Friday, March 13, 2015

रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के बेटे के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपीगण क्राईम बा्रंच की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा द्वारा थाना एम.जी. रोड़ क्षेत्र में दरगाह टी पर डीआरपी लाईन में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के बेटे के अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिये क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को निर्देशित किया गया। इस पर क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एमजी रोड़ के अप. कं 94/15 धारा 324, 34, 302 भादवि के एक सप्ताह पहले दरगाह टी पर किए गये अंधे कत्ल के आरोपी परदेशीपुरा चौराहे पर घूम रहे है।
        उक्त सूचना परएम.जी. रोड़ पुलिस की मदद से टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियान अमित आदिवाल पिता अद्गाोक (23) निवासी 5/11, परदेशीपुरा इंदौर, सौरभ पिता गजेन्द्र यादव (21) निवासी एम-1 फ्लेट नम्बर 302, अयोध्या नगरी जनता क्वार्टर इंदौर, बंटी उर्फ गेंदालाल पिता रामनाथ वर्मा (24) निवासी 28/6,परदेशीपुरा खटकेवाली गली इंदौर,  धर्मेन्द्र पिता रमेद्गा चौकसे (20) निवासी 23/11, लालगली परदेशीपुरा  एवं सुनील पिता जमुनालाल चौकसे (24) निवासी 24/11, लालगली परदेशीपुरा इंदौर को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर उन्होने बताया की दिनांक 03.03.14 को रात को लगभग 08:45 बजे आरोपीगण मोटर साईकलों पर सवार होकर हुल्लड करते हुए होली के फ्लेक्स बनवाकर लौट रहे थे उसी समय दरगाह टी के पास मृतक निखलेद्गा पिता प्रकाश टाकलकर निवासी डी.आर.पी. लाईन इंदौर चार पहिया वाहन में हवा भर रहा था। उसी समय वहां साईकिल सवार दो बच्चों से किसी बात पर बहस करने लगा उक्त आरोपीगण उसी समय दरगाहटी के सामने से जा रहे थे जिन्हें ये दोनों बच्चे जानते थे। बच्चों ने अपने परिचित उन लोगो में से बंटी को आवाज लगाई बंटी भय्या यह लडका हमसे बहस कर रहा है इतने में आरोपीगण अपनी मोटर साईकिल रोककर मृतक निखलेद्गा से झगडनेलगे। यह झगडा इतना बढ गया की इन लोगों में से अपने पास हथियर रखे हुए अमित आदिवाल ने  मृतक निखलेद्गा को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया बाद में अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर भाग गया। अमित आदिवाल अपने पासहमेद्गाा हथियार रखता है इस  पर  छोटीग्वालटोली, लसूडिया, खजराना, सेन्ट्रलकोतवाली एवं परदेशीपुरा थानों में कई अपराध पंजीबद्व है।
       इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उनि अभिषेक चौबे, सउनि नरेन्द्र सिंह गौर, प्रआर. रमेश योगेश्वर, प्रआर. भगवान सिंह, प्रआर. बलवंत इंगले तथा आर. श्याम पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त मे


इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में वाहनचोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया गया। क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाईकल होंडा स्टेनर काले रंग की बेचने के लिये बांणगंगा क्षैत्र में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा बताये हुलिये के अनुसार तलाद्गा की तो एक व्यक्ति एक स्टेनर मोटरसाईकल न. एमपी-09 एमजेड-5109 के साथ शीतलनगर बांणगंगा में दिखा जिसे टीम की मदद से घेरा बंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछते आकाश पिता भरतलाल जाट उम्र 20 साल निवासी गठावद थाना-नागली जिला रतलाम हाल सोनू भट्‌टेवाले का मकान बांणगंगा इंदौर का होना बताया, जिससे मोटरसाईकल के संबध में पूछताछ करते कभी कुछ तो कभी कुछ बताता। सूझबूझ से पूछताछ करने पर उसने थाना बांणगंगा क्षैत्र में सेचोरी करना बताया तथा उसने थाना छोटी ग्वालटोली से दो मोटरसाईकले, थाना तुकोगंज एवं भोपाल कोहेफिजा तथा विदिशा रेल्वे स्टेशन से चोरी करना बताया। 
         मोटरसाइकलें बेचने के लिये अपने पास में रखी होना बताई तथा दो मो0सा0 विष्णु पिता सुखराम व एक मोटरसाइकल राजाबाबू पिता मुन्नालाल को भोपाल में बेचना बताया। आरोपी आकाश की निद्गाानदेही पर 08 मो0स0 एंव बदली हुई नंबर प्लेटें एंव कागजात जप्त किये गये हैं तथा खरीदने वाले राजाबाबू एवं विष्णु को भी गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी ने दर्जनों मोटर साइकलें चोरी करना कबूल किया है। आरोपी से पूछताछ की जारी रही है कई अन्य मामलो का खुलाद्गाा होने की संभावना है। आरोपीगणों से उपरोक्त करीब 04 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त किया गया है।
         इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में अपराध शाखा के उनि अद्गाौक सिंह चौहान, उनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला, प्रआर. रणवीरसिंह तथा आर. अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

01 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थायी, 64 गिरफ्तारी तथा 269 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्च को 18 स्थायी, 64 गिरफ्तारी तथा 269 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2015 को 20.00 बजे, भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, नार्थ कमाठीपुरा निवासी मनोज पिता नाथूलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नावनाथ बाबा के मंदिर के सामने ग्राम सनावदिया आवास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले कालूराम पिता पूरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।