Thursday, January 12, 2017

'' 28 सड़क सुरक्षा सप्ताह-2017' ''अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा, सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें '' "Your safety , Secures your Family be cautious on Road "


बच्चों के साथ रंग बिखरे

इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2017-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 12.01.17 को यातायात पार्क में इंदौर शहर के चुनिन्दा 32 स्कूलों के 2000 बच्चों के बीच जूनियर समूह हेतु ''पैदलयात्री हेतु सुरक्षित यातायातएवं सीनियर समूह हेतु ''यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय'' विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में किया गया। इस प्रतियोगिता में सदन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुूफ कुरैद्गाी द्वारा विद्गोष अतिथि के रूप में की गयी। कार्यक्रम में अति.पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री पंकज श्रीवास्तव, सुश्री भारती, सुश्री अनता पांचाल एवं ऐलन समूह के पदाधिकारी की उपस्थिति में, डीएसपी यातायात श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, डीएसपी श्री आर.एन.त्रिपाठी एवं अन्य यातायात अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सुश्री भारती एवं सुश्री अनता पांचाल रही।

हम करेगे यातायात नियमों का पालन
इल्वा स्कूल में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार के मुखय आतिथ्य में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 700 बच्चों ने यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की ओर शपथ ली कि वे यातायात नियमों का पालन करेगे। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री गोविन्द बिहारी रावत तथा आयशर समूह के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें ।

एन.सी.सी. के बच्चों ने संभाली यातायात व्यवस्था
एनसीसी के 100 बच्चों द्वारा श्री विक्रम सिंह रधुवंशी उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर के साथ यातायात व्यवस्था संभाली । 

मूक बधिर रैली
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये 200 मुक बधिर बच्चों, दिव्यांग बच्चों द्वारा राजबाडा से गांधी हॉल तकपैदल रैली निकाली गई ।  रैली में बच्चों के साथ शिक्षकगण एवं सागर एजुकेशन समूह के पदाधिकारी एवं यातायात की ओर से श्री गोविन्द बिहारी रावत, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर शामिल हुये ।
नुक्कड नाटक के साथ यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
      
       इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आयशर समूह एवं रिजर्व इन्दौर म.प्र. पुलिस सगंठन के सहयोग से 3 प्रमुख स्थानों पर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया । संगठन द्वारा इन्दौर जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया जिसमें विजय एजुकेशन एकेडमी के सहयोग से विभिन्न स्कूलों के 1,00,000 (एक लाख) बच्चों की यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें द्वितीय चरण में 21 स्कूलों में प्रश्नोत्तरी पेपर वितरित किये गये ।

       कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी, द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु, लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं उनके निर्देशन में श्री पकंज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर, श्रीआर.एन. त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गोविन्द बिहारी रावत के नेतृत्व में यातायात थाना पूर्व एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में रोटरी क्लब के सहयोग से चालक परिचालकों का निशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका 87 चालक/परिचालकों ने लाभ उठाया ।
       यातायात पुलिस द्वारा लोक परिवहन चालकों के सहयोग से 200 वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये और नापतौल विभाग के सहयोग से 107 ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया जिसमें 9 ऑटो रिक्शा मानक अनुरूप न होने से वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के नैत्र प्रशिक्षण निशुल्क करवाया जा रहा है ।  कृपया उक्त सुविधा का अधिकतम लाभ प्राप्त करें ।

       इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह में कल दिनांक 13 जनवरी 2017 के प्रमुख आयोजन निम्नानुसार रहेगे :-
1.     बास्केट बॉल काम्पलेक्स पर प्रातः 10 बजे से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न 12 स्कूलों चुनिन्दा प्रतियोगी भाग लेगे।
2.     प्रीतमलाल दुआ सभागृह पर प्रातः 10 बजे से वाद विवाद प्रतियोगिता सीनियर समूह का आयोजन कियाजायेगा, जिसमें विभिन्न 12 स्कूलों चुनिन्दा प्रतियोगी भाग लेगे ।
3.     महूनाका, रीगल चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहे पर स्कूली बच्चों द्वारा यातायात व्यवस्था संभाली जायेगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि कृपया यातायात जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर, इन्दौर को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने में अपना अभिन्न योगदान दें।






मेट्रीमोनियल साईट का दुरुपयोग कर, महिला के साथ धोखाधडी करने वाले प्रकरण का एक और आरोपी पुलिस थाना सदर बाजार की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2017-विगत दिनो शहर में मोबाईल पर काल करके विभिन्न तरह से धोखाधडी कर आम जनता से बैंक खातो में रुपये जमा करवाकर छल किया जा रहा था। जिसे गंभीरता से लेत हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में बारिकी से जांच कर, अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक जोन-2 इंदौर श्री रुपेश व्दिवेदी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा मेट्रीमोनियल साईट का दुरुपयोग कर, महिला के साथ धोखाधडी कर रूपयें वसूलने वाले प्रकरण में एक और आरोपी को दिल्ली से पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना सदर बाजार पर पूर्व में दिनांक 23.11.16 को एक महिला ने आकर बताया था कि उसने एक मेट्रीमोनियल साईट पर जीवन साथी चुनने के लिये अपनी आईडी बनाई थी। इसी आईडी के जरिये एक युवक ने शादी के संबंध में महिला से संपर्क कर व्हाट्‌सअप पर बातचीत की गई। उक्त युवक ने स्वयं को यू.के. में निवास एवं नौकरी करना बताया एवं भारत में राजस्थान का रहने वाला बताया। इस दौरान पीडिता की उक्त व्यक्ति के साथ दोस्ती हो गयी थी। कुछ दिनो बाद उक्त युवक ने महिला को यू.के. से एक कीमती गिफ्ट एवं विदेशी मुद्रा का पैकेट भेजने की बात कही, जिस पर महिला को विश्वास हो जाने पर, महिला व्दारा गिफ्ट भेजने के लिये अपने ऑफिस का पता उक्त व्यक्ति को दे दिया। दो दिन बाद उक्त व्यक्ति नेमहिला को बताया कि उसने गिफ्ट का पार्सल भेज दिया है जो दिल्ली एयरपोर्ट पर है, पार्सल प्राप्त करने के लिये कस्टम ड्‌युटी चार्ज देना होगा। उक्त व्यक्ति ने महिला से 28200/- रुपये कस्टम ड्‌युटी के नाम पर अपने अकाउण्ट में डलवा लिये। उसके बाद महिला के पास पुनः फोन आया कि पार्सल को स्केन करने पर उसमें बडी विदेशी रकम है उक्त रकम को प्राप्त करने हेतु उसे भारतीय मुद्रा 74000/- रुपये देने पडेंगे। इस पर महिला को उक्त युवक की नीयत पर शक हो गया और महिला ने पुलिस थाना सदर बाजार इंदौर पर आकर घटना की जानकारी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा अपराध धारा 420,385 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर, पूर्व में दो आरोपीयो नदीम एवं मो.अकरम को गिरफ्तार किया गया है।
विवेचना के दौरान प्रकरण में एक और आरोपी नाजीम पिता सिद्दीकी निवासी नई दिल्ली के बारें में जानकारी प्राप्त हुई। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में अथक प्रयास करके आरोपी नाजीम का पता लगाकर, उसे दिनांक 11.01.17 को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी से प्रकरण के सभी बिन्दुओ पर गहन पूछताछ की जा रही है ।
      उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि. एस.एस. निगवाल तथा प्रआर. .2623 हाबुसिहं गवली की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



                

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 12 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24  आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
05 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2017 को 05 गैर जमानती वारण्ट, 14 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 12 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 57 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

17 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।