Saturday, April 20, 2019

04 वर्ष से फरार स्थायी वारण्टी, पुलिस थाना मानपुर द्वारा गिरफ्तार




   इंदौर- दिनांक- 20 अप्रैल 2019- आगामी  लोकसभा चुनाव  को दृष्टिगत रखते हुए फरार स्थाई वारंटियो की धरपकड़ कर अधिक से अधिक तामिली सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. महू श्री विनोद कुमार शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी मानपुर सविता चौधरी के निर्देशन में अधिक से अधिक वारंटियों की तामिली करने का लक्ष्य निर्धारित कर उनकी धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर, लगाया गया।
इसी श्रृंखला में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मानपुर के स्थायी वारन्ट अपराध क्र. 300/2014 धारा 294, 323, 506, भाग 2 भादवि. एवं अपराध क्र. 46/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी विनोद पिता विक्रम जाति भील उम्र 24 साल निवासी बड़कुआ थाना मानपुर जिला इंदौर को आज दिनांक 20.04.2019 को गिरफ्तार किया गया। वारन्टी 04 वर्ष से अधिक अवधि से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। जिसे पुलिस पुलिसटीम टीम द्वारा आज दिनांक को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय महू पेश किया जा रहा हैं। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये अधिकारी/कर्मचारी को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सविता चौधरी, सउनि. चैनसिंह चौहान, आर. 148 खेमराज सगर, आर. 2925 मुक्ता प्रसाद, आर. 3873 परीक्षित यादव की भूमिका रही।



बेहतर यातायात हेतु इंदौर जोन के पुलिस आधिकारियों ने सीखा, यातायात में नई तकनीकों का प्रयोग |



इंदौर- दिनांक- 20 अप्रैल 2019-  आज दिनांक 20.04.2019 को पुलिस कन्ट्रोल रूम में इन्दौर जोन, स्तरीय यातायात तकनीकि प्रशिक्षण, सेमीनार का आयोजन किया गया, सेमीनार में उपस्थित मुखय अतिथि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर श्री वरूण कपूर एवं विशेष अतिथि श्री हिमान्शु राय डायरेक्टर आईआईएम इन्दौर, व श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर, व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर, श्री सूरज वर्मा, पुलिस अधीक्षक पश्चिम, इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण इन्दौर ,समस्त उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर एवं श्री राजहसं मिश्रा प्रोफेसर, आईआईएम इन्दौर व श्री मनीष पांचाल प्रोफेसर एसजीएसआईटीएस इन्दौर,उपस्थित हुए।
                                 '' इन्दौर जोन, स्तरीय यातायात तकनीकि प्रशिक्षण '' सेमीनार में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु-धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खण्डवा, बडवानी एवं इन्दौर के 120 अधिकारियों/कर्मचारियों व्दारा भाग लिया गया।
                                इन्दौर जोन, स्तरीय यातायात तकनीकि प्रशिक्षण''कार्यक्रम में निम्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया-
1. इन्टेलीजेन्ट ट्रेफिक मेनेजमेन्ट सिस्टम- के संबंध में प्रोफेसर, आईआईएम श्री राजहंस मिश्रा व्दारा विस्तार से समझाया गया
2. हेण्ड हेल्ड डिवाईस व्दारा चालानी कार्यवाही किस प्रकार की जाती है इसका उपयोग कैसे किया जाता है इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री बसन्त कौल व्दारा समझाया गया।
3. आरएलवीडी स्पीड डिटेक्शन कैमरे, व्हीएमएस, ब्रीथ एनालाइजर के संबंध में - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात महेन्द्र जैन व्दारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी सेमीनार में उपस्थित अधिकारियों को समझाया गया ।
4. सीसीटीवी सर्वलेन्स सिस्टम के संबंध में निरीक्षक श्रीकान्त जोशी व्दारा विस्तार से समझाया गया।
                                                कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर श्री वरूण कपूर एवं श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर व्दारा इन्दौर यातायात के संबंध में वर्ष 2025 तक की स्टेडी रिपोर्ट तैयार करने पर श्री हिमान्शु राय, डायरेक्टर आईआईएम, इन्दौर, श्री राजहंस मिश्रा प्रोफेसर आईआईएम.इन्दौर, श्री शोरभचन्द्र प्रोफेसर आईआईएम. इन्दौर, एवं तकनीकि सहयोग के लिए श्री मनीष पांचाल प्रोफेसरएसजीएसआईटीएस इन्दौर, एवं स्टेडी रिपोर्ट तैयार करवाने में समन्वय स्थापित करने के लिए श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर, श्री उमाकान्त चौधरी उप पुलिस अधीक्षक यातायात, इन्दौर, श्री रंणजीत सिंह आरक्षक यातायात, इन्दौर  का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरीत किये गये साथ ही अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह कों स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सेमीनार के समापन कार्यक्रम में श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर शहर व्दारा सम्बोधित किया गया कि अपने जिले में जाकर यातायात सुधार हेतु तकनीकि एवं नवाचार करें।



