Monday, August 24, 2020

पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु ‘‘द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन’’ ने किये मास्क प्रदान



इन्दौर दिनांक 24 अगस्त 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।

          पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में पुलिस का सबसे अहम योगदान है, सभी पुलिसकर्मी अनवरत् रूप से इस वायरस से लड़ रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए, द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा इंदौर डीआईजी ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री विजय खत्री की विशेष उपस्थिति में इस महामारी से सुरक्षा हेतु इंदौर पुलिस को 15,000 फेस मास्क भेंट किये गये।

          इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पूर्ति तिवारी की उपस्थिति में, द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से श्रीमती नंदिनी सिंह झाबुआ, श्री श्रीजी झंवेरी, श्रीमती तूलिका जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा पुलिसकर्मियों को मास्क प्रदान किये गये। 

          इस अवसर पर द राइसिंग वल्र्ड फाउंडेशन की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं। अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना तथा इस लड़ाई में इनका साथ देना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था द्वारा लाॅक डाउन अवधि से ही जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है, जिसके अंतर्गत उक्त अवधि में जरूरतमंद लोगों को भोजन व्यवस्था तथा मास्क, सैनिटाईजर आदि का वितरण भी किया गया है।

          पुलिस अधीक्षक पूर्व ने कहा कि उक्त वैश्विक महामारी का अभी तक कोई स्थायी ईलाज नहीं आया है अतः इसके लिये सावधानी रखना ही इसका एकमात्र ईलाज है। उन्होनें सभी को मास्क व सैनिटाईजर का महत्व बताते हुए इनका उपयोग करने व लगातार समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की समझाईश भी दी गयी। साथ ही उन्होने द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी।

          इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का तहेदिल से धन्यवाद करती है।





हसीजा परिवार ने अपने सकारात्मक गीतों से, बढ़ाया पुलिस परिवार का मनोबल एवं उत्साह



इंदौर दिनांक 24 अगस्त 2020- वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स इंदौर में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता एवं मंथन काउंसलिंग सेंटर इंदौर के संस्थापक श्री धीरज हसीजा एवं उनकी पत्नी किंडर बड्स स्कूल की प्राचार्या श्रीमती दीपिका हसीजा जी  तथा उनकी बेटी प्रतिष्ठा हसीजा ने अलग -अलग अपनी प्रस्तुतियां  देकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत श्री धीरज हसीजा जी ने बहुत ही प्यारा गीत इंसानियत ही सबसे पहला धर्म हैं इन्सान का..., इसके बाद ही पन्ना खोला, गीता और कुरान का_ ..."  एवं श्रीमती दीपिका जी ने प्रसिद्ध गीत इतनी शक्ति हमें देना दाता  सुनाया वहीं उनकी बेटी प्रतिष्ठा हसीजा ने प्रसिद्ध गीत तेरी है जमीं, तेरा आसमां---    सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों में एक नए उत्साह का संचार किया।

श्री धीरज हसीजा जी, मंथन काउंसलिंग सेंटर के संस्थापक हैं और तनाव प्रबंधन एवं किसी समस्या व तनाव ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग करने वाले मनोवैज्ञानिकों के समूह गुरु दक्षिणा ग्रूप से भी जुड़े हुए हैं। 

          उक्त सकारात्मकता से भरे सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा माता पिता एवं बेटी सहित पूरे हसीजा परिवार की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।



· क्राइम ब्रान्च इंदौर ने नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को दबोचा।



·       किशोरी को शिवपुरी के रन्नौद क्षेत्र से भगा कर लाया था आरोपी।

इंदौर- दिनांक 24 अगस्त 2020-  क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शिवपुरी जिला के रन्नौद थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा कर ले आया है जिसके तारतम्य में अपहर्ता नाबालिग के परिजनों द्वारा थाना रन्नौद जिला जिला शिवपुरी में अपराध क्रमांक 118/20  धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण कायम कराया था।

 क्राइम ब्रान्च को सूचना संकलन के दौरान विदित हुआ कि उपरोक्त प्रकरण का आरोपी अपह्रत युवती को इंदौर भगाकर लाया है जिसे पतारसी कर भागीरथपुरा क्षेत्र से आरोपी विजयपाल को पकड़ा गया तथा उसकी निशानदेही पर अपह्रत किशोरी को दस्तयाब किया गया।

