पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बैंक के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये है, तथा संदिग्ध को चिन्हित किया गया है। किसी व्यक्ति को घटना कारित करने वाले संदिग्ध अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी होने पर कृपया पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर के मोबाईल नं. 9479555560, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के मोबाईल नं. 9479993370, थाना प्रभारी तुकोगंज के मोबाईल नं. 9479993406 या थाना तुकोगंज के टेलीफोन नं. 07312433100 पर सूचित करे। सूचना देने वाले को फरियादी द्वारा 51 हजार रूपयें नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है, साथ ही पुलिस द्वारा उचित ईनाम दिया जायेगा तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
Friday, January 24, 2014
05 लाख 45 हजार रूपयें चुराने वाला संदिग्ध आरोपी
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बैंक के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये है, तथा संदिग्ध को चिन्हित किया गया है। किसी व्यक्ति को घटना कारित करने वाले संदिग्ध अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी होने पर कृपया पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर के मोबाईल नं. 9479555560, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के मोबाईल नं. 9479993370, थाना प्रभारी तुकोगंज के मोबाईल नं. 9479993406 या थाना तुकोगंज के टेलीफोन नं. 07312433100 पर सूचित करे। सूचना देने वाले को फरियादी द्वारा 51 हजार रूपयें नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है, साथ ही पुलिस द्वारा उचित ईनाम दिया जायेगा तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
हत्या के प्रयास में दोनों आरोपियों को 04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपयें का अर्थदण्ड
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 352/13 आरोपी अंकित वर्मा तथा उमेश वर्मा के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. अंकित पिता धर्मेन्द्र वर्मा (21) निवासी 445, जबरन कॉलोनी इंदौर तथा 2. उमेश पिता मुन्नालाल वर्मा (23) निवासी 52 बी जबरन कॉलोनी, इंदौर को धारा 307,34 भादवि 25(1-बी) शस्त्र अधिनियम के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 04 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि तत्कालिन थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस. राजपूत को इलाका गश्त के दौरान प्रधान आरक्षक दुलारेसिंह से प्राप्त सूचना के आधार पर रोज. सा. पर दर्ज सूचना की जांच हेतु एम.व्हाय.एच. पहुॅचकर मजरूह अमन पिता कालू वर्मा की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त किया। मजरूह से पूछताछ कर उसके बताये अनुसार देहाती नालसी अपराध क्रं. 0/13 धारा307,294,34 भादवि के तहत आरोपी अंकित एवं उमेश के विरूद्व लेख की गयी। जिसके अनुसार अमन जबरन कॉलोनी में रहता है तथा बीकॉम की पढ़ाई करता है दिनांक 27.03.13 के रात लगभग 10.30 बजे उसके साथी नवीन खत्री के घर के सामने बैठा था उसके साथ उसके अन्य साथी थे तथा मोहल्ले के अंकित एवं उमेश वर्मा आये व मॉ-बहन की गालियॉ देने लगे, अमन द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया व चाकू दाहिने पैर की जांघ में लगा। झगड़े का कारण पुरानी रंजीश है। अनुसंधान उपरांत अभियुक्तों के विरूद्व 294,307,34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई एजीपी इंदौर द्वारा की गयी।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि तत्कालिन थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस. राजपूत को इलाका गश्त के दौरान प्रधान आरक्षक दुलारेसिंह से प्राप्त सूचना के आधार पर रोज. सा. पर दर्ज सूचना की जांच हेतु एम.व्हाय.एच. पहुॅचकर मजरूह अमन पिता कालू वर्मा की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त किया। मजरूह से पूछताछ कर उसके बताये अनुसार देहाती नालसी अपराध क्रं. 0/13 धारा307,294,34 भादवि के तहत आरोपी अंकित एवं उमेश के विरूद्व लेख की गयी। जिसके अनुसार अमन जबरन कॉलोनी में रहता है तथा बीकॉम की पढ़ाई करता है दिनांक 27.03.13 के रात लगभग 10.30 बजे उसके साथी नवीन खत्री के घर के सामने बैठा था उसके साथ उसके अन्य साथी थे तथा मोहल्ले के अंकित एवं उमेश वर्मा आये व मॉ-बहन की गालियॉ देने लगे, अमन द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया व चाकू दाहिने पैर की जांघ में लगा। झगड़े का कारण पुरानी रंजीश है। अनुसंधान उपरांत अभियुक्तों के विरूद्व 294,307,34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई एजीपी इंदौर द्वारा की गयी।
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 13.30 बजे महेश यादव नगर निवासी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर (30) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल ठाकुर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्वहोकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर (30) निवासी 661 महेश यादव नगर इंदौर को 23 जनवरी 2014 को 13.00 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल ठाकुर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्वहोकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर (30) निवासी 661 महेश यादव नगर इंदौर को 23 जनवरी 2014 को 13.00 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
