इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 के सुबह से आज
दिनांक 05 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
17
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17
आदतन एंव 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गिरफ्तार 10 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 09
गैर जमानती व 02 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 22.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद करताल फाटा तिल्लौर रोड
रालामण्डल इमली पेड़ के पास तेजाजीनगर इंदौर सट्टे की गतिविधियों हुए मिलें,
कमल
जैन, अजय अडपाल जाति कमोली, धर्मेन्द्र जैन को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 3290 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित,
11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 0.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोटस चैराहा इंदौर से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हीना पैलेस मकान नं़112
खजराना निवासी अस्पाक अली पिता आशिक अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नापूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 21.5
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रोड के पास इंदौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 76/77 स्कीम नं़ 101 गोपाल बाग रोड
इंदौर निवासी रोमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1197
रूपयें कीमत की 24 केन बीयर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 22.5
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास रोजडी कांकड से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रोजडयी कांकड निवासी मंशाराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 13.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिथमपुर रोड चैपाटी इंदौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रंगवासा राऊ निवासी नंदकिशोर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना गौतमपुर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम छडौदा रोड कवि धाकड के खेत के
पास रोड निवासी जीवन सूनेर जाति ग्राम सुनाला थाना गौतमपुर निवासी योगेश बडवाया
तथा ग्राम फुलान निवासी सुरेश और धारा सिंह, बद्रीलाल गारी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4780 रूपयें कीमत की
113 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 19.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की गूमटी के पास इंदौर से
अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम अंजन्दा
बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1980 रूपयें कीमत की
22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चन्द्रवतीगंज द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 20.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बालरिया चन्द्रावतीगंज
सांवेर पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, संजय
नगर ऐमा बढोदिया निवासी लखन पिता रतनसिंह
गेहलोत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5600 रूपयें कीमत की
700 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर के पास और पंचमुखी हनुमान मंदिर के
पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 198
अरण्यनगर स्कीम 78 निवासी धीरेन्द्र उर्फ पप्पू पिता नरेन्द्र
सिंह चैहान 97 स्लाइल 2 सेक्टर ए स्कीम
नं़ 78 निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से पृथक. पृथक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 22.45
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामण्डल तिराहा खण्डवा रोड सें अवैध
हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बाबू घनश्याम नगर पुराना आर टी ओ
अॅाफिस निवासी पियूष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापूरी द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को 16.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश चैधरी मार्केट के पास इन्दौर सें
अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 347 काका साईकल
वाली गली गौरी नगर निवासी किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2020 को 0.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर नगर मेन रोड मुसाखेडी इन्दौर सें अवैध
हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 139/10 मयुर नगर
मुसाखेडी निवासी राजकमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर कस्तुरग्राम कालेज गेट के सामनें खंडवा रोड और रालामडंल
तिराहा खंडवा रोड सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 374
बाबू घनश्याम नगर इंदौर निवासी रोहित और पीयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा व चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2020 को 14.50
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलक सिटी गार्डन के पास सें अवैध हथियार
लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 15/9 राम रहीम कालोनी राऊ निवासी शाहरूख
खान और मोईन उर्फ मोहिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2020 को 16.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश चैधरी मार्केट के पास इदौर सें अवैध
हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 23 सी दिग्विजय मल्टी द्वारकापुरी निवासी
कार्तिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2020 को 14.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह टेकरी हरसिध्दी पुल के पास इदौर सें
अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, मुख्तयार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सिल्वर माल की
सार्वजनिक पार्किंग इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले,
94
बीचोली मर्दाना इंदौर निवासी अशोक सूर्यवंशी और 556/7 मेघदूत नगर
निवासी मिथलेश तथा 10 सिल्वर माल निवासी पुष्प कुमार और 19
गुमास्ता नगर निवासी चन्द्रप्रकाश खण्डेवाल कोे पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है