इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदास नगर एवं हीरानगर कलाली के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें टिल्लू, पूरण, धीरज, लल्लू, राहुल, आनंद, राजेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1880 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सामर्स पार्क कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कुंदन पिता कैलाश, मुकेश पिता कन्हैयालाल, महेश पिता जामजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को महेश यादव नगर कम्युनिटी हाल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संजू, कुलदीप, अरूण, राजेश, सुरेश, अजय कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.05 बजे, लाला का बगीचा कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विक्की पिता मदनलाल, राकेश पिता कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खिजराबाद कालोनी चौराहा, जमजम चौराहा एवं कालका माता मंदिर के पास झोपड़पट्टी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फारूख पिता शुमसुडद्दीन निवासी-रामकृष्ण बाग खजराना, मो. सैजाद पिता मा.े आमीन निवासी-हीना कालोनी तथा अमजद पिता बशीर निवासी-हीना कालोनी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को भेरू मंदिर के पीछे की गली धार नाका महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें थांदला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 28/6 परदेशीपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी जितेन्द्र पिता गोकुल भारतीय (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शनि मंदिर गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी पूनमचंद्र पिता औंकारजी गारी (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सुलभ काम्पलेक्स उषागली छावनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुबोध पिता हरिसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सामर्स पार्क कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कुंदन पिता कैलाश, मुकेश पिता कन्हैयालाल, महेश पिता जामजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को महेश यादव नगर कम्युनिटी हाल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संजू, कुलदीप, अरूण, राजेश, सुरेश, अजय कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.05 बजे, लाला का बगीचा कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विक्की पिता मदनलाल, राकेश पिता कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खिजराबाद कालोनी चौराहा, जमजम चौराहा एवं कालका माता मंदिर के पास झोपड़पट्टी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फारूख पिता शुमसुडद्दीन निवासी-रामकृष्ण बाग खजराना, मो. सैजाद पिता मा.े आमीन निवासी-हीना कालोनी तथा अमजद पिता बशीर निवासी-हीना कालोनी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को भेरू मंदिर के पीछे की गली धार नाका महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें थांदला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 28/6 परदेशीपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी जितेन्द्र पिता गोकुल भारतीय (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शनि मंदिर गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी पूनमचंद्र पिता औंकारजी गारी (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सुलभ काम्पलेक्स उषागली छावनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुबोध पिता हरिसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment