Wednesday, January 16, 2019


· इंदौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर की जा रही है, प्रभावी कार्यवाही। · वर्ष 2018 में चोरी तथा मोबाईल गुमने के 3082 प्रकरणों की पतासाजी कर, आवेदकों के सुपुर्द किये। · ट्रॉफिक संबंधी प्राप्त शिकायतों पर भी की गई प्रभावी कार्यवाही। · शहर में बढ़ा है ऑनलाईन शिकायत करने की ओर जनता का रूझान।




इंदौर- 16 जनवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में शहर में जागरूकता नजर आई हैं। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच इंदौर में सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके परिणास्वरूप वर्ष 2018 में सिटीजन कॉप एप्प पर कुल 7136 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके संबंध में यथोचित कार्यवाही कराई जाकर, निराकरण कराया गया। 
            इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉपवास्तव में एक एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन है जिसे आमजन द्वारा गूगन प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्पलीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु REPORT AN INCIDENT और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में आनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु REPORT LOST ARTICLE की सुविधा मुहैया कराई गई है। REPORT LOST ARTICLE में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है जिसमें आवेदक को ऑनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होता है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन  पद्धति होने से आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगें। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2018 में कुल 8446 शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 3082 मामलों में पतारसी की जाकर चोरी गये अथवा गुम हुये मोबाईल फोनों को बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
            समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों, तथा सायबर क्राईम के संबंध में पुलिस रिपोर्ट करने के लिये लोगों द्वारा सिटीजन कॉप एप्प के अन्य फीचर REPORT AN INCIDENT का उपयोग किया जा सकता है जिसके माध्यम से आवेदकों द्वारा आपराधिक गतिविधियों की सूचना/रिपोर्ट सीधे ऑनलाईन पुलिस को की जा सकती है, इसके माध्यम से प्राप्त 2293 शिकायतों की जांच की गई। इस फीचर के अतंर्गत ट्राफिक सें संबंधित भी बहुतायात में शिकायतें प्राप्त होती है जिसमें ड्राईविंग के गलत तरीके, वाहनों के यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन, के विषय में प्राप्त शिकायतों पर उचित चालानी कार्यवाही कराई जाती है। इस संदर्भ में वर्ष 2018 में प्राप्त कुल 4086 शिकायतों पर कार्यवाही की गई है। इस फीचर के संबंध में आमजन के हित की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समय समय पर धार्मिक त्यौहारों के दौरान शहर में ट्राफिक संबंधी विभिन्न मार्गो में अस्थायी परिवर्तन किया जाता है जिसकी जानकारी सिटीजन कॉप एप्प के इस फीचर के माध्यम से ज्ञात की जा सकती है। इस प्रकार आमजन शहर में जुलूस अथवा अन्य आयोंजनों के दौरान ट्राफिक जाम में फंसने से बचकर समय का सदुपयोग कर सकते हैं।
            सिटीजन कॉप एप्प में उपलब्ध व्हीकल सर्च आप्शन का उपयोग कर लोग पुराने वाहनों की खरीददारी करते समय उसके वास्तविक वाहन स्वामी तथा वाहन की अपराधिक पृष्ठभूमि को भी ज्ञात कर सकते हैं।
’’इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें, यह ना केवल आपकी समय की बचत करेगा बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस के लिए भी मददगार होगा।’’

मोबाईल गुमने/चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें।
1 प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें।
2 खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें ।
3 एग्री करें।
4 खोई/चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें। 
            MOBILE + SIM CARD
5 पूर्ण फार्म भरें। 
6 बिल/थाने की शिकायत कॉपी की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें ।
7 सबमिट करें। 
कन्फर्म करें।
कंप्लेन नंबर सेव करें।
10 मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा।


कार से पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के लिये आये 05 बदमाश, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्तार। · आरोपियों के कब्जें से कार सहित अवैध हथियार भी किये जप्त।


·  

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2019-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर में चोरी, लूट/ डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगानें के लिये प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा डकैती क योजना बनातें हुये 05 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिये गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिये, थाना प्रभारी भंवरकुआं व टीम को निर्देशित किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को 1516.01.19 के दरमियान रात्रि में मुखबिरके माध्यम से सूचना मिलीं कि, पालदा औघोगिक क्षेत्र नेमावर रोड़ स्थित कुछ अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे है, जिनकी पास में कार नं. एमपी-9/सीएस-7115 भी खड़ी है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए मुखबिर द्वारा बतायें हुये स्थान पर पहुचें, तो वहां पर कुछ लोग हथियारों से लैस होकर पेट्राल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों 1. राहुल पिता हरिसिंह परमार उम्र 25 वर्ष निवासी कनासिया थाना मक्सी जिला उज्जैन, 2. राजू पिता बंसतीलाल करेलिया उम्र 38 वर्ष निवासी बजरंग कालोनी तराना उज्जैन, 3. लखन पिता भंवरलाल चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी तराना जिला उज्जैन, 4. राजेश पिता जगदीश परमार उम्र 21 वर्ष निवासी कनासिया जिला उज्जैन तथा 5. अशोक पिता नन्नूलाल सैनी उम्र 32 निवासी सिंरोज जिला विदिशा को पकड़ा गया। आरोपी राहुल के कब्जे से कार क्र. एमपी-9/सीएस-7115 तथा अन्य के कब्जे से एक नकली पिस्टल, एक धारदार चाकू, एक धारदार धारिया तथा एक लोहे की टामी जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध धारा 399,402 भादवि एवं 25आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआ श्री संजय शुक्ला, उनि चैनसिंह चौहान, उनि बी.के. रघुवंशी, प्रआर. देवेन्द्र, आर. धर्मेन्द्र, आर. नरेन्द्र, आर. मोहन तथा आर. श्याम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

07 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 116जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालगंज टेम्पो स्टेण्ड के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 418 राज नगर इंदौर निवासी हिम्म्त पिता भगवतीचंद्र कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3750 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पामोनियर पंतग वाले के पास जूना रिसाला से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 127/1 जूना रिसाला इंदौर निवासी शाहवाज खान शालार खान कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोंदवाले धाम के पस लाल बाउण्ड्री से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम रंगवासा थाना राऊ इंदौर निवासी संजय पिता रमेशचंद्र चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास भूरी टेकरी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सचिन पिता संजय ठाकुर, कुलदीप पिता मनोहर चौहान, देवेन्द्र पिता मातादीन बैरागी, टीटू पिता बाजीराव तायडे, समीर उर्फ शकील पिता शेख रशीद तथा सुमित पिता दिनेश पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1280 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,विजय पिता बाबूलाल चौकसे, संजय पिता प्रभुलाल जोशी, घनश्याम पिता केशरसिंह बागरी तथा सुरेश पिता बगदीराम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2019- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 कों 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विध्या नगर झुग्गी झोपड़ी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम साफट थाना बलवाड़ा जिला खरगोन निवासी कृष्णमुरारी पिता सरिया जी मुरारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 हजार रूपयें कीमत की 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केट रोड़ दिग्विजय मल्टी के पास एवं पुखराज पैलेस गेट के पास फूटी कोठी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36 बी दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी राहुल पिता संतोष कदम तथा डी-52 दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी मुकेश पिताअमरसिंह टांकिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमोरी कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 46 शिव शक्ति नगर इंदौर निवासी नितेश पिता खेमचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्याहाना पावर हाउस के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 58 एकता नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम मण्डी गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यू प्रकाश नगरचोईथराम मण्डी के पीछे इंदौर निवासी राजेश उर्फ तोता चौगने पिता मधु चौगने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।