Thursday, September 7, 2017

गांजा तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में आरोपी से 3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद



इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले अपराधियों की धरपकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय कुमार जैन के द्वारा इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस थाना बाणगंगा थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश दियें।
 उक्त निर्देश पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सुचना प्राप्त हुए कि सुपरकारिडोर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति गांजा लेकर बैचने की फिराक मे खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सुचना की पतारसी कर तत्काल कार्यवाही करते हुए सुपरकारिडोर ब्रीज के नीचे से एक व्यक्ति को घेराबंदी करपकडा। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम अजब सिंह पिता मांगुसिंह चांदना उम्र 49 साल निवासी ग्राम बरदरी भौरासला इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उसके पास काले कलर के बैग की तलाशी लेने पर उसमे से एक प्लास्टिक की पन्नी मे पैक थैली मे गांजा पाया गया, जो कुल गांजा 3 किलो 200 ग्राम था। जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी अजबसिह से गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 807/2017 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोप से अन्य पुछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पटैया, सउनि आर.के.भदौरिया, आर. नागेन्द्र यादव एवं आर. राममिलन की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।

चैकिंग के दौरान, वाहन चोरी व नकबजनी करने वाले 6आरोपी, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 10 मोटर सायकल, सोने की चेन, 14 बोरी कालीमिर्च व दो बोरी हरी इलायची सहित करीब 8 लाख रूपयें का मश्रुका बरामद



इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपराधियों एंव असामाजित तत्वो की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सखत चैकिंग व पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में कायर्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा वाहन चोरी व नकबजनी करने वाले 06 आरोपियो को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
क्षेत्र में आरोपियों व संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू श्री अरूण मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज व उनकी टीम को क्षेत्र में सखत व प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में पुलिस थाना किशनगंज की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्दौर महू रोड पर सखत वाहन चैकिंग की जा रहीथी। इस  दौरान आरोपी कलम सिंह उर्फ भाया पिता रगन सिंह भील निवासी जामदा , मोहब्बत पिता तिखया भील निवासी भूतिया , कमलेश पिता अभय सिंह भीलाल निवासी रामपुरा थाना टाण्डा जिला धार को पकडा जिनके कब्जे से चोरी की गई होण्डा एक्टीवा मोटर सायकल एमपी-09/यूसी-6394 को जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर सखती से पूछताछ की गयी तो, आरोपियो के द्वारा इन्दौर की विभिन्न कालोनियो से मोटर सायकल व मकानो के ताले तोडकर चोरी करना बताया। जिससे आरोपियो के कब्जे कुल 10 मोटर सायकले व 01 सोने की चैन,घडी सहित करीब 4 लाख रूपये  का मश्रुका जप्त किया गया ।
                इसी प्रकार दिनांक 06.09.17 को दौराने रोड पेट्रोलिंग मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उमरिया चौराहा के पास एक लोडिंग रिक्शा एमपी-09/एलपी-8779 कुछ संदिग्ध माल भर कर खडा है जिसे चैक करते कुल 14 बोरी काली मिर्ची व 02 बोरी में हरी ईलायची पायी गयी तथा आटो में बैठे संदिग्ध विशाल उर्फ विशु पिता कैलाश लुनिया निवासी परदेशीपुरा, सनम उर्फ बाबु पिता कैलाश लुनिया निवासी परदेशीपुरा, राहुल पिता कुबेदान लुनिया निवासी साकेत नगर भोपाल हाल डमरू चौराहा परदेशीपुरा सेपुछताछ करते उक्त माल व आटो रिक्शा का कोई कागजात होना नही पया गया। जिससे आरोपियो को चोरी की शंका में  विभिन्न धाराओ में गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से एक आटो रिक्शा व 14 बोरी काली मिर्ची व 02 बोरी में हरी ईलायची के कट्टे किमती करीबन 4 लाख रूपये का जप्त किया गया। इस प्रकार पुलिस थाना किशनगंज के द्वारा कुल 8 लाख रूपये का माल पेट्रोलिंग व वाहन चेकिंग के दौरान जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री अरूण कुमार सोलंकी के नेतृत्व में उनि. अमृतलाल गवरी, उनि. राजू सिंह चौहान, सउनि. रूपलाल मोरे, सउनि. बनसिंह जमरा, प्र.आर. 513 मोहन, प्र.आर. 2831 राजेन्द्र, आर. 594 सुभाष, आर. 2107 अनिल, आर. 691 राजा, आर. 1122 निलेश तथा आर. 3053 अशोक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


