Monday, November 9, 2020

शादी का झांसा देकर, नाबालिग को बहला- फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में



*आरोपी के कब्जे से नाबालिग अपहर्ता बरामद* 



इंदौर- दिनांक 09 नवंबर 2020 शहर में महिला संबंधी अपराधों पर विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-2)श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्त मे लिया गया।


दिनांक 10 सितंबर 2020 को फरियादी रेश्मा निवासी इंदौर (परिवर्तित नाम) द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसकी 16 वर्षिय पुत्री दोपहर 11:00 से घर से बिना बताए कहीं चली गई है, पुत्री की तलाश आसपास व जान पहचान वालों के यहां करने पर नहीं मिली, कोई बदमाश मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। उक्त पर से अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए  तथा अपहर्ता की तलाश हेतु टीम गठित की गई। इसी क्रम मे मुखबिर सूचना के आधार पर  प्रकरण में अपहर्ता को दस्तयाब किया गया। अपहर्ता ने कथनों मे बताया की *साहिल पिता असलम खान उम्र 19 साल निवासी अशर्फी नगर* उसका परिचित था, जो उसे निकाह का बोलकर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था तथा उसके साथ बिना उसकी मर्जी के जबरदस्ती गलत काम किया।


अपहर्ता के बयानों के आधार पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध *धारा 366, 376 (2)(n), 343 भादवी व 5(L)/6 पोस्को act का इजाफा किया गया*  तथा मुखबिर सूचना पर से *आरोपी साहिल पिता असलम खान उम्र 19 साल निवासी अशर्फी नगर खजराना इंदौर स्थाई निवासी रसूलपूर देवास को ग्राम रूहखेड़ी क्षिप्रा से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई।* आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई। 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक दीपक विश्वकर्मा, प्र आर नफिसा, hc रज्जाक व आर विनोद की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 28 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2020 2020 के सुबह से आज दिनांक 09 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 28 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


03 आदतन व 8 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 6 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन एवं 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जामानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 नवंबर 2020 को 03 गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणागंगा द्वारा कल दिनांक 8 नवंबर 2020 को 17.30  बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था फेक्ट्री सेक्टर एफ पर ओटला पर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजाबाबू, सुनील ,भियन , भूमान लक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 800 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 8 नवंबर 2020 को 14.45  बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी पार्क चैराहा भाऊ की दुकान के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, छोटा भाट मोहल्ला नाले के पास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इ राजेश बागडी और करण राठौर के कब्जे संे 415 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 99 नई जीवन की फेल और धर्मशाला क पास लाल गली परदेशीपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विपिन मिसाल और योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1315 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर  द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुकमाबाई , राम, मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबुमुराई कालोनी रिलायंसपेट्रोल पंप के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 262 राजाराज नगर कुशवाह नगर के पास नगर के पास निवासी लक्की पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीरपिपलिया रोड ग्राम मेठवाडा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम झलारा निवासी कमल पिता जगदीश कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 45000 रुपयें कीमत की 500 क्वाटर व 10 पेटी और एमपी 09 डब्लू बी 6224 अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2020 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी पार्क चैराहा भाऊ खण्डवा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, राकेश मालवीय पिता जगदीश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।