इंदौर- दिनांक- 20 अप्रैल 2019-
आगामी लोकसभा चुनाव
को दृष्टिगत रखते हुए फरार स्थाई वारंटियो की धरपकड़ कर अधिक से अधिक तामिली
सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री
धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. महू श्री विनोद कुमार शर्मा के द्वारा
थाना प्रभारी मानपुर सविता चौधरी के निर्देशन में अधिक से अधिक वारंटियों की
तामिली करने का लक्ष्य निर्धारित कर उनकी धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर, लगाया
गया।
इसी
श्रृंखला में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मानपुर के स्थायी वारन्ट
अपराध क्र. 300/2014 धारा 294, 323, 506, भाग 2
भादवि. एवं अपराध क्र. 46/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट के
आरोपी विनोद पिता विक्रम जाति भील उम्र 24 साल निवासी बड़कुआ थाना मानपुर जिला
इंदौर को आज दिनांक 20.04.2019 को गिरफ्तार किया गया। वारन्टी 04
वर्ष से अधिक अवधि से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम द्वारा
हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। जिसे पुलिस पुलिसटीम टीम द्वारा आज दिनांक को
गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय महू पेश किया जा रहा हैं। वरिष्ठ अधिकारीयों
द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये अधिकारी/कर्मचारी को पुरुस्कृत करने की घोषणा की
गयी।
उक्त
सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सविता चौधरी, सउनि. चैनसिंह
चौहान, आर. 148 खेमराज सगर, आर. 2925
मुक्ता
प्रसाद, आर. 3873 परीक्षित यादव की भूमिका रही।