Thursday, March 18, 2021

· सिटीजन कॉप एप्प ( Citizen Cop Application ) में प्राप्त शिकायतों पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही ।

 


      कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर में आज 119 गुम मोबाईल फोन आवेदकों को किये गये सुपुर्द ।

      बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 20 लाख रूपय

      गुम मोबाईल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों तथा अन्य राज्यो से किये गए बरामद ।

      वर्ष 2020-2021 मे गुम मोबाईल की शिकायतों में 3569 मोबाईल फोन की पतासाजी अपराध शाखा द्वारा की गई जिन्हे आवेदकों को सुपुर्द किया गया ।

      आई फोन, वन प्लस , सेमसंग , रेडमी , विवों , ओप्पो आदि कम्पनीयों के मंहगे मोबाईल फोन भी हुये बरामद ।

      शहर में बढ़ा है , Citizen Cop Application पर Online Complaint करने की ओर जनता का भरोसा ।

 

इंदौर -दिनांक 18 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक ( शहर ) इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही " सिटीजन कॉप एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविद तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरु प्रसाद पाराशर को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन मे सायबर सेल द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2020-2021 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर तथा देश व प्रदेश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे , उन्हें बरामद किया गया । कुल 119 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें लाखों रूपये की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं । बरामद मोबाईल फोन में 04 वन प्लस , 28 सेमसंग , 14 ओप्पों , 29 वीवों , 23 रेडमी , 02 मोटोरोला , 01 हॉनर , 01 माइक्रोमेक्स , 10 रियल मी , 02 नोकिया , 04 टेक्नो एवं 01 आई फोन कम्पनियों के हैं ।

 

इदौर पुलिस क्राईम बाच ( Crime Branch ) द्वारा संचालित की जा रही " सिटीजन कॉप एप्लीकेशन ( Citizen Cop Application ) वास्तव में एक Android Phone Application है जिसे आमजन द्वारा Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है । इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा , अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत | अथवा पुलिस तक सूचना पहुचाये जाने हेतु Report a dent , और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराये जाने हेतु Report lost article की सुविधा मुहैया कराई गई है । Report lost article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है , जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है , जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने , अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर | सकता है । इस कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों में गुम मोबाईल का आवेदन नही देना होगा । आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम / चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्राच की सायबर सेल टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है , जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2020-2021 में कार्यवाही करते हुये 3569 मोबाईल फोन की पतारसी की जाकर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किये गये हैं ।

119  मोबाईल फोन आवेदकों को आज पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में सुपुर्द किये जा रहे हैं , जिससे आमजन में ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकता आए तथा यह विश्वास हो कि , ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं । गुम मोबाईल फोन की शिकायतो मे कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद चलना नही पाया जाता है , या फिर किसी वजह से खराब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नही हो पाता है । मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नहीं किया जाता हो तो उसे दुढना सम्भव नही है । " इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि सिटीजन कॉप ' एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुँचाये । इससे न केवल आपके समय की बचत होगी , बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद मिलेगी ।

 

                 "Citizen COP"

 

   मोबाईल गुमने / चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें । ( Process or complaint ) -

 

• play स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें ( Download ) |

खोए / चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें ( Select Option ) |

एग्री करें ( Agree ) | खोई / चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें- MOBILE + SIM CARD ( Select ) |

पूर्ण फार्म भरें ( Fill Complete Form ) |

बिल / थाने की शिकायत कॉपी , की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें ( Upload Photo ) |

सबमिट करे ( Submit ) |

कन्फर्म करें ( Confirm ) |

कंप्लेन नंबर सेव करें ( Save ) | • मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

26 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


08 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2021 को 08 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलकारी देवी द्वार गली न 01 नेहरू नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अंजनी नगर बडी भमौरी इन्दौर निवासी मुकेश पिता शिवनारायण मेवाडा को पकडा गया। इसके कब्जे संे 780 रुपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केट रोड बस स्टाफ विुदर नगर चैराहा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्रद्धा सबुरी कालोनी इन्दौर निवासी भारत को पकडा गया। इसके कब्जे संे 350 रुपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञानगंगा परिसर नंदानगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 396/4 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1425 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकि नगर मे कुए के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुनील यादव का मकान नंदा नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र उर्फ जितु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास नेहरू नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संजय नगर राऊ निवासी अनिल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पंचायत भवन के सामनें बेटमा देपालपुर रोड ग्राम तकीपुरा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम तकीपुरा इन्दौर निवासी लालसिंह उर्फ लाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिमन बाग चैराहा शनि मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कांदबरी नगर सिलीकान सिटी राऊ निवासी शुभम पाटिल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालीवाल नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पाटीदार मोहल्ला खजराना निवासी मो नौशाद को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास विकास नगर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 370 पुलिस चैकी के पास रूस्तम नगर इन्दौर निवासी लखन पिता सुंदरलाल माथने को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी मैदान इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 215 आदर्श नगर बिजासन इन्दौर निवासी महेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध बंका जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर नाले के पास भागीरथपुरा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 475 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी चेतन उर्फ चीकु पिता धर्मपाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास तेजाजी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, नई बस्ती तेजाजी नगर इन्दौर निवासी राजेश उर्फ राजा पिता रामेश्वर तंवर को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 13.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास पालदा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 83 दुर्गा नगर आजाद नगर इन्दौर निवासी कार्तिक पिता कमल शर्मा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 12.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंरगंज तिराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 105 शकंरगंज जिंसी निवासी कन्नु उर्फ कन्हैय्यालाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के पास राजेंद्र नगर भीम नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 79 भीम नगर मल्टी राजेंद्र नगर निवासी चेतन पिता रतन नाडे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2021 कांें 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास थाना गांधीनगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गांधीनगर इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता सुखराम को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।