इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १८ गिरफ्तारी व ६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Wednesday, October 26, 2011
जुऑ खेलते हुये मिले १५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १०.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बीजूखेडी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गब्बू पिता हेमराज, राजेष पिता कमल सोनकर, पप्पू पिता गणपत सोनी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १९.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हाट मैदान सरकारी स्कूल के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमजान, कमलेष, विषाल, उमाषंकर तथा किषोर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम खुडैल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, बलराम, भीमा, शैलेन्द्र, जगदीष, सुंरेष तथा भूरा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १५२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को ८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी पुलिया के पास महू से अवैध शराब बेचते हुये मिले गांगलाखेडी बडगोदा निवासी मो. नासिर पिता मो.सलीम (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ६० लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसोला पंचायत चौक से अवैध शराब बेचते हुये मिले १८३ सुखलिया निवासी सोमेन्द्र पिता लखनलाल (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१६० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगोदा द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोरलेन रोड भगवती ढाबा के पास पिगडम्बर से अवैध शराब बेचते हुये मिले पिगडम्बर निवासी आषीष पिता मनमोहन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५०६ रू कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को ८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी पुलिया के पास महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांगला खेडी बडगोंदा निवासी मो.नासिर पिता मो. सलीम (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)