इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 03.03.14 की रात्री 09.15 बजे कुड़ाना गांव के दामोदर पटेल ने थाने के फोन पर सूचना दिया कि सांवरे क्षिप्रा रोड़ पर कुड़ाना व सुराखेड़ी गांव के बीच मेन रोड़ पर काफी मात्रा में खून पड़ा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी सांवेर उमराव सिंह, उनि ज्ञानेन्द्र पाण्डे और फोर्स को साथ लेकर तत्काल घटना स्थल पहुॅचे जहॉ टार्च की रोशनी में देखने पर रोड़ के किनारे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला जिसकी जेब में उज्जैन के चेक, बैंक एफडी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीयों व कंट्रोल रूम इंदौर व उज्जैन को सूचना दी गई। मौके पर ग्राम चौकीदार अनार सिंह की रिपोर्ट पर मर्ग क्रं. 0/14 एवं अपराध क्रं. 103/14 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। रात्री 02.00 बजे उज्जैन के संजय रावत ने शव की पहचान दिनेश पिता माखनलाल उम्र 55 साल निवासी दौलतगंज उज्जैन के रूप में हुई। आरोपी की तलाश हेतु उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीआबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री राजेश सिंह एवं एसडीओपी सांवेर के निर्देशन में थाना प्रभारी सांवेर उमराव सिंह, उनि अनूप यादव, आरक्षक निलेश पाल, विजय यादव, ज्ञानेन्द्र भदौरिया, उमेश रघुवंशी द्वारा अज्ञात अरोपियों की तलाश करते संदेही ऋषि नाटानी एवं दीपक यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होने दिनेश पिता माखनलाल की हत्या करना स्वीकार किया। ऋषि की जेब में मृतक दिनेश रावत के नाम का साढ़े छः लाख का बैंक चेक व सात लाख पचास हजार रूपयें का विड्रावल फार्म बरामद हुआ, घटना में प्रयुक्त मारूती ई.ओ. कार नं. एमपी-13/सीए/8047 जप्त की गई, जिसके फूटेज पंथपिपलई टोल नाके पर पाये गये।
Wednesday, March 5, 2014
05 आदतन, 49 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन तथा 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।
05 स्थायी, 39 गिरफ्तारी, 198 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2014 को 05 स्थायी, 39 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2014-पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जिला अस्पतॉल के पास गडरिया मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हरिओम नगर इन्दौर निवासी अजय पिता मोहनलाल मकवाना (28) एवं सोनू उर्फ राहुल पिता सतीश सोलंकी (36) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10175 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को 13.15 बजे, रवि जाग्रति नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले श्याम पिता कैलाश कौशल (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6190 रूपयें नगदी तथासट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डाक बंगले के पास घाटाबिल्लोद से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें इमरान, अमजद, शेरा, अरबअली एवं रामनारायण को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को 16.55 बजे, बूढ़ानिया जंगल हातोद से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें रवि, रमेश, आशीष एवं सलाम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 855 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग नगर कांकण लसूड़िया मोरी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले राहुलगांधी नगर देवास नाका इन्दौर निवासी मुकेश पिता सेवाराम बंजारा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को 19.00 बजे, डी सेक्टर सांवेर रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले कंडिलपुरा इन्दौर निवासी रिंकू उर्फ रवि पिता गणेश वर्मा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को सुदामा नगर झोपड़पट्टी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते मिले नंदबाग कालोनी निवासी बबलू पिता हीरालाल कोरी (24) एवं अशोक नगर निवासी मोहन पिता श्याम ठाकुर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 मार्च 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड़पट्टी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, नंदबाग कालोनी निवासी बबलू पिता हीरालालकोरी (24) एवं अशोक नगर निवासी मोहन पिता श्याम ठाकुर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)