Saturday, January 17, 2015

''सड़क सुरक्ष सिर्फ एक नारा नहीं, यह जीने का तरीका है'' ध्येय वाक्य के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर का 11-17 जनवरी 2015 तक चलने वाला 26 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 का पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 17 जनवरी 2015 को देवी अहिल्या विश्वविघालय ऑडिटोरियम, खण्डवा रोड़ इन्दौर में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी के मुखय आतिथ्य एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर इन्दौर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिमश्री आबिद खान, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अजंना तिवारी एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।
    पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को यातायात निमयों के पालन एवं उसके प्रति जागरूकता लाने के संबंध में व्याखयान दिया। 26 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता स्कूली छात्र-छात्रओं व अन्य नागरिकों को अधिकारीगणों द्वारा पुरस्कृत किया गया।







06 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 45 गिरफ्तारी, 180 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कलदिनांक 16 जनवरी 2015 को 03 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 180 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2015 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन तिराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बाणगंगा निवासी राजेद्गा पिता रमेद्गाचंद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 860 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2015 को 20.30 बजे, नगीन नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें व्यंकटेद्गा नगर निवासी पवन पिता ओमप्रकाद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2015- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 16जनवरी 2015 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेंद्गानपुरा महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले हेमंत पिता बनवारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2015 को 16.25 बजे, चमार मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले मेहरबानसिंह पिता सीताराम तथा गीताबाई पति रामचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

बैडमिंटन सिंगल्स में आर.आई. मोहित वरवंडकर ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई, अपराध शाखा क्रिकेट के फाइनल में

इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2015-प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2015 में आज तीसरे दिन के खेल की शुुरूआत बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबले से हुई। जिसमें पहले मुकाबला आर.आई. मोहित वरवंडकर विरूद्ध दीपक के मध्य खेला गया । संघर्ष पूर्ण मुकाबले में आर.आई. मोहित वरवंडकर ने 21-18, 15-21, 21-16 से जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्मण ने टीआई बी.पी. वर्मा को और किशोर ने सुरेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में टेबल टेनिस में प्रवीण नागर ने रवि यादव को हराया। कबड्‌डी के मुकाबले में पूर्व जोन-02 ने मुखयालय को 65-47 से पराजित किया। 
        आज क्रिकेट का पहला मुकाबला अपराध शाखा तथा पश्चिम जोन-02 के मध्य खेला गया। जिसमें अपराध शाखा ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाये जिसके जबाव में पश्चिम जोन- 02 मात्र 135 रन बना सकी। यह मैच अपराध शाखा ने 26 रन से जीत लिया, इस जीत के साथ अपराध शाखा ने फाइनल में जगह बनाई। 
          आज खेले गये एथलेटिक्समुकाबले में-
भाला फेंक पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान-अशोक द्वितीय स्थान-प्रदीप तथा तृतीय स्थान-जैवेन्द्र ने प्राप्त किया। 
महिला वर्ग में प्रथम-लीला इस्के, द्वितीय-सूबेदार आरती कतीजा तथा तृतीय स्थान मालती ने प्राप्त किया। 
चक्का फेंक पुरूष वर्ग में उमेश-प्रथम, कुलीप-द्वितीय तथा प्रदीप-तृतीय स्थान पर रहे। 
महिला वर्ग में मालती-प्रथम, डिम्पल-द्वितीय तथा गीता वर्मा-तृतीय स्थान पर रहीं।