Wednesday, October 5, 2016

बाउंड ओवर का उल्लघंन करने वाले 4 शातिर बदमाश, धारा 122 जा.फौ. के तहत, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में अपराध पर नियत्रंण एवं आगामाी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओव्हर कराया जा रहा है तथा इसका उल्लघंन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में श्री डी कल्याण चक्रवर्ती व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन कर, अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों 1. जब्बार पिता अब्दुल सत्तारनिवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर, 2. कल्लू उर्फ अजवार पिता अब्दुल सत्तार (28) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर 3. रफीक उर्फ बच्चन पिता एहमद खां (31) निवासी गीता पैलेस कालोनी इंदौर तथा 4. रईस उर्फ बांका पिता मोहम्मद शकुर (40) निवासी सहयोग नगर इंदौर को पकड़ा गया है। इन आरोपियों के विरूध्द अपराधों पर नकेल कसने हेतु प्रतिबंधात्मक धारा 110 सीआरपीसी. की कार्यवाही की जाकर इनका 6 माह की अवधि का अंतिम रूप से बाउण्ड ओवर किया गया था, साथ ही अनावेदको को उक्त आदेशानुसार आगाह किया गया था आदेश की अव्हेलना की दशा में सीआरपीसी 1973 की धारा 122 के तहत कार्यवाही की जावेगी। फिर भी उक्त बदमाशों के द्वारा उक्त बाउंड ओवर की शर्तो का उलंघन्न कर पुनः अपराध घटित किये गये, जिससे इनके विरूध्द धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही की जाकर मान. न्यायालय पेश किया गया जहा से उक्त बदमाशों के जेल बारंट प्राप्त होने से जेल दाखिल कराया गया। 
               उक्त चारो आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर, अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त रहते है। आरोपी जब्बार पिता अब्दुल सत्तार के विरूध्द मारपीट करने, चाकूबाजी करने, अवैध वसूली करने, आगजनी करने, बलवा,अवैध शराब का व्यवसाय करने, हत्या का प्रयास करने जैसे गंभीर अपराध सहित करीब कुल दो दर्जन अपराध पंजीबध्द होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। आरोपी कल्लू उर्फ अजवार विरूध्द चाकूबाजी करने, मारपीट करने, अवैध वसूली करने, आगजनी करने, बलवा, अवैध शराब का व्यवसाय करने, हत्या का प्रयास करने जैसे गंभीर अपराध सहित करीब एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है। आरोपी रफीक उर्फ बच्चन के विरूध्द जिसमें रास्ता रोककर मारपीट करने अवैध हथियार रखने, अवैध शराब का व्यवसाय करने जैसे करीब एक दर्जन से अधीक अपराध दर्ज है तथा आरोपी रईस उर्फ बांका के विरूध्द हत्या का प्रयास, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा अवैध हथियार रखने एवं अवैध शराब का व्यवसाय करने जैसे करीब देढ दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। इनकी इन्ही अपराधिक प्रवृत्तियों के लिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर, बाउंड ओवर कराया गया था जिसका उल्लघंन करने पर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. वाय एस रघुवंशी, उनि. मगन सिंह वास्केल, उनि. विरेन्द्र कुमार बरकरे की सराहनीय भूमिका रही।



वकील को लूटने वाले, दो आरोपी व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 05 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत वकील के साथ लूट करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना तुकोगंज के अप. कं्र 509/16 धारा 392 भादवि में दिनांक 15.09.16 को रेसीडेंसी क्षेत्र में रहने वाले वकील नंदकिशोर मंडलोई से हुई लूट करने वाले आरोपियों का पता लगाकर उन्हे शीघ्र पकड़ने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा वी केयर फोर यू को दिये गये थे।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, तकनीकी आधार पर प्रकरण के दो आरोपियों शुभम पिता कैलाशचंद्र मेवाड़े (2) निवासी 403 इंदिरा नगर इंदौर तथा श्यामि पता गोविंद प्रसाद सोनी (23) निवासी 4/6 अंतिम चौराहा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, दोनों आरोपियों को पकड़कर, इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल व एक्टिवा गाड़ी सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है। 