09 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 स्थायी, 49 गिरफ्तारी, 176 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2014को 02 स्थायी, 49 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 25 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदास नगर एवं हीरानगर कलाली के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें टिल्लू, पूरण, धीरज, लल्लू, राहुल, आनंद, राजेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1880 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सामर्स पार्क कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कुंदन पिता कैलाश, मुकेश पिता कन्हैयालाल, महेश पिता जामजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को महेश यादव नगर कम्युनिटी हाल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संजू, कुलदीप, अरूण, राजेश, सुरेश, अजय कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.05 बजे, लाला का बगीचा कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विक्की पिता मदनलाल, राकेश पिता कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खिजराबाद कालोनी चौराहा, जमजम चौराहा एवं कालका माता मंदिर के पास झोपड़पट्टी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फारूख पिता शुमसुडद्दीन निवासी-रामकृष्ण बाग खजराना, मो. सैजाद पिता मा.े आमीन निवासी-हीना कालोनी तथा अमजद पिता बशीर निवासी-हीना कालोनी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को भेरू मंदिर के पीछे की गली धार नाका महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें थांदला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 28/6 परदेशीपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी जितेन्द्र पिता गोकुल भारतीय (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शनि मंदिर गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी पूनमचंद्र पिता औंकारजी गारी (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सुलभ काम्पलेक्स उषागली छावनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुबोध पिता हरिसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सामर्स पार्क कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कुंदन पिता कैलाश, मुकेश पिता कन्हैयालाल, महेश पिता जामजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को महेश यादव नगर कम्युनिटी हाल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संजू, कुलदीप, अरूण, राजेश, सुरेश, अजय कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.05 बजे, लाला का बगीचा कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विक्की पिता मदनलाल, राकेश पिता कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खिजराबाद कालोनी चौराहा, जमजम चौराहा एवं कालका माता मंदिर के पास झोपड़पट्टी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फारूख पिता शुमसुडद्दीन निवासी-रामकृष्ण बाग खजराना, मो. सैजाद पिता मा.े आमीन निवासी-हीना कालोनी तथा अमजद पिता बशीर निवासी-हीना कालोनी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को भेरू मंदिर के पीछे की गली धार नाका महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें थांदला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 28/6 परदेशीपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी जितेन्द्र पिता गोकुल भारतीय (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शनि मंदिर गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी पूनमचंद्र पिता औंकारजी गारी (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सुलभ काम्पलेक्स उषागली छावनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुबोध पिता हरिसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौराह से अवैध शराब ले जाते मिले सुदामा नगर निवासी मनोज पिता रमन (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12980 रूपयें कीमत की 24 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, ई-सेक्टर चंदन नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी संजू उर्फ संजय पिता भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रूपयें कीमत की 08 पेटी (60 लीटर) अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खातीवाला टैंक एवं टावर चौराहे से अवैध शराब ले जाते मिले धर्मेन्द्र पिता कैलाश नि-पंचशील नगर एवं दीपक पिता टीकाराम नि-लालबाग लाईन जयपाल की चाल इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर देशी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 14.00 बजे, विराट नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते मिले इन्दिरा एकता नगर मूसाखेड़ी निवासी आकाश पिता धरम वर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.20 बजे, महावर नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनीष पिता शिवकरण सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, साउथ गाडरा खेड़ी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनोज पिता छीतरसिंह चौहान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10 बजे, जोशी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते मिले जोशी मोहल्ला प्रजापत नगर निवासी आशीष पिता रमेश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, भावना नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी इतेन्द्र पिता छीतराम बलाई (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैधदेशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, खातीपुरा मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी भूपेन्द्र पिता नाथूलाल यादव (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.00 बजे, डकाचिया पुल के नीचे