Sunday, February 26, 2017

सराफा व्यापारियों का सोना लेकर भागे बंगाली कारीगर के प्रकरण में, इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे है शेष माल की बरामदगी के प्रयास



इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशन में क्राईम ब्रांच द्वारा दिनांक 25.02.17 को थाना सराफा के अप.क्रं. 105/11 धारा 406 भादवि में आरोपी मुजम्मिल उर्फ बादद्गााह पिता अब्दुल हक उम्र 52 साल नि. 54,55 सुभाष मार्ग इंदौर स्थाई पश्चिम बंगाल का इंदौर गिरफ्तार किया हैं, जो सराफा के व्यापारी घनशयाम व अन्य सराफा व्यापारीयो का लगभग तीन किलो सोना योजना वद्ध तरीके से लेकर फरार हो गया था। गिरफ्तारी पर आरोपी बादशाह ने अपने भांजे शेख माबूद पिता शेख तालिब अली मंडल नि. 60 बौहरा बाजार इंदौर को सोना देना बताया था। इस पर विवेचना के दौरान करीब 1270 ग्राम सोना उक्त दोनो से बरामद किया गया हैं। शेष सोना बरामदगी के लिये दोनो आरोपीयो से पुछताछ की गई। तो आरोपी शेख माबूद ने घटना के बाद दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को बौहरा बाजार में भूखंड क्रमांक 38 पर निर्मित प्रेम प्लाजा के द्वतीय मंजील पर फ्लेट क्रमांक 210 को 52,50,000/- में क्रय किया हैं तथा अपना मकान 60 बौहरा बाजार जो कि पूर्व में क्रय किया गया था घटना के बाद उसपर निर्माण किया गया हैं। उक्त अफरातफरी किये गये सोने को बेचकर उक्त फ्लेट क्रय किया एवं मकान पर उसी पैसे से निर्माण कार्य कराया गया हैं तथा आरोपी बादशाह को सोना बेचकर सात लाख रुपये दिये गये हैं। आरोपी बादशाह द्वारा उक्त रुपयो से क्या खरीदा गया हैं, इसकी जानकारी प्राप्त कि जा रही हैं। शेष माल की बरामदगी विधिनुसार सम्पत्ती कुर्क कर विवेचना के दौरान शेष माल की बरामदगी विधिनुसार की जावेगी। आरोपी बादशाह ने सोना आरोपी शेख माबूद के अलावा और किस-किस को बेचा हैं इसकी भी जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा आरोपी माबूद द्वारा जो पैसा शेफु के माध्यम से बादद्गााह को भेजा गया हैं इसकी भीजानकारी भी प्राप्त की जा रही हैं। इन्दौर पुलिस द्वारा प्रकरण में पूछताछ कर, शेष माल के बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

नवभारत प्रेस प्रांगण से केबल के कार्य करने वाले दो कर्मचारियों ने ही, चुराये थे केबल के ड्रम, आरोपियों के कब्जे से 1,25,000/- रुपये कीमत के चोरी गये केबल के 04 ड्रम बरामद


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.2.17 को सुबह नवभारत प्रेस काम्पलेक्स प्रांगण मे से अज्ञात चोर 4 केबल के ड्रम चुराकर ले गया था। चारो ड्रमो की कुल कीमत 1,25,000/- रूपये थी, जिसकी रिपोर्ट फरियादी हेथवे केबल के प्रबंधक मो. शाकिर पिता जिब्राईल अंसारी निवासी 87 शराफत नगर द्वारा करने पर, थाना एमआईजी पर अप. क्र.  122/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
प्रेस कामप्लेक्स मे दिन दहाडे हुई केबल चोरी से मीडिया समूह मे भी यह बात सोचने में आ रही थी, कि इतने सुरक्षित क्षेत्र से दिन दहाडे कौन व्यक्ति 04 केबल के ड्रम चुराकर ले जा सकता है। उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमआयजी की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान नवभारत प्रेस काम्पेलेक्स मे लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर अज्ञात चोरकेबल के ड्रम चुराकर ले जाते दिखे, जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही थी। इसी दौरान टीम के आर 3824 राजकुमार द्विवेदी को सूचना मिली कि जो अज्ञात चोर फुटेज मे दिखायी दे रहा है उसी हुलिये का व्यक्ति नेहरुनगर रोड नंबर 4 के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, सीसीटीवी फुटेज के संदेही राजू पिता लक्ष्मण (23) निवासी  216/4 नेहरुनगर इंदौर को अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म स्वीकार किया और चोरी के मामले मे अपने साथी प्रदीप पिता भेरूसिंह पवार (37) निवासी  34 बी शुभम नगर इंदौर का नाम बताया। पुलिस द्वारा उसको भी गिरफ्तार किया जाकर केबल के 4 ड्रम कुल कीमती  1,25,000/-  रूपये के जप्त किये गये।  आरोपियो ने बताया कि केबल चोरी की घटना को उन्होने बडे ही शातिराना तरीके के अंजाम दिया था। घटना दिनांक को दिन का समय होने से उन्होने लोडिंग रिक्शा किराये पर ली और दिहाडी मजदूरो को बुलाकर माल लोडिंग में भरवाकर आरोपी प्रदीप ने अपने गोडाउन अवंतिका नगर मे रखवाया था। किसी भी मजदूर तथा लोडिंग वाले को यह शंका नही हो  पायी कि उक्त माल चोरी किया जा रहा है। आरोपियो ने बडी सफाई से घटना को अंजाम दिया था।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