· क्राईम वॉच से प्राप्त सूचना पर की गई सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही। · घटना स्थल से जब्त 07 सट्टा लिखी पर्चियां 01 लीड पेन एवं 1855 नगदी रूपये, 01 केल्कुलेटर हुये जप्त।



               
इंदौर - 20 अप्रैल 2019- इंदौर शहर मे अपराधो की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो की पतासाजी कर ऐसे कृत्यो मे लिप्त आरोपियो की धडपकड करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था।

                                इस कडी मे समाज मे व्याप्त विभिन्न अपराधो से संबंधित गोपनिय सूचनाओ के संकलन हेतु इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049124444/7049124445 जारी किये गये थे जिस पर आमजनो द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियो की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचा सकने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतो पर उचित आवश्यक त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस की क्राईम वॉच हेल्पलाइन की टीम को समूचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
         
         क्राईम वॉच हेल्पलाइन पर फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना महू क्षेत्रान्तर्गत मुन्नालाल के घर के बाहर भारी भीड लगी है और यहॉ पर सट्टा लिखा जा रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर क्राईम वॉच हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना महू को सूचना सें अवगत कराया गया एवं कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर थाना महू की टीम द्वारा लालाजी की बस्ती में मुन्नालाल के घर जाकर क्राइम वॉच द्वारा दी गई सूचना की तस्दीक की गई। थाना महू की टीम द्वारा देखा गया कि लालाजी की बस्ती में मुन्नालाल यादव के घर के बाहर लोगों की भीड लगी थी एवं भीड में एक व्यक्ति कागज की पर्चियों पर लोगों को लिखकर दे रहा था। जो हमराह फोर्स एवं पंचों को दिखाया गया। पर्चियॉ लेख करने वाले के पास खडे लोग भाग गये तथा सट्टा लिखने वाले व्यक्ति को हमराह फोर्स एवं पंचों की मदद से पकडा गया। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम मुन्नालाल पिता लक्ष्मण यादव उम्र 52 साल निवासी 3315 लालाजी की बस्ती महू का होना बताया गया।
                                आरोपी मुन्नालाल की़ तलाशी लेने पर कल्याण के सट्टा अंक लिखी पर्ची का होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से 7 कल्याण की सट्टा अंक लिखी पर्चियॉ, एक लिड पेन, एक केल्कुलेटर व नगदी 1855 रूपये विधिवत जप्त किये गये । आरोपी मुन्नालाल पिता लक्ष्मण यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 4(क) के तहत थाना महू पर अपराध क्रंमाक 98/2019 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

                                इंदौर पुलिस द्वारा जन सामान्य से यह अपील की जाती है कि आपके आस पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने का पता चलता है या आप किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते है, तो इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही क्राईम वॉच हेल्पलाईन के मोबाइल नंबर 7049124444, 7049124445 पर तुरंत सूचना दें, जिससे की अपराधिक गतिविधियो को रोककर उन पर अंकुश लगाया जाकर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

