Tuesday, August 10, 2021

शहर के यातायात को अवरुद्ध करते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध इंदौर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही हैं लगातार कार्यवाही

 

इंदौर - दिनांक 10 अगस्त  2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।

                इसी अनुक्रम में आज दिनांक 10.08.2021 को अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार के  मार्गदर्शन में  उप पुलिस अधीक्षक यातायात  श्री श्री संतोष उपाध्याय एवं थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा शहर में अत्यधिक यातायात दबाव वाले मार्गो पर यातायात को अवरुद्ध कर बेतरतीब रूप से से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।  इस दौरान टीम द्वारा 25 चार पहिया वाहन एवं 60 दोपहिया  वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया तथा वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई हैं। इंदौर पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी, अतः आम जनता से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और असुविधाओं से बचें।

                                                                                                                इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।





अवैध हथियारों के सौदागरों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की बडी कार्यवाही


o   अवैध हथियारो की खरिद फरोख्त करनें वालें 06 आरोपी, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।

o   आरोपियानो से कुल 09 देशी पिस्टल व 06 देशी कट्टे व 15 जिन्दा कारतुस बरामद किये गये।

 

इन्दौर दिनांक 10 अगस्त 2021 - इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु, अवैध हथियारों की खरिद फरोख्त करनें वालें आरोपियों की पतारसी कर कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री नंदनी शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

        इसी कडी में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 10.08.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति शिव रेसीडेन्सी कालोनी खंडवा रोड इन्दौर में अवैध हथियार कट्टे वगैरह बेचने आये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुच कर घेराबंदी कर 04 बदमाश 1. कृपालसिंह पिता रामसिंह पंवार उम्र 50 साल नि. गोमटगिरी थाना गांधीनगर इन्दौर, 2. देवकरण पिता शिवनारायण मकवाना उम्र 30 साल नि. ग्राम गढी थाना खुडैल जिला इन्दौर, 3. बंशीलाल पिता ईश्वरसिंह डांगी उम्र 37 साल नि. ग्राम फली थाना खुडैल जिला इन्दौर, 4. कान्हा उर्फ कृष्णपाल पिता इन्दरसिंह पंवार उम्र 21 साल नि. सोरसिंधा थाना सांवेर जिला इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण कृपालसिंह से 03 पिस्टल 05 राउण्ड, आरोपी देवकरण से 01 पिस्टल 01 राउण्ड, आरोपी बंशीलाल से 01 कट्टा व 01 राउण्ड व आरोपी कान्हा उर्फ कृष्णपाल से 01 कट्टा व 01 राउण्ड, इस प्रकाश आरोपीगण से 04 पिस्टल तथा 02 देशी कट्टे व 08 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उपरोक्त घटना पर थाना तेजाजी नगर पर अप.क्र. 482/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

                उपरोक्त गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से पूछताछ करनें पर बताया कि आरोपी कृपाल सिंह व देवकरण व्दारा अवैध हथियारो को खरीदने बेचने का काम किया जाता हैं। तथा आरोपी बंशीलाल तथा कान्हा उर्फ कृष्णपाल पंवार आऱोपी कृपाल सिंह एंव देवकरण से देशी कट्टे पूर्व में खरीदे थे जो अब पिस्टल खरीदने के लिये आये थे जो साथ में कट्टे भी रखे हुए थे। प्रकरण में आरोपी कृपाल सिंह से अवैध हथियारो के खरीदने के संबंध में पूछताछ करनें पर बताया कि मैं आरोपी राजेन्द्रर एंव जीतू से अवैध हथियार लाकर बेचता था आज पुनः पिस्टल बेचने के लिये आया था।

                 आरोपी कृपाल सिंह की सूचना पर आरोपी राजेन्द्रर पिता बहादूर सिंह भाटिया उम्र 21 साल तथा जीतू सिंह भाटिया पिता दिवान सिंह भाटिया उम्र 30 साल निवासीगण ग्राम धाणी खेखडी पुरा थाना धामनोद जिला धार को ग्राम धाणी में दबिश देकर पकडा गया, उक्त दोनो बदमाशो को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिनमे आरोपी राजेन्द्रर भाटिया से 05 पिस्टल व 05 जिन्दा कारतूस एंव आरोपी जीतू भाटिया से 04 कट्टे व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस प्रकार अपराध में समस्त आरोपीगणों से कुल 09 पिस्टल, 06 देशी कट्टे तथा 15 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। आरोपी कृपाल सिंह एंव आरोपी राजेन्द्र सिंह, जीतूसिंह से पूछताछ जारी हैं ,जिनको पुलिस रिमाण्ड पर लिये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं ।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री आर.डी कानवा, उनि अमृतलाल गवरी, सउनि श्यामलाल तंवर, प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार, प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया, प्रआर 1215 मनोज दुबे, आर. 3167 विजेन्द्र सिंह, आर.3763 कृष्णचन्द्र शर्मा, आर.1525 प्रदीप पटेल, आर. 3666 गोविन्दा, आर.गब्बरसिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 100 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 100 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

37 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को 04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 कांें 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर पैलेस कालोनी मेन रोड खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 151 न्यु खिजराबाद कालोनी खजराना निवासी रिजवान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 460 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीड के पास नयापुरा रंगवासा राऊ और तालाब के किनारें नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लालू पिता शोभाराम, बलराम पिता नागुजी और केसरसिंह पिता शोभाराम परमार, करण पिता अमरसिंह सिंगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 330 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 3 रूस्तम का बगीचा और सुलभ काम्पलेक्स के पास रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 117/3 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी रितेश उर्फ रिंका पिता जगदीश अहीरवार और 117 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी संतोष पिता जगदीश अहीरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीआई चौराहें के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 248 मिलनवाली गली गौरी नगर इन्दौर निवासी हर्ष पिता लालसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक्टिवा क्र एमपी 09 क्यु 4461 एवं 4000 रुपयें कीमत की 30 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास झुलेलाल नगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुरेश राठौर का मकान झुलेलाल नगर निवासी कल्याण कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी के सामनें रोड किनारे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 230/बी धीरज नगर निवासी बादल कोगे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5400 रूपयें कीमत की 24 बाटल अवैध शराब जप्त की गई। 

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के महाराणा प्रताप ब्रिज के नीचे महु इन्दौर रोड ग्राम पिगडंबर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, रहमत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1170 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चबंल नदी पुलिया थाना देपालपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम पेमलपुर निवासी सुभाष सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधीपुरा काली बिल्लोद हेड पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम सिंधीपुरा काली बिल्लोद थाना बेटमा निवासी कैलाश पिता गलीया और गिट्टी खदान सेजवानी थाना बेटमा निवासी महेश पिता कानसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3400 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलाली भेरूबाबा मंदिर के पास इंदौर सें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 115/2 जुना रिसाला इन्दौर निवासी रामसिंह बैने और 1/402 तिरूमाला प्राईड एमआर 10 इन्दौर निवासी उमेश मेहरा को पकडा गया।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 को 19.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला देशी कलाली के सामनें रोड पर इंदौर सें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 35 भीम नगर थाना राजेंद्र नगर निवासी विनय हतागलें को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 कांें 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला शीतला माता मंदिर के सामनें खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, चमार मोहल्ला उर्दु स्कुल के पास खजराना निवासी भगवान बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 कांें 21.20 बजें, बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुष्प रतन पार्क कालोनी गेट के सामनें आम रोड देवगुराडिया इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, गुरवा नगर उनो बिल्डिंग के सामनें थाना आजाद नगर निवासी विशाल को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ बस स्टेंड बाथरूम के पास इन्दौरा से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नेहरू नगर निवासी सत्यनारायण पिता देवकरण राठौर और बडा बाजार राऊ निवासी प्रकाश पिता भावसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।