आरोपी ने भागीरथपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में युवती को रखा था जिसे दस्तयाब कर शिवपुरी पुलिस के सुपुर्द किया है।




भारी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री करने वाले तीन बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से लगभग एक लाख रुपये कीमत की 23 पेटी अवैध शराब जप्त
आईटी पार्क के गार्ड की मिलीभगत से गार्डरूम में छिपाई गयी थी अवैध शराब ।
इंदौर- दिनांक 24 अगस्त 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा शहर में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
  उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चंदन नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, आइटी पार्क केट के गार्ड रूम में चार व्यक्ति अवैध शराब लेकर बेचने के उद्देश्य से बैठे हुए हैं। सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची और मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आदमी दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा । उक्त व्यक्तियों के नाम पता पूछते उन्होंने अपना 1.सुनील पिता गणेश खारोल निवासी दुर्गा नगर जवाहर टेकरी धार रोड़ इंदौर,2. अशोक पिता देवीसिंह खारोल निवासी सदर, 3. हेमंत राजा पिता अमरसिंह बागरी निवासी ग्राम सिंहासा धार रोड़ इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 23 पेटी देशी मदिरा मसाला लगभग 1100 क्वार्टर शराब कीमती लगभग 1 लाख रुपये की जब्त की,  बाद तीनों आरोपियों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर मय अवैध शराब के थाना लाकर बंद हवालात किया गया । उक्त तीनों व्यक्तियों का एक साथी सुभाष निवासी शान्तिनगर कांकड़ मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि कारण सिंह सोलंकी,प्रआर राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही ।


क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना पलासिया पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये मनोरमागंज में हुये गार्ड के अंधेकत्ल का 36 घण्टे के अंदर खुलासा कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।




उधारी के रूपयों के लेन देन को लेकर हुई कहासुनी व विवाद में, आरोपी ने डण्डे व चाकू से वार कर, अपने साथी गॉर्ड को उतार दिया मौत के घाट ।
पूर्व से परिचित थे आरोपी व मृतक, दोनों ही करते थे सेक्युरिटी गॉर्ड का काम।


दिनांक 22/08/2020 एवं 23/08/2020 की मध्य रात्रि मे थाना पलासिया क्षेत्र मे स्थित शुभलाभ अपार्टमेंट बिल्डिंग के पार्किंग स्थल के किनारे बने गार्ड रुम के अंदर वहां तैनात गार्ड रामबाबू पिता शिवनारायण राजपूत की गला रेतकर एवं सिर पर चोट पहुंचाकर निर्मम हत्या कर उसकी खुन से लथपथ लाश को कमरे के अंदर छोङकर बाहर से कमरे का ताला बंद कर दिया था, उस बिल्डिंग से रहवासियांे को शाम से लेकर रात तक गार्ड रामबाबू नही दिखा तो उसके गार्ड रुम मे ताला लगा देखकर रहवासीगण काँच की खिङकी के अंदर से झाककर देखा तो वह खून से लथपथ पङा दिखा तो उन्होने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद थाना पलासिया पुलिस ने मौके पर पहुचकर कमरे का ताला तोङकर देखा तो गार्ड रामबाबू की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करना पाया गया था, जिस पर अपराध क्रमांक 355/20 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
उपरोक्त सनसनीखेज अंधेकत्ल के अज्ञात आरेापियों का पता लगाने तथा उनकी धरपकड़ करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मित्र द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री विजय खत्री व पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा को निर्देशित किया था। उपरोक्त के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -01 श्री जयवीरसिहं भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री राजेश दण्डोतिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज इंदौर सुश्री पूर्ति तिवारी द्वारा अपनी टीमों के साथ घटनास्थल के संबंध में आवश्यक साक्ष्य संकलित कर कड़ी से कड़ी जोड़कर, थाना प्रभारी पलासिया श्री विनोद दीक्षित एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीमों को योजनाबध्द तरीके से अज्ञात आरेापियों का पता लगाकर अंधेकत्ल का खुलासा करन हेतु लगाया गया था ।