दो दर्जन वाहन चुराने वाली गोल्डन गेंग का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना विजयनगर की गिरफ्त में । · सैलून की आड में हुलिया बदलकर करते थे वाहन चोरी । · वाहन चोरी करने के बाद हर बार बदल लेता था हुलिया । · सुनहरे (गोल्डन) बाल के कारण पकडा गया वाहन चोर । · पार्क में घूमने गये ड्रायवर का लोडिंग रिक्शा उडाया, · चोरी किये गये लोडिंग रिक्शा कीमती ढाई लाख रुपये को, पच्चीस हजार रुपये में बेचने के चक्कर मे थे, पुलिस चैकिंग में धराये । · टांडा , धार जिला क्षेत्र का कुख्यात बदमाश भी धराया । · धार और देवास से आते थे वाहन चोर । · दोस्तो पर रौब जमाने व नई नई मोटर साइकिलो पर घुमाने के लिये करते थे चोरी की वारदात तथा चोरी के पैसे से मिलने पर सबसे पहले पीते थे मंहगी शराब । · दो दर्जन वारदाते कबूली , एक दर्जन के करीब पकड़ाये वाहन । · पवन शादियो विवाह में वेटर की आड में करता था रैकी । · मिचरा आता था टांडा से वाहन चुराने पुलिस को झांसा देने वाहन खरीदने के नाम पर रखता था जेब में पैसे


·  

इंदौर - 20 अप्रेल 2019-  विजयनगर , इंदौर पुलिस द्वारा एक एसे गैंग का पर्दाफाश किया गया जिसका मास्टर माईड अपने पास मास्टर चाबिया रखता था और उनका साथी वाहन उडाने के बाद बालो का कलर बदल लेता था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस बदमाश तक पहुची। पुलिस के हत्थे  इस गिरोह के तीनो सदस्य चढ गये है। इनके द्वारा दो दर्जन वारदाते कबूले जाने के बाद पुलिस द्वारा एक दर्जन वाहन बरामद कर लिये गये। आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है
शहर के वाहन चोरो को पकडने के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश का तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर पूर्व श्री मोहम्मद कुरैशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन- 2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री पंकज दीक्षित द्वारा गंभीरता से कार्यवाही करने थाना प्रभारी विजयनगर रत्नेश मिश्रा को आदेशित किया गया । इसी तारतम्य में एक वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया इन तीनो चोरो से वाहन चोरी की एक दर्जन वारदातो को खुलाशा हुआ । इसमें एक दर्जन वाहनो की पता रसी हो चुकी है पुलिस द्वारा 13 वाहनो को तस्दीक पश्चात जप्त कर लिया गया है शेष वाहनो की तलाश जारी है।
         
            थाना विजयनगर पुलिस  द्वारा बीट भ्रमण के दौरान एक आटो रिक्शा लोडिंग पर तीन लड़को को संदिग्ध  दिखने पर पकड़ा गया था। जिन्होने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो संदेह बढ़ने इन तीनो चोरो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनमें एक बदमाश के बाल सफेद होने के कारण संदेह बढ गया मुखबिरो द्वारा भी सूचना में इसके वाहन चोर होने की शंका व्यक्त की गई थी पूछताछ करने पर लोडिंग रिक्शा वाहन चोरी का होना बताया जो थाना विजयनगर क्षेत्र का होने से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।  पूछताछ में बताया कि लोडिंग आटो की कीमत न मिलने पर 25000 रुपये तक बैचने तक को तैयार थे परन्तु ग्राहक को दिखाने जाते समय पुलिस चैकिंग में धरा गये ।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बदमाश है जो हमेशा मोटर साईकिल चोरी करने के बाद अपने बाल का रंग बदल देता है। मौका-ए –वारदात पर कई जगह इसकी उपस्थिति को लोगो ने नोटिस किया था जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी । आगे पडताल में यह जानकारी मिली थी कि उक्त व्यक्ति अपने सैलून की गुमटी चलाता है। तलाश करने पर यह व्यक्ति गुमटी पर नही मिला। परन्तु यह बात पुलिस की जानकारी मे आ गई थी की आखरी बार इसके बालो का रंग गोल्डन था । इसी के आधार पर इस ग्रुप को गोल्डन गेंग कहा जाता था ।

