Tuesday, June 11, 2019

· बडे स्तर पर चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·         आरोपियो से 04 मोबाईल फोन व 40 हजार रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चीया हुई बरामद । 
·         आरोपीगण चाय की दुकान व घर की आड़ में बैठकर, संचालित कर रहे थें सट्टा पर्ची लिखने का काम।
·         मल्हारंगज क्षेत्र में चला रहे थे अवैध सट्टा, आरोपीगण के विरूद्ध थाना मल्हारगंज में किया गया अपराध पंजीबद्ध।

इन्दौर- 11 जून 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती इन्दौर रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध रूप से जुए/सट्टे के संचालन किये जाने की सूचना पर असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्ग दर्शन मे क्राईम ब्रांच की टीमों को अवैध रूप से सट्टा के कारोबार को संचालित करने वाले सटोरियो की धरपकड करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग बडे स्तर पर थाना मल्हारंगज क्षेत्रांतर्गत ,में चाय की दुकान पर सट्टा पर्ची लिखने का काम लम्बे समय से कर रहे है। सूचना पर से थाना मल्हारगंज पुलिस को लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान की पतारसी कर घेराबंदी कर 03 संदिग्ध व्यक्ति को पकड कर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना 1. इमरान उर्फ इम्मू पिता अब्दुल शहजाद ,30 साल नि.- 18/2 मल्हार पल्टन इंदौर, 2. अज्जू उर्फ अजय पिता बालकृष्ण नामदेव, 38 साल निवासी 2 जीन्सी हाट मैदान इंदौर, 3. विनित पिता शंकरलाल , 48 साल नि.350 मल्हारगंज इंदौर का होना बताया

      उक्त आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 04 मोबाईल फोन व 40 हजार रूपये नगद और सट्टा पर्चीयो सहित हिसाब किताब के अन्य दस्तावेज जप्त किये गये ।
आरोपी इमरान उर्फ इम्मू ने पूछताछ में बताया कि वह पढा लिखा नही हैं तथा चाय की दुकान चलाता हैं। इसके विरूद्ध पूर्व में भी मल्हारगंज थाने में करीब तीन जुआं सट्टा के अपराध पंजीबद्ध हुए हैं तथा वर्तमान में भी अपनी चाय की दुकान की आड में सट्टा पर्ची लिखने का काम करता हैं। आरोपी विनित आरोपी इमरान की चाय की दुकान पर ही साथ में काम करता हैं।
आरोपी अज्जू उर्फ अजय ने बताया कि वह कक्षा 12 वी तक पढा हैं तथा ऑटो रिक्षा चलाने का काम करता हैं। इसके पिता परिवहन विभाग से सेवानिवृत हैं पूर्व में इसके विरूद्ध चार जुआं सट्टा एक्ट के अपराध थाना मल्हारगंज में पंजीबद्ध हुए हैं तथा आरोपी अपने घर पर ही सट्टा पर्ची लिखता था।
    उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना-मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 260, 261/19 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।






· आरक्षकों की सूझबूझ एवं सतर्कता से तीन वर्षीय बालक सुरक्षित उसकी माँ को मिला



·        आरोपी रंगेहाथ घटना के पूर्व गिरफ्तार
·        वरिष्ठ अधिकारियों की कार्ययोजना को आरक्षकों ने किया सफल

इंदौर - दिनांक 11 जून 2019- प्रदेश में हो रही नावालिक बालक बालिकाओं के साथ घटित हिंसक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्धारा इस प्रकार की घटनाओं की रोकने के लिये कार्य योजना के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा कार्य योजना तैयार की जाकर इम्प्लीमेंनटेशन हेतु क्षेत्र के सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गये थे । जिसके पालन में अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 इन्दौर (पूर्व) श्री अनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, श्री बी पी एस परिहार द्धारा थानास्तर पर थाना तुकोगंज में गणना में सेमिनार के माध्यम से निरीक्षक से आरक्षक स्तर तक के अधिकारियों को उक्त कार्य योजना के संबंध में संवेदनशील होकर गंभीरता के साथ कार्य करने के लिए बताया गया था ।

      इसी अनुक्रम में दिनांक 11-06-2019 को बीट वल्लभ नगर में रात्री गस्त में ड्यूटीरत आर 2234 धरमसिंह व आर 2501 कमलकिशोर को रात्री 02 बजे से 02.30 बजे के आसपास धार्मिक स्थल चैकिंग के दौरान उक्त सिपाहियों को एक व्यक्ति राजकुमार ब्रिज के नीचे बौगदे में एक तीन साल के लडके को लिये हुए संदिग्ध अवस्था में छिपा मिला, जिसे घेराबन्दी कर पकडा गया। पूछताछ करते उसने अपना नाम विजय पिता सुरेश उम्र 37 साल निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पीछे पंचम की फेल इन्दौर का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति नशे मे होना पाया गया । आरक्षकगणों द्वारा संवेदनशीलता एवं दूरदर्शिता दिखाते हुए अन्य ड्यूटीरत स्टाफ को साथ में लेकर बच्चे के मातापिता की तलाश की गयी, जो उक्त बच्चे की मां मरीमाता मंदिर न्यू देवास रोड इन्दौर पर बच्चे की तलाश करती हुई मिली जिसके द्वारा बताया गया कि सोते समय कोई उसके बच्चे को उठाकर ले गया था। बाद उक्त बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया गया । पूछताछ पर जानकारी मिली कि बालक की मां बिहार की रहने वाली है और तीन दिन पूर्व उसके परिचित द्वारा कहीं छोडकर चले जाना बताया जिसके कारण वह तीन दिन से पुल के नीचे ही रह रही थी, जहां आरोपी दो दिन से उसके बच्चे को टाफी आदि देकर बहलाफुसलाकर ले जाने का प्रयत्न कर रहा था परन्तु उसकी माँ ने नही ले जाने दिया था, रात्री में सोते समय आरोपी द्वारा लाभ उठाकर चुपचाप बच्चे को उठाकर ले गया था। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी का उसकी पत्नी से दस साल पूर्व विवाद हो गया था जिसके कारण आरोपी बिना पत्नी के अकेला ही रहा था ।
महिला एवं बालक की देखरेख एवं व्यवस्थापन हेतु थाना तुकोगंज की महिला डेस्क प्रभारी उनि मीना बौरासी द्वारा व्यवस्था की जा रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना तुकोगंज के उनि मीना बौरासी, सउनि भंवरलाल सैरोके, आर 2234 धरमसिंह व आर 2501 कमलकिशोर की अहम भूमिका रही ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 51 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 51 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती(स्थायी), 31 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 10 जून 2019 को 05 गैर जमानती(स्थायी), 31 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल राजेश कुमार शिवनारायण गेहु की दुकान के सामने और सुगनीदेवी ग्राउंड बिल्डिंग के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 76 गोयल इंक्लेव खजराना निवासी शिवनारायण पिता हरिनारायण गुप्ता और 1/14 नंदानगर निवासी शुभम पिता संतोष कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1510 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2019 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोरसली गली चाय की दुकान के पास बडा गेट इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 38/1 छीपा बाखल निवासी अमित पिता दिलीप जोशी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 जून 2019 को 20.40 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आठ मिल नेमावर रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 333/07 नंदा नगर निवासी प्रदिप पिता शकंरलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2019 को 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदानगर आम रोड से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुए मिलें, 171/2 नंदा नगर निवासी ताराबाई पति प्रहलाद सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 04 किलो अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।