Tuesday, February 18, 2020

· साकिर चाचा का गुर्गा व जितु बाबा हत्याकाण्ड का आरोपी जफर खान देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार, एक बडी घटना का हुआ खुलासा, · जेल से ही साकिर चाचा के द्वारा दी गई सुपारी। · अवैध हथियार (देशी रिवाल्वर) लिये एक बदमाश क्राईम ब्रांच इन्दौर व छत्रीपुरा पुलिस की गिरफ्त मे , · एकरिवाल्वर, व एक जिंदा कारतूस जप्त




इंदौर दिन्नाक 18 फरवरी 2020- उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे अवैध रुप से हथियार रखने वाले व खरीद फरोख्त करने वाले आरोपीयों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देष के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश डंडोतिया व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की छत्रीपुराथाना क्षेत्र के क्लाथ मार्केट मेएक व्यक्ती अवैध रुप से कमर मे एक रिवाल्वर रखे घूम रहा हैँ । उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना छत्रीपुरा पुलिस व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम जफर पिता लियाकत खान उम्र 45 साल निवासी दरगह के पास लाबरिया भेरू इन्दौरका होना बताया आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मेदाहिनी तरफ पेन्ट के नीचे एक 315 बोर कीदेशी रिवाल्वरव पेन्ट की जेब मे एक कारतुस रखा हूआ मिला जिसका लायसेंस पुछने पर न होना पाया गया जिस पर से आरोपीजफर का कृत्य धारा 25,27 भादवि का पाया जाने से छत्रीपुरा पुलिस व्दारा विधिवत् जप्त किया गया। जिस पर से थाना छत्रीपुरा द्वारा अपराध क्र.52/20 धारा 25,27 आर्मस एक्ट के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ पर बताया की वह पुर्व मे साकिर चाचा गैंग का सदस्य रहा है एंव उसके थाना छत्रीपुरा व अन्नपूर्णा मे करीब आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द है। आरोपी जफर साकिर चाचा के साथ वर्ष 2015 मे हुये जितु बाबा हत्याकाण्ड मे भी आरोपी रहा है। व वर्तमान मे जमानत पर बहार है। आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि वह जनवरी 2020 मे साकिर चाचा की पत्नि वाहिदा उर्फ वंदना के कहने पर साकिर चाचा से 8 से 9 जनवरी के आस-पास मुलाकत करने क्रेन्दीय जेल रीवा गया था।जहाँ पर साकिर ने उसको साकिर के ही साथ बंद एक अन्य आरोपी इरशाद से मिलवाया। इरशाद के द्वारा आरोपी जफर को जावेद उर्फ जग्गु जो की लडके की शादी के लिये पेरोल पर जेल से बहार आया था, उसकी 20 लाख की सुपारीजावेद उर्फ जग्गु को मारने के लिये इरशाद ने दी। आरोपी जफर को इरशाद के द्वारा बताया की बहार जाकर मेरी पत्नि पूजा वर्मा उर्फ रेशम से मिल लेना वो तुम्हे सब कुछ समझा देगी। जफर ने जब पूजा उर्फ रेशम से मुलाकत कि तो पूजा के द्वारा जफर को जावेद उर्फ जग्गु की हत्या करने के लिये 20 हजार रूपये एडवांस,दो रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतुस व एक होण्डा शाईन बाईक दि गयी। जावेद उर्फ जग्गु की रेकी करने के लिये पूजा उर्फ रेशम के द्वारा आरोपी जफर को एक लडके अमन से मिलवाया। अमन ने आरोपी जफर को जावेद के घर से आने जाने व मार्केट मे घुमने की सभी जगहो पर रेकी करवाई। आरोपी जफर कुछ दिन वही पर रह कर रेकी करता रहा व दिनांक 27 जनवरी को आरोपी जफर ने अपने एक अन्य साथी अकील पिता असलम शेख उम्र35 साल नि.25 जोशीपुरा देवास को भी फोन करके रीवा बुलाया व अगले दिन 28 जनवरी को दिन के समय जैसे ही जावेद उर्फ जग्गु गोस्वामी एक्सरे चौराहेस्थित हब्बु की पान की दुकान पर पान खाने के लियेआया तभी जफर ने अपने साथी अकील के साथ एक होण्डा शाईन बाईक से पिछे से जाकर उसके ऊपर एक राऊण्ड फायर किया। गोली जावेद को लगी ओर वह घायल हो गया। मौका देख कर दोनो आरोपी वह सेफरारा हो गये।आरोपी जफर अपने साथी अकिल के साथ भाग कर बाईक बस स्टेशन पर ही पार्क करके सतना के लिये बस पकड कर रवाना हो गया। सतना से ट्रेन के द्वारा दोनो इंदौर आ गये।उक्त घटना का पता करने पर पाया कि घटनारीवा जिले केअमहिया थाना अपराध क्रं.33/20 धारा 307,34 भादविकी है। घटना दिनांक से ही दो अज्ञात आरोपी फरार है।
आरोपी जफर से अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है व घटना मे शामिल अन्य लोगो के बारे मे भी जानकारी ली जा रही है ।




· मानसिक रूप पीड़ित व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया संजीवनी हेल्प लाईन ने। • व्यक्ति मोहल्ले के लोगों से था परेशान। • रेल्वे पटरी पर बैठकर यमदूत का कर रहा था इंतजार, पुलिस रूपी देवदूत ने बचाया।




इन्दौर दिनांक 18 फरवरी 2020-  इंदैर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी“ -एक कदम जीवन की ओर हेल्पलाईन द्वारा नकारात्मक विचारो से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगो की काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारो से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संजीवनी हेल्पलाईन के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासो से कई पीडितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे दौर से उबारने मे मदद मिली है।
            इसी कडी मे संजीवनी हेल्पलाईन नंबर 7049108080 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि विजय (परिवर्तित नाम) उम्र 38 साल निवासी इन्दौर है। विजय फ्लाॅवर डेकोरेशन का काम इंदौर में बचपन से कर रहा है। आवेदक ने बताया कि मुझे कुछ लोग मानसिक रूप से परेशान करते रहते है। आवेदक द्वारा बताया गया कि मैनें करीब 3 महीने पहले मोहल्ले के एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध वसूली की रिपोर्ट थाना राजेन्द्र में करवाई थी। जिस पर से उसके परिचित द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाकर राजीनामा करवा लिया गया था। इसी रंजीश को लेकर हमेशा मुझे गाली गलौच कर मानसिक रूप से परेशान करता रहता है। मानसिक परेशानियों के चलते मैं बहुत परेशान रहने लगा। कल दिनांक 17.02.20 उसी व्यक्ति द्वारा रात्रि मे मेरे साथ गाली-गलौच किया गया तथा मुझे धमकाया गया। इस बात से परेशान होकर मैं आत्महत्या करने के विचार से केशरबाग फ्लाई ओवर के नीचे रेल्वे की पटरी पर जाकर खड़ा हो गया तथा ट्रेन का इंतजार कर रहा था।          
  
         सूचना मिलते ही संजीवनीहेल्पलाईन पर कर्तव्य पर तैनात आर. 497 अमन दुबे द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पीडित विजय (परिवर्तित नाम) से संपर्क किया गया। पीडित को नकारात्मक विचारों से उबारने के लिये संजीवनी टीम द्वारा आवष्यक कार्यवाही की गई। तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा साथ ही थाना प्रभारी अन्नपूर्णा को तुरंत सूचित कर उनके द्वारा उनि. तोसिफ अली, संजीवनी हेल्प लाईन प्रभारी निरीक्षक मीना कर्णावत, व्ही केयर फाॅर यू प्रभारी निरीक्षक सविता चैधरी तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया गया। संजीवनी टीम के द्वारा मनोचिकित्सक विषेषज्ञो से पीडित विजय (परिवर्तित नाम) की काउंसलिंग कराई गई तथा विजय (परिवर्तित नाम) को इस प्रकार आत्महत्या करने से रोकने के साथ ही उसके मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय भी बताये गये जिसको अमल मे लाकर विजय (परिवर्तित नाम) अब सामान्य स्थिति मे आ गया है।     
          इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने ( जोकि आत्महत्या जैसे विचार मन मे लाता है) पर इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर सूचित करे ताकि ऐसे निराशवादी ग्रसित लोगो को विषेषज्ञो द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर आत्महत्या करने से रोका जा सके।

हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 139 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

27 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 10 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इनफिनिटी होटल के सामने विजयनगर और सुन्दर स्वीट्स के सामने विजयनगर इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजेश पिता आत्माराम कलमोदिया और अर्पण पिता कदम टोंग्या जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त  किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, 15.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी चैराहा पान की दुकान के पास इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 418 राज मोहल्ला इंदौर निवासी हिम्मत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त  किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, 15.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरा कलोनी चैराहा इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 नन्दबाग कालोनी एरोड्रम इंदौर निवासी ज्ञानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त  किये गये।
 पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, 16.10 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हंेडपंप के पास माली मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, माली मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर निवासी राजू माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त  किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 3.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी कुॅए के पास खजराना इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सलीम, जावेद, रईस, सद्दाम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रुपये व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अखाडे़ के पास समाजवाद नगर इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अखाडे़ के पास समाजवाद नगर इंदौर निवासी सूरज पिता विक्रम तंवर और उमेश पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रुपये व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कजलीगढ़ रोड जगजीवन ग्राम सिमरोल इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोया दतोदा देवराज निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1420 रुपये व ताश पत्तें जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, 21.45 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हैमिल्टन रोड शिव मंदिर के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नगर निगम चैराहा फुटपाथ भाभी के चाय के दुकान इंदौर निवासी रोहित कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मण्डी एमआर 04 रोड इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 334 शिवाजी नगर इंदौर निवासी अंकित उर्फ पोला को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम लिम्बोदी थाना तेजाजीनगर इंदौर निवासी गीताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना राजंेद्रनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 586 हरिजन मोहल्ला के पास बीजलपुर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 586 हरिजन मोहल्ला इंदौर निवासी तेजकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रुपये कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना बटेमा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मकंुज कालोनी आरोपी के घर के सामने और ग्राम चटवाड़ा नाले के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, धर्मकुंज कालोनी सागोर रोड बेटमा इंदोैर निवासी जयेश यादव और आरोपी बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3070 रुपये कीमत की 41 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
   
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 कोें 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदिरा प्रतिमा के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 645 आजादनगर निवासी आफताब खान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू अवैध जप्त किया गया।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 कोें 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चैक निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, गडरिया 648/19 मेघदूत नगर इंदौर निवासी रोहित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 कोें, 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन कलारी के सामने सांवेर रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 171 बदल का भट्टा थाना बाणगंगा इंदौर निवासी लखन कोष्ठी पिता राजाराम कोष्ठी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
 पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचे नेमावर रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, शिवनगर मुसाखेडी इंदौर निवासी सलमान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्रनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 कोें, 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी चैईथराम मण्डी गंेट नं. 01 के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, जवाहर टेकरी साई मंदिर के पीछे इंदौर निवासी सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध कटार जप्त की गई।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आमर्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी मार्केट जय ंिहंद भवन इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 97 स्वास्तिक नगर महू नाका इंदौर निवासी आकाश अग्रवाल और 8/1 मुखर्जी नगर बाणगंगा निवासी राकेश शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।    
  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

फूफा के घर से भागे मासूम को पुलिस थाना खुड़ैल के कम्पेल चैकी की टीम ने परिजनों से मिलवाया



इंदौर- 17 फरवरी 2020- देवास जिले में रहने वाले माता पिता ने पढ़ाई हेतु बेटे को बुआ फूफा के घर भेजा था, मासूम को माँ की  याद आने पर वह फूफा के घर से भाग गया, और खुड़ैल इलाके तक पहुंचा, उसके बाद घर का रास्ता भटक गया,रात के वक्त अनहोनी की आशंका को भांपते हुए कम्पेल चैकी प्रभारी ने मासूम से पूछताछ की लेकिन बच्चा घर का पता बताने में असमर्थ था, चैकी प्रभारी ने आस पास ग्रामीण इलाको में सूचना पहुंचा कर सत्यापित की तब जाकर परिजनों के बारे में जानकारी मिली, परिजनों से चर्चा होने के बाद जानकारी मिलने पर स्वजनों के कहे अनुसार पालदा इलाके में बेटे को रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया, मासूम के घर से गायब होने से परिजन बालक को  इलाके में खोज ही रहे थे लेकिन अचानक पुलिस के माध्यम से मिली बच्चे की जानकारी से परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा




· क्राईम बांच एवं थाना आजाद नगर तथा कीट नाशक विभाग इन्दौर द्वारा छापे मार की कार्यवाही।



·        फसलो की गुणवत्ता बड़ाने में ह्यूमिक एसिड एवं फुलविक एसिड मिलाकर तैयार करते है घोल।

इंदौर- दिनांक 17 फरवरी 2020-मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे खाद एवं मिलावटी दवाईयों के अभियान में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इस दिशा में समुचित कार्यवाही कर अमानक एवं अवैध कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा जिला इन्दौर के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जिला इन्दौर को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
            इसी क्रम में थाना अपराध शाखा एवं थाना आजाद नगर पुलिस की सयुक्त रुप से टीम गठित कर समुचित कार्यवाही हेतु लगाया गया। आज दिनांक 17. 02.2020 को क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि, मेसर्स क्राप केयर इस्टीट्यूट 183-184, उद्योग नगर इन्दौर नेमावार रोड इन्दौर में जैविक उत्पाद ह्यूमिक एसिड एवं फुलविक एसिड ग्रोथ रेगुलेटर उरवर्क खाद बनाने की फैक्टरी सन 2007 से चल रही है। उपरोक्त फेक्टरी के संचालक अरुण सराफ द्वारा खाद मिश्रण भूरस, सल्फोझाईम जैव निस्सारित पोषक खाद (जैविक सल्फर, जैविक झाईम पौध वर्धक) बनाकर कपास, सोयाबिन, धान, तुअर, ज्वार, गन्ना के अलावा सब्जियो, प्याज, अदरक व अन्य प्रकार की सभी सब्जियों एवं फूलों में विशेष लाभ दायक बताकर और अपनी फैक्टरी में तैयार कराकर विक्रय करता है। उपरोक्त फैक्टरी में उसके मालिक अरुण सराफ पिता बसंत सराफ निवासी 302 भागवंती अपार्टमेन्ट नवलखा मेन रोड इन्दौर द्वारा सभी तैयार मिश्रण का सेम्पल कृषि विभाग के कीट नाशक निरीक्षक के द्वारा लिये गये है। मौके पर ही ड्रग्स निरीक्षक एवं कृषि विभाग के परीक्षण अधिकारियों को बुलाकर सेम्पलिंग कराई गई है, जिनके परीक्षण परिणाम प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।





इन्दौर शहर मे गुरु शंकर नगर में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर घर पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस नकली दवाईयां बनाने वाले कारखाने पर क्राईम ब्राँच इन्दौर, थाना द्वारकापुरी एवं आयुर्वेदिक औषधि विभाग का छापा



·         अवैध रूप से बिना लाइसेंस सेक्स पावर बढ़ाने, हाइट बढ़ाने एवं डायबिटीज कंट्रोल करने हेतु, न्यू गोल्डन मोमेंट्स, न्यू हाइट ग्रो एवं न्यू डाइब्रो नाम से बना रहे थे नकली दवाई।

·         नकली मटेरियल एवं जामुन व आंवले का चूर्ण के द्वारा नकली दवाइयों का करता था निर्माण

·         अनुपयोगी पाउडर का उपयोग कर बिना माप दंड अवैध रूप से घर पर ही तैयार करते थे दवाईयां

·         बिना किसी फार्मूले के पैक कर के कोरियर द्वारा दीगर जिले एवं अन्य राज्यों में ऑर्डर करते थे सप्लाय।

इंदौर- दिनांक 17 फरवरी 2020- मध्य प्रदेश सरकार से जारी निर्देशों में अमित कॉल सेंटर के माध्यम से बिना लाइसेंस नकली दवाइयां निर्माण के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर को कार्यवाही के दौरान  यह सूचना मिली थी कि गुरु शंकर नगर गोंदवाले धाम मंदिर के पास थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर पर काफी लंबे समय से अवैध कॉल सेंटर के माध्यम से घर पर ही बिना किसी लाइसेंस के सेक्स पावर, हाइट बढ़ाने व डायबिटीज कंट्रोल करने जैसी नकली दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है।  इन नकली दवाईयों को तैयार कर विभिन्न विभिन्न लेबल लगाकर न्यू गोल्डन मोमेंट्स, हाइट ग्रो, डायबो वेडा नाम से लेबल लगाकर विक्रय किया जा रहा है और सभी प्रकार की नकली दवाइयां घर पर ही तैयार की जा रही है।
            क्राइम ब्रांच इंदौर एवं आयुर्वेदिक औषधि विभाग की टीम के द्वारा उक्त स्थान पर छापा मार कर निरीक्षण किया गया। अभी तक की कार्यवाही में आरोपी गणेश पिता रामदास गौर निवासी 17-क गुरु शंकर नगर के वहां से सेक्स पावर एवं डायबिटीज कंट्रोल एवं हाइट बढ़ाने हेतु इन दवाईयों के डब्बे व रॉ मैटेरियल, पैकिंग मैटेरियल, स्टीकर आदि सामग्री को आयुर्वेदिक औषधि विभाग विभाग की टीम द्वारा जप्त किया गया है तथा  अन्य मोबाइल एवं लैपटॉप भी जो कॉल सेंटर हेतु उपयोग किए जाते थे जप्त किये गये है। क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना द्वारकापुरी तथा आयुर्वेदिक औषधि विभाग टीम द्वारा जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।