से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम डकाचिया निवासी भगवान पिता रामसिंह (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, भील भरोडी रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी सालिगराम पिता धाकड़ सिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, टीचर कालोनी महूं से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी शिवकुमार पिता रामलाल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशीशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.05 बजे, दर्जनपुरा गायत्री ढाबे के पास से अवैध शराब ले जाते मिले करणदीप खली धार निवासी जीवन पिता गेंदालाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को तेजाजी चौक एवं मोसीखेड़ी बस स्टेण्ड सिमरोल से अवैध शराब ले जाते मिले दुर्गाशंकर पिता नंदराम नि-तेजाजी एवं मेवालाल पिता सोनीलाल नि-मोसीखेड़ी चौक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 7 मील पुलिया के पास एवं पिपलदा घाटी से अवैध शराब ले जाते मिले योगेन्द्र पिता फूलसिंह नि-7 मील की पुलिया एवं महेश पिता किशन बागड़ी नि-पिपलदा घाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 770 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी2014 को 19.00 बजे, भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी जगदीश पिता वेस्ता मण्डलोई (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 21.00 बजे, चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी तोपसिंह पिता सीताराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, ई-सेक्टर चंदन नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी संजू उर्फ संजय पिता भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रूपयें कीमत की 08 पेटी (60 लीटर) अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खातीवाला टैंक एवं टावर चौराहे से अवैध शराब ले जाते मिले धर्मेन्द्र पिता कैलाश नि-पंचशील नगर एवं दीपक पिता टीकाराम नि-लालबाग लाईन जयपाल की चाल इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर देशी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 14.00 बजे, विराट नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते मिले इन्दिरा एकता नगर मूसाखेड़ी निवासी आकाश पिता धरम वर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.20 बजे, महावर नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनीष पिता शिवकरण सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, साउथ गाडरा खेड़ी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनोज पिता छीतरसिंह चौहान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10 बजे, जोशी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते मिले जोशी मोहल्ला प्रजापत नगर निवासी आशीष पिता रमेश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, भावना नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी इतेन्द्र पिता छीतराम बलाई (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैधदेशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, खातीपुरा मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी भूपेन्द्र पिता नाथूलाल यादव (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.00 बजे, डकाचिया पुल के नीचे से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम डकाचिया निवासी भगवान पिता रामसिंह (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, भील भरोडी रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी सालिगराम पिता धाकड़ सिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, टीचर कालोनी महूं से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी शिवकुमार पिता रामलाल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशीशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.05 बजे, दर्जनपुरा गायत्री ढाबे के पास से अवैध शराब ले जाते मिले करणदीप खली धार निवासी जीवन पिता गेंदालाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को तेजाजी चौक एवं मोसीखेड़ी बस स्टेण्ड सिमरोल से अवैध शराब ले जाते मिले दुर्गाशंकर पिता नंदराम नि-तेजाजी एवं मेवालाल पिता सोनीलाल नि-मोसीखेड़ी चौक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 7 मील पुलिया के पास एवं पिपलदा घाटी से अवैध शराब ले जाते मिले योगेन्द्र पिता फूलसिंह नि-7 मील की पुलिया एवं महेश पिता किशन बागड़ी नि-पिपलदा घाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 770 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी2014 को 19.00 बजे, भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी जगदीश पिता वेस्ता मण्डलोई (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 21.00 बजे, चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी तोपसिंह पिता सीताराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मरीमाता चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, दुर्गा कालोनी निवासी पंकज पिता बाबासाहब टुंडे (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत का 1 देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10बजे, तलावली चांदा कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, इन्दिरा नगर मांगलिया निवासी सुंदरलाल पिता कालू सिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10बजे, तलावली चांदा कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, इन्दिरा नगर मांगलिया निवासी सुंदरलाल पिता कालू सिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)