Monday, September 7, 2020

“शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, सदरबाजार क्षेत्र का बदमाश रासुका में निरूद्ध

 


इंदौर - दिनांक 07 सितम्बर 2020- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा थानास्तर पर आपराधिक रिकार्ड एवं बदमाशों की सक्रियता के आधार पर रिकार्ड छंटवा कर सभी बदमाशों को सचेत कराया गया था कि वे अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर शांतिप्रिय नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करे । यदि किसी बदमाश ने कोई वारदात की या करने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा उसके विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही भी की जावेगी । इस हेतु जिला इंदौर (पश्चिम) मे शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत ऐसे बदमाश जो शहर में कही भी अपराध करते है उसके विरूद्ध उक्त अभियान के अंतर्गत रासुका की कार्यवाही भी सतत की जा रही है ।

               

                थाना सदरबाजार क्षेत्र का बदमाश जावेद अंडेलवाला पिता अनवर उर्फ अलबर्ट निवासी 96ध्2 जूनारिसाला इंदौर जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, चाकूबाजी, अडीबाजी, लडाई झगडा मारपीट आदि सहित कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त बदमाश द्धारा दिनांक 03.09.2020 को सिकंदराबाद कालोनी में तलवार से वार कर मुन्ना उर्फ अरबाज को प्राण घातक चोट पहुचांई थी जिस पर उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर अपराध धारा 307 भादवि का पंजीयन कर अनुसंधान में लिया गया था ।

      उक्त बदमाश द्वारा समझाईस के उपरांत भी आपराधिक घटना कारित की जाने के फलस्वरूप बदमाश के विरूद्ध शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्वारा रासुका के अंतर्गत निरोध आदेश जारी किया गया है बदमाश को थाना सदर बाजार द्वारा गिरफतार किया जाकर जिला जेल इंदौर दाखिल कराया गया है 

                उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं उसकी गिरफतारी मे मुख्य भूमिका निभाने वाले निरीक्षक श्री अजयकुमार वर्मा थाना प्रभारी सदरबाजार, प्र.आर. नरेन्द्र मिश्रा, आर.सुधीर, आर.रवि, आर. शिवराज व आर. बृजेन्द्र को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 07 सितबंर 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 91 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-       

 

04 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

06 गैर जमानती, 02 जामानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 05 गैर जामानती, 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना रिंग रोड और रावजी नगर बडला खाली प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, वाजिद, इमरान खान, इकवाल, साजिद, मनसूर, साकिर खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सलीम, हिम्मत सिंह, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 3850 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 20.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर रेल्वे पटरी के पास इंदौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कालू उर्फ्र अम्रतलाल और राहुल तथा दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2600 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मूसाख्ेाडी विराट नगर के पास इंदौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संदीप पिता राममोहन, राजकुमार, राहुल, जितेन्द्र , कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2600 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

 

 

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

 

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 05.05 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई जीवन की फेल मसानिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अजय कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2420 रुपयें कीमत की 22 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ मामू खण्डारे का ईट का भट्टा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, केवट भानगढ मामू खण्डारे का भट्टा निवासी बिट्टी उर्फ यशोदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सरकारी स्कुल के पास रंगवासा निवासी नन्द किशोर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा बगीचा चंदननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजनगर निवासी नवीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रुपयें व अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान महु पीपल के पेड के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाट मैदान के पास निवासी नीतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूप्यें कीमत की 12 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाल पट्टी एवी रोड राऊ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, पाल पट्टी एवी रोड के पास निवासी मनोज कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध तलवाल जप्त किया गया।

