इन्दौर -दिनांक 07 अक्टूबर 2012- आज दिनांक 07.10.12 को डीआरपी लाईन में लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष के मुखय आतिथ्य में हुआ। स्वास्थय शिविर में लायन्स क्लब के डॉ. रतन खण्डेलवाल एवं उनके सहयोगी डॉक्टर्स व टीम के अलावा अपुअ मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल एवं लाईन के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये।
स्वास्थय शिविर में करीब 250 लोगो ने रक्तचाप एवं मधुमेह का परीक्षण करवाकर लाभ लिया। द्गिाविर में मधुमेह जागरूकता के बारे में पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष एवं डॉक्टर्स द्वारा संक्षिप्त मार्गदशन दिया गया।