शिकार की रैकी, लॉक तोड़ना और मास्टर चाबी से मोटर साइकिल स्टार्ट करना

पूछताछ में आरोपियो  द्वारा  बताया गया कि बदमाशो के द्वारा कभी वेटर कभी मजदुर बनकर वाहन चोरी के लिये रैकी की जाती थी। टारगेट सेट करने के बाद मास्टर की के द्वारा गाडी स्टाट की जाती थी। गाडी स्टाट नही होने पर लाक भी तोड देते थे और वायर निकालकर डायरेक्ट स्टाट कर लेते थे। मिचरा पिता नरसिंह जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम जामली फलिया नाकपुरा थाना गंदवानी जिला धार का रहने वाला है ।  मिचरा दिखाने के नाम पर पिथमपुर में मजदुरी करना बताता है। परन्तु कही भी इस बात की तस्दीक नही हुई कि मजदुरी करता है अथवा  कुछ कमाता धमाता भी है। मिचरा अपने साथ पैसे भी लेकर चलता है ताकी पूछताछ करने पर या संदेही वाहन पकडने जाने पर यह बता सके की वह मोटर साईकिल खरिदने निकला था। मिचरा इंदौर, उज्जैन, देवास में चोरी करता है । मिचरा के पास तीन मास्टर चाबिया मिली है जिससे वह मोटर साईकिल के लाक खोलता था। वाहन चोरी कर अपने क्षेत्र में सस्ते दामो में वाहनों को बेचता है। मोटर साइकिल का लाक खोलने के लिये मास्टर चाबिया रखता है जिससे किसी भी गाड़ी का लाक खोलकर गाडियो को स्टार्ट कर चोरी कर भाग जाता है। 

एक मोटर साइकिल चोरी कर धार जिले में 2000- 2500 रूपये बेचता है

          मिचरा सबसे पहले गाड़ी पार्किंग खड़ी करने वाले मालिक का ध्यान रखता है उसके पीछे अपने साथी पवन या विधी विवादित बालक को भेजता है जैसे ही गाड़ी मालिक किसी भी माल मे जाकर खरीदी करने लगता है मौका पाकर तीनो मिलकर मोटर साइकिल का लाक तोड़कर मोटर साइकिल चोरी कर ले जाते है जिसके बदले में तीनो को पाँच हजार (5000-10000) रुपये मिलते है ।

शराब खोरी व नई मोटर साईकिल का रौब झाडने के लिये करते थे वाहन चोरी

             मिचरा, एवं पवन एवं विधी विवाधीत बालक तीनो अपराधिक प्रवृत्ति के है । हालांकि पवन ढाबो पर खाना बनाता है जिससे उसका घर खर्च चलता है परन्तु शराब खोरी व गर्लफ्रेन्ड का शौक पूरा करने के लिये चोरी का काम करते है। तीनो आरोपी आदतन शराबखोर इस लत की पूर्ति के लिये वाहन चोरी पूछताछ में आरोपियो द्वारा बताया गया कि तीनो मिलकर वाहन चोरी करते है वाहन खपाने का काम मिचरा करता है । चोरी की गाडियो से अपने साथियो व गाव वालो पर रौब झाडते थे।

शादी में वेटर के दौरान वाहन चोरी हेतु रैकी।
                               पूछताछ में यह बता सामने आयी है अधिकांष चोरी के लिये उन वाहनो को शिकार बनाया जाता था जो आरोपी वेटर द्वारा शादी में रैकी किये गये थे। अतः आम जनता को सुझाव दिया जाता है कि शादियो में वेटर रखने पूर्व उनका आपराधिक एवं चरित्र के बारे में जानकारी अवश्यक ले।

भूमिका—
            गोल्डल गैंग को पकड़ने में थाना प्रभारी विजय नगर व् उनकी टीम के उनि. पी.एल.शर्मा, उनि. के.पी.पाराशर, उनि. संजय लोधी, आर 1469 कुलदीप, आर 795 सुरेश मिश्रा, आर 2975 विनीत, आर 3021 गोविन्द आर. 3189 संदीप ताम्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

