पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २००९ के १७ बजे बजे २५/१ रानीपुरा पत्तीबाजार इन्दौर निवासी तनवीर पिता मोहम्मद यूसुफ अंसारी (३५) की रिपोर्ट पर यही गली नं० २ रानीपुरा इन्दौर निवासी सलमान पिता इदरीस तथा इसके भाई नूर मोहम्मद पिता इदरीस के विरूद्ध धारा ३२३.२९४.५०६.भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि गली नं० २ रानीपुरा स्थित मुन्ना सायकल वाले की दुकान के सामने फरियादी तनवीर की दुकान हैं, जहां पर दोनो आरोपीगण सलमान व इसका भाई नूर मोहम्मद आये दिन खडे रहते हैं कल दिनांक २८ दिसम्बर २००९ को १६.१५ बजे भी दोनो आरोपी फरियादी की दुकान के सामने खडे थे जिन्हे फरियादी द्वारा मना करने पर दोनो आरोपियो ने फरियादी तनवीर को गालियां दी मारपीट कर जान से मारनें की धमकी दी।
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।