इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा द्वारा थाना एम.जी. रोड़ क्षेत्र में दरगाह टी पर डीआरपी लाईन में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के बेटे के अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिये क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को निर्देशित किया गया। इस पर क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एमजी रोड़ के अप. कं 94/15 धारा 324, 34, 302 भादवि के एक सप्ताह पहले दरगाह टी पर किए गये अंधे कत्ल के आरोपी परदेशीपुरा चौराहे पर घूम रहे है।
उक्त सूचना परएम.जी. रोड़ पुलिस की मदद से टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियान अमित आदिवाल पिता अद्गाोक (23) निवासी 5/11, परदेशीपुरा इंदौर, सौरभ पिता गजेन्द्र यादव (21) निवासी एम-1 फ्लेट नम्बर 302, अयोध्या नगरी जनता क्वार्टर इंदौर, बंटी उर्फ गेंदालाल पिता रामनाथ वर्मा (24) निवासी 28/6,परदेशीपुरा खटकेवाली गली इंदौर, धर्मेन्द्र पिता रमेद्गा चौकसे (20) निवासी 23/11, लालगली परदेशीपुरा एवं सुनील पिता जमुनालाल चौकसे (24) निवासी 24/11, लालगली परदेशीपुरा इंदौर को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर उन्होने बताया की दिनांक 03.03.14 को रात को लगभग 08:45 बजे आरोपीगण मोटर साईकलों पर सवार होकर हुल्लड करते हुए होली के फ्लेक्स बनवाकर लौट रहे थे उसी समय दरगाह टी के पास मृतक निखलेद्गा पिता प्रकाश टाकलकर निवासी डी.आर.पी. लाईन इंदौर चार पहिया वाहन में हवा भर रहा था। उसी समय वहां साईकिल सवार दो बच्चों से किसी बात पर बहस करने लगा उक्त आरोपीगण उसी समय दरगाहटी के सामने से जा रहे थे जिन्हें ये दोनों बच्चे जानते थे। बच्चों ने अपने परिचित उन लोगो में से बंटी को आवाज लगाई बंटी भय्या यह लडका हमसे बहस कर रहा है इतने में आरोपीगण अपनी मोटर साईकिल रोककर मृतक निखलेद्गा से झगडनेलगे। यह झगडा इतना बढ गया की इन लोगों में से अपने पास हथियर रखे हुए अमित आदिवाल ने मृतक निखलेद्गा को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया बाद में अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर भाग गया। अमित आदिवाल अपने पासहमेद्गाा हथियार रखता है इस पर छोटीग्वालटोली, लसूडिया, खजराना, सेन्ट्रलकोतवाली एवं परदेशीपुरा थानों में कई अपराध पंजीबद्व है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उनि अभिषेक चौबे, सउनि नरेन्द्र सिंह गौर, प्रआर. रमेश योगेश्वर, प्रआर. भगवान सिंह, प्रआर. बलवंत इंगले तथा आर. श्याम पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
उक्त सूचना परएम.जी. रोड़ पुलिस की मदद से टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियान अमित आदिवाल पिता अद्गाोक (23) निवासी 5/11, परदेशीपुरा इंदौर, सौरभ पिता गजेन्द्र यादव (21) निवासी एम-1 फ्लेट नम्बर 302, अयोध्या नगरी जनता क्वार्टर इंदौर, बंटी उर्फ गेंदालाल पिता रामनाथ वर्मा (24) निवासी 28/6,परदेशीपुरा खटकेवाली गली इंदौर, धर्मेन्द्र पिता रमेद्गा चौकसे (20) निवासी 23/11, लालगली परदेशीपुरा एवं सुनील पिता जमुनालाल चौकसे (24) निवासी 24/11, लालगली परदेशीपुरा इंदौर को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर उन्होने बताया की दिनांक 03.03.14 को रात को लगभग 08:45 बजे आरोपीगण मोटर साईकलों पर सवार होकर हुल्लड करते हुए होली के फ्लेक्स बनवाकर लौट रहे थे उसी समय दरगाह टी के पास मृतक निखलेद्गा पिता प्रकाश टाकलकर निवासी डी.आर.पी. लाईन इंदौर चार पहिया वाहन में हवा भर रहा था। उसी समय वहां साईकिल सवार दो बच्चों से किसी बात पर बहस करने लगा उक्त आरोपीगण उसी समय दरगाहटी के सामने से जा रहे थे जिन्हें ये दोनों बच्चे जानते थे। बच्चों ने अपने परिचित उन लोगो में से बंटी को आवाज लगाई बंटी भय्या यह लडका हमसे बहस कर रहा है इतने में आरोपीगण अपनी मोटर साईकिल रोककर मृतक निखलेद्गा से झगडनेलगे। यह झगडा इतना बढ गया की इन लोगों में से अपने पास हथियर रखे हुए अमित आदिवाल ने मृतक निखलेद्गा को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया बाद में अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर भाग गया। अमित आदिवाल अपने पासहमेद्गाा हथियार रखता है इस पर छोटीग्वालटोली, लसूडिया, खजराना, सेन्ट्रलकोतवाली एवं परदेशीपुरा थानों में कई अपराध पंजीबद्व है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उनि अभिषेक चौबे, सउनि नरेन्द्र सिंह गौर, प्रआर. रमेश योगेश्वर, प्रआर. भगवान सिंह, प्रआर. बलवंत इंगले तथा आर. श्याम पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।