Wednesday, January 14, 2015

"Safety is not just a slogan, It's a way of life" यातायात नियमों का पालन करों/अपने जीवन की पंतग को सुरक्षित करो


इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के अन्तर्गत आज दिनांक 14 जनवरी को मकर सक्रांती के अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी.त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान सहित पूर्व/पश्चिम क्षेत्र/महू/यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षकों तथा यातायात पुलिस के डीएसपी आदि पुलिस अधिकारियों की टीम ने इंदौर के पंतग महोत्सव में भाग लेकर पंतगबाजी के अन्य प्रतियोगियों, के साथ नगर के वाहन चालकों/व्यवसायिक वाहन चालकों,पदयात्रियों तथा रहवासियों में यातायात नियमों के पालन करने की जागरूकता उत्पन्न करने की तरफ ध्यानाकर्षित कराने के प्रयास किये गये। प्रतियोगी पुलिस अधिकारियों की टीम व्दारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के उद्‌देश्य से दशहरा मैदान महोत्सव स्थल में आयोजित पंतग उत्सव में यातायात नियमों के स्लोगन लिखी पंतगों को उड़ाकर बिना यातायात नियम लिखी पंतगों को काट करविपक्ष दलों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु इस उत्सवी माहौल में इस मनोरंजन एवं पारम्परिक तरीके से भी सबक देने की कार्यवाही की गयी। यातायात बल के दस्ते व्दारा प्रतियोगिता स्थल पर यातायात नियमों से सम्बधित पम्पलेट्‌स/स्टीकर्स का वितरण किया गया, डी.एस.पी.यातायात विजयसिंह पंवार के मार्ग दर्शन में नुक्कड़ नाटक मंचन कर उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों के पालन की सीख भी दी गयी । 


                  डीएसपी यातायात विजयसिंह पंवार के मार्गदशन में महूनाका चौराहा, सपना संगीता रोड़, राजबाड़ा क्षेत्र में सराफा विद्यानिकेतन तथा लोकमान्य स्कूल के बच्चों को चौराहों एवं मार्गो पर जगह-जगह वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा यातायात नियमों से चलने की समझाईश देने की कार्यवाही की गयी ।  
               डीएसपी यातायात विक्रमसिंह रधुवंशी की टीम ने आज भवन्स स्कूल तथा एक्रोपॉलिक कॉलेज बच्चों के साथ चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने की अपील करते हुए उनको चौराहे पर रेड लाईट में स्टाप लेन पर रूकने ,ज्रेबरा क्रॉसिंग को पदयात्रियों के आवागमन हेतु रिक्त रखने तथा चौराहे परअपनी लेन का उपयोग करते हुए चौराहा पार करने आदि विषय के नियमों का पालन कराया गया । 
             डीएसपी यातायात आर.एन.त्रिपाठी व्दारा मालवा मिल पर नगर सुरक्षा समिति तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को साथ लेकर मानव श्रृंखला बनायी गयी जिसमें सदस्यों व्दारा यातायात नियमों के स्लोगन लिखी पट्‌टिका तथा बेनर्स के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने की कार्यवाही की गयी। यातायात नियमों से सम्बधित निकाली गयी हेलमेट रैली तथा राजबाड़े पर यातायात नियमों पर आधारित एक डिजीटल फिल्म का फिल्मांकन एवं बच्चों व्दारा यातायात नियमों पर बनायी गये पेटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन कर यातायात नियमों का प्रचार किया गया । उपरोक्त कार्यवाही के बाद डीएसपी आर.एन.त्रिपाठी की टीम व्दारा उत्कृष्ट बालविनय मंदिर नेहरू पार्क तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय  मालवा मिल पहुॅच पर इन स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को यातायात नियम तथा रोड़ साईन के सम्बन्ध में जानकारी देने की कार्यवाही करते हुए उपस्थित बच्चों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर उपरोक्त नियमों पर आधारित एक क्वीज का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम/व्दितीय/तथा तृतीय विद्यार्थीयों कोसड़क सुरक्षा सप्ताह समापन दिवस पर पुरष्कृत करने हेतु चयन किया गया । 
            डीएसपी  यातायात अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस तथा डोमिनोस्‌ पिज्जा कंपनी के संयुक्त प्रयास एक हेलमेट रैली का आयोजन किया गया । यह हेलमेट रैली महूनाका चौराहे से प्रारम्भ होकर रंजीत हुनमान मंदिर,फुठीकोठी चौराहा,गोपुर चौराहा,चाणक्यपुरी चौराहा,महूनाका,कलेक्टर तिराहा,पलसीकर चौराहा, माणिक बाग ब्रिज होकर चौईथराम मण्डी से राजीवगॉधी चौराहा,भॅवरकुॅआ चौराहा,नौलखा चौराहा, अग्रसेन चौराहा,सपना संगीता रोड़ से टॉवर चौराहा, जूनीइंदौर ब्रिज कलेक्टेट होते हुए महू नाका से यातायात नियन्त्रण कक्ष महू नाके पर समाप्त हुई । इस रैली में डोमिनोस कंपनी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा यातायात पुलिस के कर्मचारी अधिकारी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर यातायात नियमों का नियमानुसार पालन करते हुए नियमों का प्रचार-प्रसार तथा हेलमेट लगाने हेतु दो पहिया वाहन चालकों में जागरूकता उत्पन्न करने की कार्यवाही की गयी । 


                 डीएसपी प्रदीप चौहान की टीम एवं नापतौल विभाग के निरीक्षक श्री एस.ए.खान,निरीक्षक श्री संजय पाटनकरतथा निरीक्षक श्री के.आर.चौधरी की संयुक्त टीम व्दारा व्हाईट चर्च  चौराहे पर  आटोरिक्शा वाहनों में असत्यापित/अमुद्रांकित तथा सत्यापन प्रमाण पत्र के संबंध में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें इस टीम व्दारा 65 आटोरिक्शा वाहनों की चेकिंग करने पर 5 आटोरिक्शा वाहनों को अनियमित पाये जाने पर उनके विरूध्द नापतौल विभाग से प्रकरण बनाये गये। डीएसपी प्रदीप सिहं चौहान टीम व्दारा राज म्युजिकल ग्रुप के सहयोग से मधुमिलन चौहान पर म्युजिकल सॉग के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।
यातायात थाना पूर्वी तथा यातायात नियन्त्रण कक्ष पद्गिचम के यातायात बल व्दारा इंदौर के सभी प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर तथा नववर्ष/ मकर सक्रांति  तथा बुधवार होने के अवसर खजराना मंदिर में उमड़े जनसैलाब में उपस्थित यातायात नियन्त्रण के साथ ही साथ यातायात  नियमों से सम्बधित पम्पलेट्‌स/स्ट्रीकर्स के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने की कार्यवाही की गयी । यातायात थाना पूर्व तथा यातायात नियन्त्रण कक्ष पश्चिम की क्रेन वाहनों में लगे पी.ए.सिस्टम के माध्यम से नगर के सभी प्रमुख मार्गो पर यातायात नियमों का एनाउन्समेंट की कार्यवाही की गयी।




  

06 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 गिरफ्तारी, 102 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2015 को 23 गिरफ्तारी व 102 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2015 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरालाल के बाड़े के पास तलाई नाका सिमरोल से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें यही के रहने वाले संतोषकुर्मी, शिवा कुर्मी तथा किशोर कुर्मी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  235 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।