पुलिस थाना खजराना द्वारा एक वाहन चोर व एक नकबजन को किया गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कार्यवाही करते हुए, एक वाहन चोर व एक नकबजन को पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
 दिनांक 07 सितंबर 17 को फरियादी राज पिता विजय चौधरी निवासी खजराना की रात्रि में उसकेद्वारा उसकी मो. सायकल पैशन को लाक कर घर के बाहर रखी थी। जिसे आरोपी रवि पिता नाथूलाल निवासी देवास द्वारा गाड़ी स्टार्ट कर भाग रहा था, जिसे अन्य लोगो की सहायता से पकड़ा गया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 379,511 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया।
इसी प्रकार दिनांक 7.9.17 को फरियादी शाकिर पिता मुंशी अली द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की गयी कि, दिनांक 6.9.17 की रात्रि को महक गार्डन के ऑफिस में लगी 32 इंच की एलईडी टीवी को, खिड़की खोल कर कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस थाना खजराना द्वारा धारा 457,380 भादवि का  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी की पतारसी की गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्रकरण में आरोपी राजेश पिता तेजराम चौहान उम्र 35 साल नि. क्षिप्रा इंदौर को गिरफ्तार कर उक्त एलईडी टीवी बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व टीम की सराहनीय भूमिका रही।

हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा सुनते ही न्यायालय से फरार होने वाले आरोपी को, क्राईम ब्रांच इन्दौर ने किया गुजरात से गिरफ्तार आरोपी पिछले 7 साल से काट रहा था गुजरात में फरारी


इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-शहर के विभिन्न अपराधो में फरार आरोपी, सजायाब व पेरोल से फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था। इस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा ऐसे फरार आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने हेतु क्राइम ब्राच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पिछले कुछ समय से निरंतर कार्यवाही कर कई फरारी एवं ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कड़ी में कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच को मुखबिर तंत्र के माध्यम सेसूचना प्राप्त हुर्ई कि थाना चंदन नगर के हत्या के अपराध में फरार आरोपी दिनेश उर्फ कोकरी उर्फ कैलाश पिता रमेश चौहान उम्र 34 साल नि. भामी मोहल्ला अमझेरा जिला धार, वर्तमान गुजरात में कहीं फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम को लगाया गया, तो उक्त बिन्दु पर अधिक जानकारी एकत्रित करने पर पता लगा कि थाना चंदन नगर इंदौर के अप.क्रं. 1061/07 धारा 302,323,294,506 भादवि. में आजीवन कारावास की सजा प्राप्त आरोपी दिनेश उर्फ कोकरी उर्फ कैलाश वर्तमान में अलंग गुजरात में कहीं काम कर रहा है। जिस पर एक टीम को गुजरात रवाना किया गया। टीम द्वारा गुजरात में आरोपी के बारें मे पतारसी कर, गुजरात के अलंग से आरोपी दिनेश पिता रमेश चौहान को पकड़ा गया। आरोपी अलंग में रहकर द्गिाप ब्रेकिंग यार्ड में मजदूरी का काम कर रहा था।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह सन्‌ 2007 में गौतम बस पर हेल्पर का काम करता था जहां छाबड़ा बस के हेल्पर अनिल पिता महेन्द्र सिंह पवार जाति ठाकुर से किसी बात पर विवाद हो गया था । अनिल जिस बस पर हेल्पर था वह उसी बस में रात में सो रहा था तभी आरोपी ने टामी से अनिल पर हमला किया जिसमें अनिल बुरी तरह घायल हो गया उसके सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अनिल की मृत्यु हो गई।  उसके बाद चंदन नगर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड लिया गया था और कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया था । आरोपी को उक्त मामले में माननीय न्यायालय द्वारा दोषी पाया गया एवं आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, आजीवन कारावास की सजा सुनकर आरोपी दिनेश कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गया और अपनी पत्नि और 2 बच्चों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद भाग गया जहां कुछ दिन चाय की दुकान पर काम करने के बाद गुजरात के अलंग नाम की जगह जहां पानी के जहाज काटने का काम होता है वहां जाकर एक द्गिाप ब्रेकिंग यार्ड कंपनी में मजदूरी करने लगा। आरोपी के न्यायालय से फरार होने पर उसके विरूद्ध थाना एमजी. रोड इंदौर में अप.क्रं. 38/10 धारा 224 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी दिनेश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा 20,000 रू नगद का इनाम घोषित किया गया था, जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमजी रोड़ के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 05गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितंबर 2017 को 06 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोरी नगर पटेल मार्केट इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नंदु पिता सुंदरलाल चौरसिया, राजाराम पिता बालसिंह, भागवत पिता खरजु, श्यामलाल पिता रामखिलावन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4800 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर2017-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रम शिविर के सामनें आम रोड और चिमनबाग चौराहा आम रोड इन्दौर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शुक्लानगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजेश पिता शंकर राय और 160/3 नेहरू नगर इन्दौर निवासी गोर्वधन पिता महेंद्र सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर  2017 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर फराज नगर रोड के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 865 गौरी नगर इन्दौर निवासी आयुष पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 सितंबर 2017 का 11 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयोंद्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2017 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बड़ी कलमेर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, बंशीलाल पिता शिवनारायण कुशवाह, अशोक पिता कैलाश बागरी, रघुनाथ पिता शंकरलाल तथा दरबारसिंह पिता रूपसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा ताश-पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर  2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर  2017 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर केशव नगर गोल्डन स्कुल के आगे वाली गली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, केशव नगर गोल्डन स्कुल के पास इन्दौर निवासी साहिद उर्फ अफजल पिता मों. रफीक को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।