इस सनसनीखेज हत्याकांड की पतारसी के सम्बंध मे जानकारी प्राप्त हुई थी कि  मृतक रामबाबू डेढ माह पहले शुभलाभ अपार्टमेंट मे बबलू सिसोदिया एजेंसी के मेनेजर के माध्यम से तैनात हुआ था तथा 7000 रुपये मासिक वेतन तथा 12 घण्टे सुबह 08.00 से शाम 08.00 बजे तक ड्युटी का कार्य करना तय हुआ था। मृतक मूल रुप से रायसेन जिले का रहने वाला था, तथा इन्दौर मे राजीव आवास विहार मे अपने परिवार सहित निवास करता था। मृतक के दोनो भाई भी गार्ड की नौकरी करते है पतारसाजी के दौरान पता चला कि मृतक रामबाबू के पहले इस बिल्डिंग मे महेश कैथवास नामक गार्ड काम किया करता था, तब मृतक रामबाबू ,शिवओम काम्पलेक्स मंगल सिटी के सामने गार्ड का काम करता था, किन्तु शुभ लाभ अपार्टमेंट मे महेश कैथवास  द्वारा लाकडाउन मे अपने घर चले जाने के कारण बबलू ठेकेदार द्वारा उसके स्थान पर मृतक को गार्ड की नोकरी पर रखा गया था, मृतक की पहचान इसी सिक्योरिटी एजेंसी मे काम करने वाले महेश कैथवास के जरिये हो गई थी जिससे मृतक का 7000 रुपये का लेनदेन था।
मृतक ने महेश कैथवास से 7000/- रुपये उधार लिये थे, महेश कैथवास अपने भाई के साथ सोमनाथ की जूनी चाल में किराये के मकान मे रह रहा था, उसे कोई काम नही मिल रहा था, अतः रूपयों की आवश्यकता के चलते उसने अधार दिये गये पैसे मृतक से वापस मांगे तब मृतक ने पैसे देने से इंकार कर दिया तथा उन दोनों के मध्य परस्पर कहासुनी हो गई।
        पैसे नही होने पर आरोपी जिस मकान मे किराये से रहता था, उसका किराया भी नही दे पा रहा था अतः आरोपी मृतक के पास अपने रुपये वापस लेने के उद्देशय से पहुंचा, मृतक व आरोपी दोनों कमरे मे बैठकर चाय पी, तभी उधारी के रूपये के लेन देन को लेकर दोनों में पुनः विवाद हो गया जिसके चलते आरोपी ने मृतक को पहले डंडे से मारा बाद चाकू से गला रेत कर कमरे का बाहर से ताला लगाकर भाग गया। मृतक चाकू हमेशा अपने पास रखता था, जिसका उपयोग उसने वारदात मे किया।
      आरोपी ज्ञात होने पर लगातार पतारसी करते हुये आरोपी महेश कैथवास को खण्डवा रोङ से अपने गांव खेड़ा तरफ जाते गुए वारदात के 36 घटों के भीतर ही गिरफ्तार किया गया, आरोपी यह जानता था कि इस बिल्डिंग मे ना तो कैमरा है, एवं उपर आवाज भी नहीं जाती है इसलिये उसने घटना को कमरे के अंदर अंजाम दिया। आरोपी की गिरफ्तारी मे पुलिस थाना पलासिया एवं क्राईम ब्रांच की टीम की अहम भुमका रही जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।





★ चोरी की योजना बनाते हुये 04 सदस्यीय गिरोह क्राईम ब्रांच व थाना तेजाजीनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।



आरोपियों से चोरी की घटना करने में प्रयुक्त किया जाने वाला, ऑटो वाहन तथा औजार बरामद।
आरोपियों ने ATM काटने के प्रयास किये, असफल होने पर वाहनों से बैटरी और टायर चुराकर करते थे नशा।
कुछ आरोपियों का पूर्व से दर्ज है आपराधिक रिकार्ड, नशा करने के भी है आदी।
गिरोह से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना।

