Tuesday, March 20, 2018

अवैध हथियार रखनें वालें दों आरोपी पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा गिरफ्तार आरोपियों सें एक पिस्टल 2 जिंदा कारतूस सहित कुल 10,000/रूपये के हथियार बरामद कियें गयें।




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, इंदौर शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में संलिप्त आरोंपियों की धरपकड़ हेतु कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्द्गान में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देद्गा पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा पुलिस टीम क गठन कर अवैध गतिविधियों में सलिप्त व अवैध हथियार रखने वाले वालों पर सतत्‌ निगाह रखी गई। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैधहथियार रखे हुवे क्षेत्र में घुम रहे है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करतें हुए मुखबिर द्वारा बतायेनुसार  दो व्यक्तियों को पकडा गया जिनसें पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. आमिर ऊर्फ सोहेल पिता ईशाक खान निवासी 117/3  लोहा गेट चंदन नगर धार रोड इंदौर व 2.शाहरूख हुसैन पिता जाकिर हुसैन निवासी 121 टाटपटटी बाखल इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से एक देशी पिस्टल मय लोड मैगजीन के दो जिंदा कारतूस सहित कुल किमती 10,000 रूपये के हथियार बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मिली पिस्टल एवं जिदा कारतूसों के बारे में पुछताछ की जा रही है। आरोपियो के विरूध्द थाना चंदन नगर में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर  आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. विनोद कुमार गोड़, प्रआर. राकेश सिंह आर. विनोद शर्मा आर. आरिफ आर. विजय कटारे की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

पौर्न फिल्म की सीडी व अश्लील सामग्री बेचनें वालें दो दुकानदार पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में। आरोपियों से कम्प्युटर व सीपीयु जप्त किया गया।




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- शहर में महिलाओं संबंधी अपराधों कों रोकने व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अश्लील सामग्री बेचतें हुए दों दुकानदारों कों गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्र मे कई दिनो से लगातार दुकानदारो व्दारा अद्गलील पौर्न फिल्म युवाओ के मोबाईल फोन, पेनड्राईव व सीडी मे भरकर बैचने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिससे युवाओ का दिमाग अश्लीलता की ओर आकर्षित हो रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करतें हुऐ बाणगंगा मेन रोड स्थित कृष्णा मोबाईल गैलरी व 172 विशाल नगर बाणगंगा स्थित बालाजी कम्प्यूटर की दुकान के संचालको को अश्लील वीडियो की सीडी, व अश्लील सामग्री बैचने के आरोप मे भादवि की धारा 292 के तहत गिरफ्तार किया जाकर दुकानदारों सें मानीटर व सीपीयू जप्त किया गया है। दुकानदारों द्वारा अश्लील फिल्मे डाउनलोड कर युवा वर्ग कों मोबाइल और पेन ड्राईव में अवैध रूप सें बेचतें थें। जिससें की युवाओ की मनोस्थिति को प्रभावित होती थी।



मनचलो व असामाजिक तत्वो के विरुद्ध चलायें जा रहें अभियान के अंतर्गत, मनचले व बदमाश इंदोर पुलिस की गिरफ्त मे थाना बाणगंगा द्वारा 15 मनचलो सहित कुल 26 बदमाशो को धर दबोचा। बदमाशों सें चाकू व अवैध शराब जप्त की गई




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- शहर मे माननीय मुखयमंत्री जी के निर्देशों के परिपालन मे पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों व महिलाओ के विरुद्ध अपराध घटित करने वाले मनचलो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाँ. प्रशांत चौबे कें मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेक कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा 15 मनचलों व 26 बदमाशो को पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करनें के लिए थाना क्षैत्र के गुण्डों व मनचलो को पकड़ने के लिये पुलिस टीम का गठन कर जगह जगह दबिश दी गई। उक्त पुलिस टीम व्दारा लड़कियो व स्कुल के सामने से 1- हेमू पिता देवीलाल यादव उम्र 30 साल निवासी 124/2 मुखर्जी नगर इन्दौर 2- धर्मेन्द्र उर्फ डबला पिता कुन्जीलाल कोष्ठी उम्र 27 साल निवासी 1239 भागीरथपुरा फर्सी वाली गली बाबा गली इन्दौर 3-सचिन पिता खेमचंद बौरासी उम्र 23 साल निवासी 245 भागीरथपुरा रेडवाल वाली गली इन्दौर 4- अजय पिता जयप्रकाश शर्मा उम्र 30 साल निवासी 545 भवानी नगर इन्दौर 5- देवकरण पिता रामेश्वर जाटवा उम्र 24 साल निवासी नई बारोली टोक नाका इन्दौर 6-मनोज पिता देवकरण चौहान उम्र 23 साल निवासी ग्राम बारोली इन्दौर 7-नरेन्द्र पिता बाबूलाल ढोली उम्र 25 साल निवासी 5 मारूति नगर के पास गंगा नगर इन्दौर 8- अमन पिता दिलीप राजपूत उम्र 17 साल निवासी 278/5 मुखर्जी नगर इन्दौर 9-गुलशन पिता हरवीरसिंह रघुवंशी उम्र 18 साल निवासी 723 गोविन्द कालोनी इन्दौर 10-धर्मेन्द्र पिता नारायण जायसवाल उम्र 30 साल निवासी महेश यादव 249/3  नगर इन्दौर 11- दीपक पिता सुनील पाल निवासी न्यु लाईफ के पास इन्दौर को पकड़ा गया सभी मनचलो पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर एसडीएम परदेशीपुरा की न्यायालय मे पेश किया।
                इसी प्रकार दूसरी टीम व्दारा थाना क्षैत्र के गुण्डा अभियान मे बदमाश 1- पप्पू पिता राम आसरे उम्र 27 साल निवासी 222/4 ए कुशवाह नगर इन्दौर 2- आशीष पिता विजयगुप्ता उम्र 28 साल निवासी 21/5 बाणगंगा नाका इन्दौर 3-रोहित पिता राजू बंजारा उम्र 24 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर 4-विक्रम पिता विक्रम बुन्देला उम्र 25 साल निवासी सुकलिया गाँव देवश्री कालोनी इन्दौर संदीप पिता अशोक यादव उम्र 30 साल निवासी 358 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर 5- सुमित पिता बालकिशन उम्र 24 साल निवासी 51 गंगाबाग कालोनी इन्दौर 6- धर्मेन्द्र पिता अवधराम चौहान 21 साल जाति लुनिया निवासी 118/2 राधाकृष्ण नगर, बाणगंगा इन्दौर 7- हीरा पिता कमल गोस्वामी निवास, भागीरथपुरा इन्दौर 8- शुभम पिता संजय जाटव निवासी वाल्मिकी नगर इन्दौर 9- जितेन्द्र पिता पप्पू चौहान निवासी यादव नगर इन्दौर 10- जगदीश पिता धनसिह बलाई निवासी ग्राम रेवती इन्दौर को पकड़ा गया जिनमे से पप्पू, विक्रम, संदीप, धर्मेन्द्र, हीरा व शुभम के पास से अवैध खटकेदार चाकु जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई व बदमाश, सुमित, जितेन्द्र व जगदीश के पास से अवैध शराब जप्त होने से आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही शहर के अन्य थाना क्षैत्र  मे भी की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत सिनियर सिटीजन्स एवं क्राइम फ्री कालोनी हेतु सीसीटीवी कैमरे प्रदान कर, किये जा रहे है विशेष प्रयास



इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन व समाज के प्रति अपनी उत्तरदायित्वता का पालन करते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई प्रकार के कार्य किये जा रहे है, जिसमें सिनियर सिटीजन्स की सुरक्षा व उनकी देखभाल हेतु आलम्बन, शहर को अपराधमुक्त बनाने के उद्‌देश्य से देश में अपनी तरह का क्राइम फ्री कालोनी बनाने के विचार पर, इन्दौर पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है। इन्दौर पुलिस के इन्ही अभिनव प्रयासों से प्रभावित होकर, HDFC ERGO Genral Insurance कंपनी द्वारा इन्दौर पुलिस के कार्यो में अपना सहयोग प्रदान किया गया है। जिसके अन्तर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में रहने वाले सिनियर सिटीजन्स व अकेले रहने वाले सिनियर सिटिजन्स की सुरक्षा, उनकी देखभाल व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, उन्हे परिचय पत्र प्रदाय किये जा रहे है, जिसके द्वारा उन्हे, शहर के निजी अस्पताल, पैथोलाजी लैब व मेडिकल स्टोर में अपने चिकित्सा खर्च में कुछ डिसकाउंट प्राप्त होता है। HDFC ERGO द्वारा इसमें भी अपना सहयोग प्रदान कर कुछ ऐसे सिनियर सिटीजन्स को परिचय पत्र वउक्त डिसकांउंट की बुकलेट प्रदान की गयी है साथ उक्त कार्डधारी में से चुनिंदा 10 ऐसे अकेले रहेने वाले सिनियर सिटीजन दंपति को सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे प्रदान किये गये है।
       इन्दौर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों में जागरूकता लाते हुए, एक क्राइम फ्री सोसायटी बनाने के उद्‌देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा देश में अपनी तरह की अभिनव पहल करते हुए, शहर की सिल्वर स्प्रिंग कालोनी को क्राइम फ्री कालोनी बनाने के कांसेप्ट पर कार्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत भी HDFC ERGO के सौजान्य से इन्दौर पुलिस द्वारा सिल्वर स्प्रिंग कालोनी के प्रतिनिधियों को कालोनी में आने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की पहचान आदि के उद्‌देश्य से गेट पर नम्बर प्लेट की पहचान करने वाला सीसीटीवी कैमरा व डिवाईस तथा बायोमेट्रिक डिवाइस प्रदाय की गयी। 
       इन्दौर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्‌देश्य से किये जा रहे कार्यो के अन्तर्गत, शहर में संभावित दुर्घटना क्षेत्र के ऐसे 30 ब्लैक स्पाटों को चिन्हित किया गया है, जिस पर उक्त कंपनी के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने वाले नए तरीके के 80 कटआउट्‌स लगाये गये है, जो कि दुर्घटना से बचने का जीवंतसंदेश देते है।
       उक्त कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, सामुदायिक पुलिसिंग के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक आजादन नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर, एचडीएफसी अर्गो के मुंबई से आये एक्सीक्यूटीव वाईस प्रेसिडेंट श्री कर्नल सुजित सिन्हा, सिनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री विशाल दुभासी, असि. वाईस प्रेसिडेंट श्री जितेन्द्र नाईक, इन्दौर ऑफिस के स्टेट मैनेजर श्री प्रणय ठाकुर सहित नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, श्री अमरजीतसिंह सूदन, श्री संतोष यादव, श्री मनीष नायर, श्री सन्नी मोदी व अन्य सदस्यगण तथा सिनियर सिटीजन्स एवं सिल्वर स्प्रिंग कालोनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। एचडीएफसी कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के तहत किये जा रहे अभिनव कार्यो की प्रशंसा की व इन कार्यो की सराहना करते हुए, आगे भी इसी तरह हर प्रकार के सहयोग करने का संकल्प लिया गया।

क्राईम ब्रांच इन्दौर ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार। पकड़े गये आरोपियों से देशी पिस्टल व देशी कट्‌टे सहित कुल 26 अवैध हथियार एवं 08 जिन्दाकारतूस बरामद। लालबाग जिला धार निवासी सिकलीगर मलखान सिंह भी धराया, आरोपी सिकलीगर थाना बेटमा इंदौर में पूर्व में पंजीबद्ध प्रकरण में भी लम्बे समय से चल रहा था फरार।



इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019-शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, इंदौर शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में संलिप्त आरोंपियों की धरपकड़ हेतु कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।      
        क्राईम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से अवैध हथियारों के सौदागरों की छानबीन की गई जिसमें पता लगा कि लालबाग जिला धार के सिकलीगर के द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचे गये हैं। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को लगाया गया, तो जिसके बाद एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लालबाग जिला धार का रहने वाला एक सिकलीगर मलखान सिंह अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है जोकि इंदौर में पहले से उपस्थित अपने दो तीन एजेण्टों के माध्यम से हथियारों को सप्लाई करेगा। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर मलखान सिंह सिकलीगर को पकड़ा गया जिसकी तलाश लेने पर उसके थैले में चार 12 बोर देशी कट्‌टे व तीन 32 बोर पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस एवं एक रिवाल्वर सहित कुल 08 अवैध हथियार मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। आरोपी मलखान सिंह ने पूछताछ में इंदौर एवं धार के कुछ लोगों के नाम बताये जोकि उससे हथियार खरीदकर आगे सप्लाई करते थे। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह और उसके सिकलीगर साथी इंदौर के अलावा उज्जैन एवं प्रदेद्गा के बाहर महाराष्ट्र,गुजरात ,राजस्थान, उत्तरप्रदेद्गा आदि जगहों पर भी हथियार बनाकर सप्लाई करते है। आरोपी सिकलीगर मलखान सिंह पूर्व में अवैध हथियार बनाने व बेचने के आरोपमें थाना मानपुर, महु, इंदौर तथा धामनोद जिला धार में कई बार बंद हो चुका है । आरोपी सिकलीगर वर्तमान में  लालबाग में टे्रक्टर ट्राली चलाने एवं खेती करता है एवं इसी की आढ़ में अवैध हथियारों का धंधा भी करता है। आरोपी मलखान सिंह थाना बेटमा जिला इंदौर से अप क्र 90/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था एवं जिला कोर्ट इंदौर से इसकी गिरफ्तारी हेतु वारंट भी जारी किया गया था।

       मलखान सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पंचशील नगर न्यू लोहा मंडी जूनी इंदौर में रहने वाले आद्गाीष पिता लालाराम सैनी को थाना क्राईम बांच एवं थाना जूनी इंदौर द्वारा संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। आरोपी पिता लालाराम सैनी के पास से एक 12बोर कट्‌टा, दो 32 बोर पिस्टल,एक जिन्दा कारतूस सहित प्राप्त हुए। आरोपी आशीष जानकी नगर नौलखा में एक जिम में टेनर का काम भी करता है आरोपी आद्गाीष सैनी से पूछताछ में पता लगा कि वह मलखान सिंह सिकलीगर से अनेकों बार कट्‌टे व पिस्टल लाकर शहर में विभिन्न लोगों को सप्लाय कर चुका है। आरोपी आशीष अपने पास भी अवैध पिस्टल रखता है। 
                                इसी प्रकार मलखान सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच और थाना जूनी इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी धर्मेन्द्र पिता कैलाश मालीवाड़ नि. ग्राम जामोदी थाना सागौर जिला धार को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से तीन 32 बोर पिस्टल, एक 12 बोर देशी कट्‌टा मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। आरोपी धर्मेन्द्र से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सागौर अपने गांव में मिस्त्री का काम करता है आरोपी धर्मेन्द्र धार जिले का रहने वाला है तथा धार जिले के सिकलीगरों से उसकी जान पहचान है आरोपी धर्मेन्द्र मालीवाड़ सिकलीगर मलखान सिंह से अवैध हथियार खरीदकर सप्लाई करने का काम भी करता रहा है। आरोपी धर्मेन्द्र से पूछताछ में यह भी पता लगा कि वह पूर्व में थाना बगदून जिला धार से ट्रक लूट, 25,27 आर्म्स एक्ट के अपराध में बंद आरोपी नवनीत भदोरिया को भी पिस्टल सप्लाई कर चुका है।       

          इसी प्रकार आरोपी आशीष पिता लालाराम सेनी से प्राप्त जानकारी के आधार पर ही क्राईम ब्रांच और थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी गजेन्दर सिंह चौहान को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक 32बोर पिस्टल, एक 12 बोर कट्‌टा व एक जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। आरोपी गजेन्द्र सिंह दवाबाजार इंदौर के एक दवाई की दुकान में नौकरी करता है। आरोपी गजेन्द्र राजस्थान का रहने वाला है तथा अपने आसपास के लोगों में अपना रौब दिखाने के लिये उसने आरोपी आशीष से हथियार खरीदा था।
       इसी प्रकार मलखान सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच और थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी दिलीप पिता स्व. भारत सिंह पटेल नि.ग्राम जामोदी सागौर जिला धार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से दो 12 बोर देशी कट्‌टे, एक 32 बोर पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। आरोपी दिलीप से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पूर्व में धाबा संचालन का काम करता था जहां ढाबा संचालन की आढ़ में सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदकर अवैध रूप से सप्लाई करता रहा है। आरोपी वर्तमान में खेती बाड़ी संभालने का काम करता है तथा शौकिया तौर पर अपने पास अवैध पिस्टल रखता है।       
     