                पुलिस थाना तेजाजी नगर  द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मरीमाता मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, गा्रम मोरोद निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध तलवाल जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 38 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना कोतवाली  द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 13.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश कुटी सियागंज के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 12 चंनदनगर निवासी समीर पिता जाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी पंडी के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, फरहान उर्फ फंफूद पिता इसरार अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना तुकोंगंज द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्ना स्थानों इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें गप्पू पिता गयाशुद्दीन, मकसूर पिता रमजान, जावेद अंसारी फिज्जू रहमान पिता मोहम्मद नासिर अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह के पास मैदान इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, बंजारा बस्ती खजराना निवासी सरफराज और 12 ताज नगर निवासी अरशद को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपूरा द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञानगंगा परिसर के गार्डन के पास और मसानिया के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,गौरीनगर निवासी अनिल और 475 भागीरथपुरा निवासी चेतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना  राऊ द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 14.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ पीथमपुर इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, देईपुर जनसा वाराणसी उ.प्र हाल मुकाम रंगवासा निवासी सुनील पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्ना स्थानों इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,अंिकत वर्मा, आशीष कौशल, शुभम उर्फ मिठाई कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल पुल के पासं इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 16 सीताराम पार्क के पास निवाी सागर और छत्रपति नगर निवासी रोनक को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्ना स्थानों इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, को सागर कुमावत ,कल्याण उर्फ करन पिता ओमप्रकाश चोैधरी , कुशाग्र उर्फ मीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई

                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 21.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूटी कोटी रेड चैराहां इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, छोंटे उर्फ योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार कालाली के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जूना सिसाला निवासी रिजवान और 146/3 अभिषेक तथा जमील हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना हीरनगर द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 22.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चैक बजरंग नगर इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गली न. 3 मेघदूत नगर निवासी भपूेप्द्र अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर के के यादव के पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गणेश धाम कालेनी रेल्वे फाटक के पास निवासी पवन कुमायु और धोबी मोहल्ला बाणेश्वरी निवासी योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना आजादनगर  द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को 16.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विराट नगर मुसाखेडी इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विराट नगर दरगाह के पास मूसाखेडी निवासी श्रवण पंवार पिता कल्लू पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना चंदननगर  द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्ना स्थानों इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, फारुक, शेखसलीम, हेदर, मुबारिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर चैकं इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, कांकरिया बोर्डिया निवासी दिनेश और राजेन्द्रसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 06 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डी.एस ओ चैराहा के पास और किशनगंजं इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 1658 एमजी रोड महू निवासी गौरव कायस्थ ,यश, अब्दुल रेयाज, मोहित, विवेक, कुशाग्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

 

 

राहगीरों से मोबाइल लूटने व चोरी करने वाले 02 बदमाश थाना हीरानगर की गिरफ्त में, आरोपियों से 21 मोबाइल बरामद।

 

इन्दौर दिनांक 07 सितंबर 2020 - थाना हीरानगर पुलिस द्वारा राहगीरों से मोबाइल लूटने चोरी करने वाले 02 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों में से एक नाबालिग है।  पुलिस ने बदमाशों द्वारा  विभिन्न लोगों से लूटे  गए तथा अलग अलग जगह से चोरी किए गए 21 मोबाइल फोन जप्त किए हैं।

      दिनांक 05 सितम्बर 2020 की रात्रि में थाना हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी 4-5 बदमाश चोरी एवं लूट के मोबाइल लिए हुए हैं बेचने की नियत से आम वाले चौराहे के पास खड़े हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा  दबिश देकर मौके से आरोपी अरुण पिता संजय चौरसिया निवासी सागर विहार कॉलोनी सुखलिया इंदौर तथा एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को पकड़ा गया।  जिनके कब्जे से मौके से चोरी के 04 मोबाइल फोन जप्त किए गए गहन पूछताछ के उपरान्त उनके द्वारा शहर के लसूडिया,बाणगंगा, विजयनगर हीरानगर थाना क्षेत्रों से राहगीरों से लूटे चोरी किए गए कुल 21  मोबाइल फोन जप्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है।  मौके से उक्त आरोपियों का एक साथी यश सक्सेना नि वीणा नगर तथा लूट चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले दो आरोपी सनी ठाकुर तथा विकास ठाकुर नि गौरीनगर इंदौर के, फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा  411,413,379,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्रवाई की गई है।पकड़े गए आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है।

                 उक्त कार्यवाही में थाना हीरानगर के उनि कमल सिंह रघुवंशी प्रआर राकेश चौहान आर जितेंद्र गोयल, आर मनोज पटेल, आर रवि पाल, आर मुकेश जादौन,आर विनोद पटेल आर इमरत यादव,आर सुनील बाजपेई,आर महेंद्र सिंह आर विशाल जादौन की सराहनीय भूमिका रही है।