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




आठ साल से फरार, 31 मामलो का गैर जमानती वारंटी, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में, पुलिस द्वारा ऑटो चालक बनकर पकड़ा शातिर आरोपी को


इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना पलासिया द्वारा आज दिनांक 05.10.16 को आठ साल से फरार 31 मामलों के गैर जमानती वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
महत्तपूर्ण तथ्य यह है कि यह सभी 31 स्थाई वारंट एक ही व्यक्ति के है जिसका नाम मुकेश जैन पिता कैलाशचन्द्र जैन निवासी 14/1 रूकमणी प्लाजा हुडई शोरूम के ऊपर ओल्ड पलासिया इंदौर है। मुकेश जैन दवा का व्यवसायी था जिसने विभिन्न लोगो व बैंको से लोन ले रखा था एवं उसके विरूध्द 138 एनआई एक्ट के तहत 31 स्थाई वारंट विभिन्न अदालतो व्दारा जारी किए थे। मुकेश जैन पिछले 8 वर्षो से पुलिस को छका रहा था। वारंटी मुकेश जैन थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर निवास करता है तथा चोरी छिपे से अपने घर पर आता जाता था और अक्सर अगरबत्ती बेचने दाहोद, गुजरात एवं इंदौर के ग्रामीण अंचलो मे ही रहता था, और कभी कभार अपने घर आता था। पुलिस द्वारा जब भी इसके घर पर पूछताछ करने जाती तो, इसके घरवाले घर पर नहीं होने व कई सालों से घर पर नहीं आना बताते थे। पुलिस द्वारा इसकी पतारसी के हरसंभव प्रयास किये गये थे, लेकिन यह पकड़ में नहीं आ रहा था।
थाना प्रभारी पलासिया व्दारा आरोपी को पकड़ने के लिये आरक्षक 3068 प्रदीप एवं आरक्षक 2903 शैलेन्द्र मीणा को उसके पीछे लगातार तीन महीने से लगाया था व मुखबिर की भी मदद ली जा रही थी। क्योंकि मुकेश के घर पर थाना पलासिया का प्रत्येक पुलिस कर्मी कई बार जा चुके थे इसलिये यह सभी को अच्छी तरह से पहचानता था, इसलिये विगत दिनो से दोनो आरक्षक ऑटो चालक बनकर आटो मे ओल्ड पलासिया मे सुबह 6 बजे से खड़े रहते थे, जिसमें आज सुबह सफलता मिली जब वह जंजीर वाला तरफ से अपने घर लौट रहा था तभी आरक्षको की टीम ने वारंटी को घर मे से दबोच लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त शातिर आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में आर. 3068 प्रदीप तथा आर. 2903 शैलेन्द्र मीणा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 131 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 05 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

08 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 05 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अक्टूबर  2016 को 03 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2016 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट के पीछे खाडी में नयापीठा, इंदौर ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोहम्मद शाबिर उर्फ बोहराजी पिता मोहम्मद अफजल, मुईन पिता कमरूद्‌दीन, मोहम्मद अहसान पिता मोहम्मद इकबाल, तवरेज पिता अहमद नूर, गुलाम पिता हबीव खान, याकुब पिता अहमददूर तथा इजाज पिता हमीदउल्ला खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4580 रूपये नगदी तथा ताश पत्तों बरामद किये गये।    
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2016 को16.30 बजे, पानी की टंकी के पास गूजरखेडा महू, इंदौर ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मुकेश पिता तुलसीराम वर्मा, रवि पिता जनार्दन यादव, सतीश पिता विशाल कुर्मी, सन्नी पिता मन्नूलाल तथा देवेन्द्र पिता राजेन्द्र बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये नगदी तथा ताश पत्तों बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर  2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडगौंदा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले तेजा मोह कोदरिया निवासी लखन पिता पदम सिंह बलाई तथा ग्राम भिचोली निवासी महेश पिता लखन भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1900 रूपये कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।