपास दिखाई दिया था तथा मृतक के मिट्टी के कार्यक्रम मे शामिल ना होते हुये सीधे कब्रस्तान मे शामील हुआ था। इम्तियाज उर्फ मुन्ना मृतक का चचेरा भाई है। सूचना के आधार पर इम्तियाज उर्फ मुन्ना को हिरासत में लिया गया। इम्तियाज उर्फ मुन्ना से पूछताछ की गई जो पहले तो आनाकानी करता रहा तथा पुलिस को गुमराह करता था। किंतु पुलिस के सखती के आगे इम्तियाज उर्फ मुन्ना टूट गया तथा जिसने पूछताछ पर बताया की उसका मृतक बबलू की पत्नी से फिरोजा से विगत दो वषोर्ं से संबंध है तथा वे दोनों आपस में साथ रहना चाहते थे। बबलू उनके मध्य का रोडा था जिसे वे दोनों काफी दिनों से अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। इम्तियाज उर्फ मुन्ना से पूछताछ के आधार पर मृतक मुन्ना की पत्नी फिरोजा को हिरासत में लिया गया।
फिरोजा द्वारा पूछताछ पर बताया की उसके पति बबलू के अन्य औरतों सेसंबंध थे जिस कारण उन लोगों के मध्य आपस में झगडे होते थे, तलाक मांगने पर तलाक भी नही देता था बच्चों के खातिर बनी रही। बबलू ने उसके नाम पर 06 बीघा जमीन शुजालपुर में रजिस्ट्री कुछ दिनों पूर्व कराई है। वह व इम्तियाज उसे अपने रास्ते से हटाना चाहते थे तथा साथ में रहना चाहते थे। जिसकी योजना वे लोग कई दिनों से बना रहे थे। योजना के मुताबिक वह उसके पति मृतक बबलू को पिछले सात-आठ दिनों से रात मे चाय या खाने में मिलाकर नींद की गोली दे देती थी। उक्त गोलियां भी इम्तियाज ने फिरोजा को लाकर दी थी। दिनांक 28.03.19 को भी उनके मध्य पूरी बातचीत हो गई थी तथा उस रात उसने बबलू को खाने मेनींद की अधिक गोलियां मिलाकर खिला दी थी। योजना के अनुरूप बबलू केगहरी नींद में सोने के बात इम्तियाज उर्फ मुन्ना बबलू के घर गया तथा दोनों ने मिलकर रात्री करीब 1:30 बजे करीब बबलू को सोते हुये सिर पर डंडे से वार कर व गर्दन पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने बबलू को कपडे पहनाये तथा उसकी जेब में 10 हजार रूपये व एक महिला का फोटो डाल दिया जिससे पुलिस को गुमराह कर सके तथा लाश को एक टाट के बोरे में बांध दिया।इम्तियाज उक्त बोरे को लेकर रात्री करीब 2:00 बजे लगभग अपने दोस्त कादर पिता मो.रफिक नि.नरवल से मांगी हई एक्टीवा पर लाश के बोरे को लेकर सुनसान जगह ठिकाने लगाने उद्देश्य से ले जा रहा था, किंतु मृतक के घर से लगभग 300 मीटर दूर पहुँचने पर कुत्तों के भोंकने व पीछे पडने से वह घबराकर लाश को वहीं छोडकर भाग गया।
                उक्त पर से दोनों आरोपीगण 01. इम्तियाज उर्फ मुन्ना पिता तस्लीम खान उम्र 29 साल ऩि.बाबा मनसब नगर खजराना इंदौर। 02. फिरोजा पति बबलू उम्र 28 साल नि.न्यू खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया तथा जिनसे घटना मे प्रयुक्त डंडा, चाकू, एक्टिवा वाहन व घटना से संबंधित वस्तुऐं जप्त किये गये।
उक्त घटना का पर्दाफाश करने मे थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंहठाकुर ,उनि हरिसिंह धार्वे, उनि रामकुमार रघुवंशी, प्र.आर. 2754 चंदरसिंह, प्र.आर. 2419 प्रवेशसिंह, महिला प्र.आर. 2627 नफीसा, आर. 3087 प्रवीण सिंह, आर. 3238 विश्वास रत्न, आर. 2427 राजूसिंह बघेल, आर. 1698 संजय मालाकर, आर.1089 ब्रजेश व आर. 3530 पंकज जाधव की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 247 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मार्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 247 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

117 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 117 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 152 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 16 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 152 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गति पेट्रोल पंप एबी रोड के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 178 लसुडिया मोरी इंदौर निवासी रवि पिता बद्रीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 230 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुखर्जी नगर कम्युनिटी हाल के पास बिजली के खंबें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुएमिलें, सुरेंद्र पिता रामसिंह ठाकुर, मो साजिद पिता मो हैदर, फुलचंद्र पिता रामलाल जैयसवाल और दिनेश पिता ध्रुव कुमार, रवि पिता कमल यादव, दीपक पिता नामदेव चकाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4550 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईपीएस कालेज के सामनें हनुमान मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, झुलेलाल नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता रामचंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 950 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2019- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कों 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनावा नगर गड्‌डा पलासिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 288 बडी ग्वालटोली निवासी राहुल पिता दिनेश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रू. कीमत की करीब 24क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कों 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के उपर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अजय बाग कालोनी इंदौर निवासी लोकेश पिता कल्लु सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरंजनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, स्कीम न 78 इंदौर निवासी प्रदीप पिता अयोध्या कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6500 रू. कीमत की 65 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कों 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 123 पाटनीपुरा निवासी अभिनदंन पिता चदंनसिंह सोमवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1170 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अंकित पिता मुकेश गायकवाड और सचिन पिता तुलसीराम बोराडे, सुमित पिता रामचरण बुरहा और सुमित पिता रामाधार पाल और अभिषेक पिता उत्तमसिंह बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कों 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास ग्राम गुर्दाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गुर्दाखेडी हातोद निवासी धर्मेद्र पिता निर्भयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कों 22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पास गोमटगिरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 184 श्याम नगर इंदौर निवासी राहुल पिता प्रीमतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली पत्थर गोदाम के पास सियागंज से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, साल्वी बाखल नंदलालपुरा इंदौर निवासी जितेंद्र पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध गणासा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 08.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेट्रो माल के सामनें देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बी 5/101 नैनोसिटी आइडिया मल्टी स्कीम न 114 पार्ट 2 इंदौर निवासी दीपक पिता जगतनारायण पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नुरी मस्जिद के पीछे ग्राम खजराना इंदौर निवासी मो इमरान पिता जलील खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरी जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 32 जयहिंद नगर इंदौर निवासी तुसार पिता जितेंद्र बौरासी और गोपाल पिता इंदरसिंह रावत और राहुल पिता पंडरी पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये है।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा ब्रीज के नीचें एबी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, साई मंदिर के पास टुटे ढाबे के पीछे ईश्वर नगर इंदौर निवासी राजू पिता रमेश गमेती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरी की गई।
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, देवेंद्र पिता अशोक समन और अभिलवपिता लल्लु सिंह चौहान, पवन पिता चोखेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी काम्लेक्स पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, साल्वी बाखल नंदलालपुरा निवासी बंटी पिता अमरलाल हरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।