इंदौर-दिनांक 24 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया था कि पूर्व से चोरी नकबजनी जैसी अनसुलझी लंबित वारदातों के पतारसी के प्रयास किये जायें, तथा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा द्वारा, क्राइम ब्रांच अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में घटित अपराध दैनंदिनी का पर्यवेक्षण कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की पतारसी हेतु टीम का गठन कर उसको आवश्यक कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सुचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में चोरी करने की योजना बना रहे हैं जिनके पास चोरी करने के लिये शटर/ताले तोड़ने में प्रयोग होने वाले औजार भी है तथा ऑटो वाहन से घूम रहे हैं जोकि ATM काटने की फिराक में हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना तेजाजीनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया  जिन्होंनें अपने नाम 1. मुकेश उर्फ राधे पिता किशोरीलाल श्रीवस्तब उम्र 32 वर्ष निवासी 17 ए मालवीय नगर इंदौर 2.          आशिक पिता मकबुल जाति पठान उम्र 27 वर्ष निवासी कोयला मोहल्ला खातेगांव थाना खातेगांव जिला देवास 3.       शाहरुख पिता शहीद खान उम्र 25 साल निवासी माणिक बाग रोड लालबाग लाईन जायसवाल की चाल थाना जूनी इन्दौर हाल मु. फिरदोस नगर इन्दौर थाना आजाद नगर इन्दौर 4. विवेक पिता शिवराम रावत  उम्र 18 वर्ष निवासी 10 संजय नगर इंदौर का होना बताये। सभी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिनसे चोरी की वारदात में प्रयुक्त होने वाले ऑटो वाहन MP09-R-0192 तथा पेंचकस पाना टॉमी जैसे औजारों को बरामद किया गया तथा थाना तेजाजीनगर में प्रकरण क्रमांक 420/20 धारा 401 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
 आरोपियों ने आरम्भिक पूछताछ में बताया कि दौराने lockdown उन्होंने निम्न लिखित वारदातों को कारित किया।
01- आरोपियों द्वारा पालाद पत्थर मुडंला रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के ए.टी.एम  में तोडफोड की गई जिस पर थाना तेजाजी नगर द्वारा अप.क्र. 154/2020 धारा 457 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध है ।
02-  आरोपियों द्वारा लॉक डाउन के दौरान थाना भंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत पालदा स्थित एक पैट्रोल पंप में रात्री में घुसकर नकबजनी (चोरी)  की घटना को अंजाम दिया गया जिस पर थाना भंवरकुआ जिला इन्दौर पर  अप. क्र. 217/2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
03- थाना भंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत ट्रासपोर्ट नगर मेन रोड स्थित icici बैंक के ए.टी.एम .मशीन को तोडने की कोशिश की गई थी, जिस पर से थाना भंवरकुआ पर प्रकरण क्रमांक -223/2020 धारा 427 भादवि का दर्ज है।
04- थाना एम आई जी के अपराध क्रमांक 397/20 धारा  457, 380 भादवि के मामले में आरोपियों से सुराग मिले हैं जिसका खुलासा होना संभावित है।
आरोपीगण ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े होने वाले ट्रक, कार, में लगी बेटरी तथा स्टेपनी के पहिये को खोलकर बेच देते थे तथा प्राप्त रुपयों से नशे के लिये ख़रीदते थे।आरोपीगण सडक किनारे लगी बिजली के खम्बो में लगी डी.पी. में से आईल निकाल कर बेचकर नशा करते थे। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, आर्म्स एक्ट, और जुआ एक्ट के आपराधिक रिकॉर्ड पंजीबद्व है।


अवैध हथियार लेकर दहशत फैलाने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच व थाना खजराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।


आरोपी के कब्जे से अवैध फायर आर्म्स, पिस्टल मय कारतूस के हुई बरामद।



क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि 01 व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स लेकर खजराना क्षेत्र में घूम रहा है तथा हथियार दिखाकर लोगों को डरा धमकाकर, दहशतगर्दी फैला रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए  राहुल पिता शंकर सिंह मावने उम्र 33 वर्ष निवासी इंद्रा नगर केसर बाग ब्रिज के पास अन्नपूर्णा  इंदौर को धरदबोचा जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 पिस्टल मय कारतूस के बरामद हुई जिसके सम्बध में कोई वैध दस्तावेज ना होने से अवैध हथियार को जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है
आरोपी के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 756/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया