Friday, December 12, 2014

मेगा लोक अदालत के दौरान यातायात व पार्किंग का डायवशन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- माननीय जिला न्यायालय इन्दौर में दिनांक 13.12.2014 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत मे बड़ी संखया में प्रकरणों का निराकरण किया जाना है जिसके कारण न्यायालय परिसर एवं उसके आस-पास भारी संखया में जनमानस की उपस्थिति रहेगी। अतः लोक अदालत के दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों के यातायात मार्ग का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा :-

1- जिला न्यायालय परिसर में किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं रहेगी। 
2- माननीय न्यायाधीशों के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर इण्डियन कॉफी हाऊस के सामने, पार्क किए जाएगे । 
3- अभिभाषकों के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर पार्किंग कमिशनर कार्यालय के सामने रहेगी ।
4- पक्षकारों के वाहन की पार्किंग गांॅधी हॉल एवं पोत्दार प्लाजा में रहेगी। पक्षकार गॉंधी हॉल के मुखय द्वार से प्रवेश कर पोत्दार प्लाजा के पिछले गेट से बाहर निकल सकेंगे।  यह रास्ता वन-वे रहेगा। 
5- दिनांक 13-12-2014 को प्रातः 10 बजे से सिटी बस मृगनयनी चौराहा से शास्त्री ब्रिज तरफ नही जा सकेगी इन्हें नगर निगम चौराहा, खड़खड़िया चौराहा, द्गिावालय मार्ग होकर वी.आई.पी. रोड़ नंबर 1 से राजकुमार ब्रिज होते हुये रीगल चौराहा भेजा जाएगा। 
6- लोक अदालत के लिये माननीय न्यायालय में आने वालो की सुविधा को देखते हुये न्यायालयीन स्टाफ वाहनों को प्रेस क्लब के पास स्थित नवीन पार्किग में निशुल्क पार्क कर सकते है । 
7- कोठारी मार्केट से गांधी हॉल तक मार्ग के दोनो तरफ वाहन पार्क नही हो सकेगे। 



08 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 01 फरारी, 61 गिरफ्तारी तथा 289 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 04 स्थायी, 01 फरारी, 61 गिरफ्तारी तथा 289 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सांवेर सुखलिया गांव निवासी रवि पिता जयंतीलाल रजक, डी सेक्टर झोपड़पट्‌टी बाणगंगा निवासी भीम पिता पप्पू तंवर, पेनजॉन कॉलोनी इंदौर निवासी लखन सिंह राय तथा सुखलिया गांव निवासी कैलाद्गा पिता रामसिंह भोई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2420 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 16.20 बजे, माणकचौक महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले ओमप्रकाद्गा पिता मदनलाल मकवाना को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लसुड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले देवास नाका निवासी राजकुमार पिता गज्जूसिंह साहू तथा पिपल्याकुमार निवासी प्रद्युम्न पिता विक्रमादित्य सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 18.00 बजे, ग्राम बरौदा से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले नवल पिता देवीसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 920 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 19.40 बजे, चमार मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सीमा पति जितेन्द्र बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भागीरथपुरा इंदौर निवासी अमित पिता हंसराज अहिरवार तथा परदेद्गाीपुरा निवासी योगेश पिता किशlरी राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 कारतूस तथा 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 21.00 बजे, जय भवानी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कड़ाबीन निवासी लखन पिता ओमप्रकाश जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 संतूर बरामद किया गया।
       पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 20.20 बजे, निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, धीरज नगर इंदौर निवासी अर्पित पिता विनोद मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जारही है।