उक्त केबल चोरी की घटना का त्वरित पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी, उनि आराधना शर्मा, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी तथा आर 1532 नीरज रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।


पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा जुऑ खेलते हुये मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम को आज दिनांक 26.02.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रजापत नगर में कुछ लोग जुऑ खेल रहे है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो वहां पर कुछ लोग ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, जहां पर घेराबंदी कर 6 आरोपियों-1. सचिन पिता जागेश्वर शर्मा निवासी 265-बी प्रजापत नगर, 2. अन्नपाल पिता बजरंग पाल निवासी 380 सी प्रजापत नगर, 3. संजू राव पिता बंडू राव निवासी 470 प्रजापत नगर, 4. राकेश पिता मदनलाल सोलंकी निवासी डी प्रजापत नगर, 5. राजू पिता नरसिंग राठौर निवासी प्रजापत नगर तथा 6. मनीष पिता रामस्वरूप सोलंकी निवासी सेक्टर ई प्रजापत नगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें नगदी, तीन मोबाईल तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उनि वासुदेव मोरे, सउनि अमरसिंह, आर. राजाराम, आर. देवेन्द्र, आर. के.सी. शर्मा तथा आर. शिवनारायण की सराहनीय भूमिका रही।


निगम कर्मी की हत्या में एक और गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017- दिनांक 23/02/17 को निगम की टीम जब गौरीनगर में मवेशी पकडने का कार्य कर रही थी तभी पशु पालक भैय्यू यादव, ग्यारसीलाल यादव, आशुतोष उर्फ आशू तोमर एवं कुणाल यादव ने अपने मवेशी पकडे जाने का विरोध किया तथा विवाद बढने पर निगम कर्मी शुभम कुशवाह की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आरोपियों की त्वरित पतारसी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्यमें पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्मत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन ने थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमों को अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की पतारसी हेतु रवाना किया गया। जो टीम द्वारा दो आरोपियों 1. भैय्यू उर्फ कृष्णा यादव तथा आशु उर्फ आशुतोष तोमर गिरफ्तार किया गया।
टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्या के प्रकरण का एक और आरोपी अपने रिस्तेदार के यहॉ पैस लेने आने वाला है। जिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल भागीरथपुरा पहुंचकर किशोर खुशहाल (परिवर्तित नाम) को अभिरक्षा में ले लिया। आरोपी ने पूंछतांछ पर बताया कि वह पशु पालन का कार्य करता है तथा पशु पकडने की मुहिम से आहत होकर अपने संग मित्र पशु पालकों के साथ इस घटना में शामिल हो गया। घटना के बाद किशोर ओमकारेश्वर चला गया था किन्तु पैसे खत्म होने के कारण अपने रिस्तेदार को भागीरथपुरा बुलाया था तथा इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर किशोर को अभिरक्षा में ले लिया।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा पूंछतांछ की जा रही है एवं पता लगाया जा रहा है कि नगर निगम की मुहिम में संभावित कार्यवाही की सूचना किस प्रकार से लीक होकर पशु पालकों तक पहुंचती थी। पुलिस द्वारा किशोर खुशहाल (परिवर्तित नाम ) से पूंछतांछ कर एक अन्य आरोपी ग्यारसीलाल की तलाश जारी है एवं उसकी तलाश में दल रवाना हो चुके हैं ।

उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया एवं उनकी टीम के उनि अशोक कनेश, उनि एस.एस. सोलंकी, आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक प्रवीण सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 26 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
11 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-पुलिस थानाआजादनगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहीनूर कॉलोनी आजाद नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले मदीना आजाद नगर निवासी शकील पिता शब्बीर खान तथा कोहीनूर कॉलोनी निवासी बहीद पिता बहादुर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2010 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 12.45 बजे, कल्याणेश्वर मंदिर के मैन रोड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी दौलत पिता बाबू सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 295 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 12.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के सामने कल्याण मील मैदान कुलकर्णी का भट्‌टा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कुलकर्णी काभट्‌टा निवासी धीरू उर्फ धीरज पिता हरिविलास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फर्सी वाली गली भागीरथपुरा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रडेवाल कॉलोनी निवासी पप्पी उर्फ तेजबहादुर पिता अखिलेश भारद्वाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 16.50 बजे, आम वाला चौराहा चौधरी ऑफिस के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गणेशनगर निवासी चेतन उर्फ छोटू पिता हेमराज चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 22.30 बजे, पाकीजा कॉलोनी गेट के पास खजराना, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिलें, नाहरशाह नगर खजराना निवासी इरफान पिता शौकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, छोटी भमोरी पुलिया, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सोमनाथ की चाल निवासी नीतेश पिता जगदीश बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 13.30 बजे, बर्फानी धाम मंदिर के सामने मेन रोड, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गोल्डन गिरिल होटल के पीछे स्वर्ण बाग कॉलोनी, इंदौर निवासी इरफान पिता युनूस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 26 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुऑ खेलते हुये मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्ला भवन के पास भिस्ती मोहल्ला, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, मोह. शाहरूख पिता मोह. रउफ, गुड्‌डू पिता शहजाद खान तथा इकबाल पिता शकूर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 20.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत मोहल्ला धारनाका महू, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, प्रजापत मोहल्ला धारनाका महू निवासी कृष्णकांत पिता हरिप्रसाद मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।