इन्दौर - दिनांक ०३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा ३८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Thursday, February 3, 2011
१० स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ०३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १० स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०३ फरवरी २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लगुन होटल के सामने एबी रोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले प्रतापनगर निवासी कमल पिता सतनामसिंह (७७) तथा ग्राम भडकिया निहालपुर मुण्डी निवासी सुनील पिता मदनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४५० रूपये कीमत की ०९ नग बियर, ३ क्वाटर अंगे्रजी शराब तथा १५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १८.४५ बजे सिंगानिया हाऊस के पास झुग्गीझोपडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता बाऊ वर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १२.४० बजे १८ निचली कॉलोनी महावर नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विजय उर्फ गोलू पिता राजू चौधरी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १२ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०३ फरवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रजापत नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आकाष, टोनी उर्फ धीरज तथा सईद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १७.०० बजे नेमावर रोड इलाहबाद बैंक के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजा, गंगू, प्रभुदयाल तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १४.०५ बजे गोहर नगर ग्राउन्ड खजराना इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले हमीद पिता रफीक पठान (४०) तथा अयुब पिता बाबू खॉ (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १७.१० बजे नार्थ यषवंत रोड बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले पवन, महेष तथा पप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक ०३ फरवरी २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को ०९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झुग्गीझोपडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रमेष पिता कन्हैयालाल प्रजापति (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को ११.२५ बजे बिजलपुरा फाटा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आषीष पिता बाबूलाल पांचाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १७.०० बजे बस स्टैण्ड रोड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाला का बगीचा निवासी अनिल उर्फ काला पिता भानूदास मराठा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)