Wednesday, April 10, 2013

चेटी चण्डिका जुलूस यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2013- दिनांक 11.04.2013 को चेटी चण्डिका जुलूस शाम 4 बजे से छत्रीबाग से प्रारंभ होगा। इस जुलूस का मार्ग छत्रीबाग, नरसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, राजवाडा, यशवंत रोड चौराहा, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोती तबेला, हेमू कालोनी, शिकार पुर धर्मशाला, संत कंवरराम ब्रिज होते हुये सिन्धी कालोनी स्थित साधु वासवानी उद्यान पर समाप्त होगा । जुलूस में आवश्यकतानुसार निम्नानुसार डायवर्शन रहेगाः-
1. जब जूलुस नरसिंह बाजार, राजवाडा अथवा यशवंत चौराहे पर रहेगा तब भारी वाहनों का डायवर्शन   राजमोहल्ला एवं संजय सेतू, मृगनयनी से होगा । 
2. जब जुलूस गोरा कुण्ड से खजुरी बाजार पर रहेगा तब डायवर्शन बडा गणपति टोरी कार्नर से रहेगा । 
3. जब जुलूस मच्छी बाजार, हरसिद्धी पर रहेगा तब यशवंत चौराहे एवं कलेक्ट्रेड से डायवर्शन रहेगा ।

03 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 72 गिरफ्तारी व 234 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को 12 स्थायी, 72 गिरफ्तारी व 234 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एमआईजीद्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी राजेश पिता गौरीशंकर (24), संजय नगर निवासी विक्की पिता शीतला साहू (24) तथा रामनगर निवासी प्रदीप पिता विनायक होल्कर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2013- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निपानिया काकड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता परसूराम कौशल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 रूपये कीमत की 90 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।      
             पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम शिवगढ़ निवासी मोहन पिता राजाराम बागरी (20),चैनसिंह पिता देवीलाल (35) तथा घनश्याम पिता गंगाराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2520 रूपयें कीमत की 60 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।     
             पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को 20.40 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही की रहने वाली नतूबाई पति शबू (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 अप्रेल 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को 13.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरानी कलाली भंवरकुऑ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मांचल निवासी सतीश पिता बाबूलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2013 को 13.30 बजे बंदी छोड़ बाबा की दरगाह के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकरघूमते हुये मिले यही के रहने वाले सिकन्दर पिता मोहम्मद वाहिद (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
             पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।