Thursday, October 27, 2011

उधार दिये रूपए लेने के विवाद में महिला की हत्या


इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २७.१०.११ को दोपहर १.०० के लगभग फरियादी सुनील उर्फ राजेष पिता जयराम उर्फ एकनाथ डोटे नि. गांधी हाल फुटपाथ तथा कीर्ति पति सोनू सोनकर उम्र २० साल नि. लोहा मंडी कच्चे मसानिया, तथा सोनू सोनकर  तीनो गांधी हाल के पास बैठकर खाना खा रहे थे, जो कि कचरा पन्नी बीनने का काम करते है, तभी आरोपी बबलू चौकीदार पिता भूजबल परिहार उम्र ४० साल निवासी गोमा की फेल उनके पास आया और फरियादी सुनील को एक माह पूर्व जमानत के लिये दिये ३००० हजार रूपयो में से बचे १००० हजार रूपए लेने के लिये कहने लगा। सुनील ने दीपावली मनाने के लिये पैसे देने से मना कर बाद में देने के लिये कहा तथा तीनो गांधी हाल से चलकर पुलपर षिव मंदिर के पास आ गया तथा आरोपी बबलू भी उनके पीछे -पीछे आ गया। आरोपी बबलू सुनील की कालर पकड कर झगडा करने लगा तथा दोनो के विवाद को देखकर कीर्ति भी बीच में आ गई तथा सुनील का बचाव करने लगी जिससे आरोपी ने कीर्ति को गालियां देते हुए बीच में से हट जाने को कहा जिससे कीर्ति की भी बहस आरोपी से होने लगी तथा आरोपी बबलू ने अपने थैले में से चाकू निकाल कर गालिया देते हुए कीर्ति को चाकू मारा जो कि कीर्ति की दाहिनी जांघ पर लगा, कीर्ति को सुनील तथा सोनू व्दारा रिक्षे में अस्पताल ले जाया गया तथा बाद में कीर्ति की मृत्यु हो गई। फरियादी सुनील की रिपोर्ट पर से थाना एम.जी.रोड पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा जांच कर अग्रिम आवष्यक कार्यवाही की जा रही है । 

०३ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १० गिरफ्तारी व ४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ३१ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर एसआर कम्पाउंड इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धर्मेन्द्र,पल्लू तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेडी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, वीरेन्द्र तथा चुन्नीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अषोक नगर का बगीचा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आनंद, राहुल, सुनील तथा विषाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर काकरिया तिराहा हातोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रिंकु पिता सेवाराम, दिनेष, सगुन, आषीष, दयाराम, को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नन्नूखॉ का बाडा बेटमा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भूरा उर्फ धर्मेन्द्र, अर्जुन, विकास, विष्णु पिता भागीरथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५८०रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास महू से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इमरान पिता मो. अकरम, हमीद पिता मो. शफी, विजय पिता कालू वर्मा, मो.अकरम पिता शेख इब्राहिम, किषोरी पिता इंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से तीन अलग-अलग स्थानो से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले करण पिता छगन भील, बंषी भील, रणवीर पिता कमल भील, रवीन्द्र पिता मोहन, राजू, कुंदन पिता राजाराम, फकीरचंद , चुन्नीलाल, कालू पिता मेवालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ५९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा के पीछे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९० प्रिंस नगर निवासी महेष काला पिता तेजराम (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर देषी कट्टा बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।