आरोपियो का विवरण-  
नाम आरोपी
आपराधिक रिकार्ड
प्रकरण में भूमिका
शिक्षा
व्यवसाय
 मिचरा पिता नरसिंह जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम जामली फलिया नाकपुरा थाना गंदवानी जिला धार

अपने पास मास्टर चाबिया रखना जिनसे लाक खोलना वाहन चोरी कर
अनपढ़
 वेटर का काम
पवन पिता रामभगत बानखेङे  उम्र 22 साल निवासी ग्राम रहमान पुरा थाना कांटाफोङ जिला देवास हाल विस्तारा सिटी इंदौर
लसुडिया में दो मारपीट के अपराध
लाक नही खुलने पर लाक को तोड़ना
 8 वी तक पढ़ा
शादी विवाह में रसोई का काम
एक विधी विवादीत बालक गोल्डन बाल वाला






 
      



थाना विजयनगर द्वारा बरामद वाहनो की सूची
क्र.
अप.क्र.
धारा
थाना
वाहन स्वामी
मोटर साइकिल
1
103/19
379
विजयनगर
सुनील पिता सोमन कश्यप उम्र 32 साल निवासी 896 न्यू गौरीनगर इंदौर
लोडिग रिक्शा क्र MP09LP9381
2



पंकज प्रभाकर पिता प्रेम सिह निवासी
 627 गोविन्द कालोनी इन्दौर
MP-09-MQ6406
3


लसुड़िया
आशुतोष खतरी पिता राजेश खतरी निवाली 7 शंकर कांगुनो कालोनी देवास
MP-41-MV0246
4



विपिन माहेश्वरी पिता बद्रीप्रसाद निवासी 477 औमेक्स सिटी -1 इन्दौर
MP-09-UB3767
5



शीतल प्रसाद जरोलिया पिता भानुप्रसाद निवासी 529 कृष्णबागा कालोनी
MP-09-MX2329
6



संचिन पोरवाल पिता तेजमल निवासी 333 तिलकनगर इन्दौर
MP-09-NF7624
7



अजीत कुमार दजैन निवासी  02 राधागंज देवास 
MP-41-ML8500
8



जुजर पिता जोबिन अली सैफी पथ छत्रीचौक उज्जैन
MP-13-MJ-2435
9
211/19
379
परदेशीपुरा
मनीष जोशी पिता ब्रदी प्रसाद निवासी 172/9 नंदानगर इन्दौर
MP09-VM-1294
10



संतोष गुप्ता पिता मोहनलाल निवासी श्रद्धा नंदमार्ग कुछी धार
MP11-MK-0738
11



नाजील असारी पिता अबुल असांरी निवासी  वार्ड13 पुलिस लाईन बालाघाट
MP50-MG-4127
12
435/18
379
तुकोगंज 
संजीव जैन पिता राजीमल जैन  उम्र 46  साल निवासी 43 पल्हर नगर एरोड्रम इंदौर
MP04-MW-6568
13
859/18
379
माधवनगर  उज्जैन
आंनद पिता सुरेश चौहान निवासी 14 निलगंगा पुलिस कालोनी उज्जैन
MP13-EU-7833

क्र.
माडल
वाहन कमांक
इन्जन न.
चैचिस न.
1
2013
 MP09LP9381
A3D0725519
L5S44500070890EE
2
MP09MQ6406
0F1G81149417
MD625NF1181G32353
3
MP41MV0246
3U3S5C1FK296541
U3S5C0FK900342
4
MP09UB3767
UF50E83020426
ME4JF5058G8020447
5
MP09MX2329
CFSBA1406186
MD625MF50A1B25964
6
MP09NF7624
JC47E0138140
ME4JC472MA8088990
7
MP41ML8500
F486826339
MV8CF4CABC8479885
8
MP13MJ2435
HA11ECB920611
MBLHA11EN89815946
9
MP09VM1294
DHYRJL02142
MD2A11CY4JRL291061
10
MP11MK0738
DG4AD1517640
MD626AG47D1A53540
11
MP50MG4127
JC36E7391192
ME4J36KMC7134804
12
MP04MW6568
KC12EBAGH03157
MBLKC12ECAGH03242
13

MP13EU7833
BGA1512848
MB8DY11ADJ8120057