        इसी प्रकार क्राईम ब्रांच और थाना भंवरकुआ की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी विनय पितारामखिलाड़ी यादव नि. 390 भागीरथपुरा को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से दो 32 बोर पिस्टल, एक 12 बोर कट्‌टा, एक 315 बोर देशी कट्‌टा व 2 जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। आरोपी विनय यादव से पूछताछ में पता चला कि आरोपी विनय आनन्द बाजार के शराब दुकान के अहाता पर खाना बनाने का काम करता है आरोपी उ.प्र. का रहने वाला है आरोपी विनय मलखान सिंह सिकलीगर से कई बार अवैध पिस्टल खरीदकर ला चुुका है तथा अपने साथियों को बेच चुका है। आरोपी उ.प्र. का होने से सिकलीगर से अवैध कट्‌टे व पिस्टल खरीदकर उ.प्र. सप्लाई कर चुका है। आरोपी ने उ.प्र. में अपने जिन साथियों को अवैध हथियार सप्लाई किये हैं उनके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच और थाना भंवरकुआ की संयुक्त एक अन्य कार्यवाही में एक आरोपी अल्तोश उर्फ राहुल पिता रामदास चौरसिया नि. चंद्रगुप्त चौराहा एमआर-10 को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्‌टा, एक 32 बोर पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। आरोपी अल्तोश से पूछताछ में पता चला कि आरोपी अल्तोश आनन्द बाजार के द्राराब दुकान के अहाता पर खाना बनाने का काम करता है आरोपी अल्तोश आरोपी विनय के साथ ही अहाते में काम करता है जहां से आरोपी विनय के साथ ही आरोपी अल्तोश भी सिकलीगर मलखान सिंह के पास जाकर हथियार लाने लगा। आरोपी अहाते में काम करता है अहाते की आढ़ में सिकलीगर से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करने का काम भी करता रहा है। 
      विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती है, इसी के मद्देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशो को पकडकर उनके कब्जे से 26 अवैध हथियार  एवं 08 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर, थाना पंढरीनाथ, थाना भंवरकुआ, थाना जूनी इंदौर के द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने मे योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 मार्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 66 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मार्च 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रेवती से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रेवती इंदौर निवासी जगदीश पिता धनसिंह मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलाश कुटी सियागंज से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 213 आनंद हैरिटेज बिल्डिंग बिचौली मर्दाना इंदौर निवासी गजेन्द्र पिता गंभीर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्‌टा 12 बोर मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।    
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 13.10 बजे, देवास नाका चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 412-ए सेक्टर स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी विजय सिंह पिता रणवीर सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशोंतथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 07 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह बाजार चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, हिम्मत पिता भागवतीलाल कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियेंगयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 मार्च 2019- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सावलिया खेड़ी नाले के पास एवं ग्राम सिंहासा  से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सावलिया खेड़ी निवासी सुरेश पिता प्रेमसिंह तथा ग्राम सिंहासा निवासी श्रीराम पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 19.00 बजे, ग्राम गोया सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लालबाई फूलबाई सिमरोल निवासी सरदार पिता धन्नालाल भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 16.00 बजे, सेजवानी दौलताबाद फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रावद खदान निवासी धुलजीराम पिता रामचंद्र जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 18.30 बजे, मालीपुर चौराहा लेबड़ मानपुर रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम जुलवालिया थाना मानपुर इंदौर निवासी हरिसिंह पिता गबूरिया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2019 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीड रोड़ बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्रीड रोड़ बेटमा इंदौर निवासी संतोष पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।