इन्दौर-दिनांक
05 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में अपराध पर नियत्रंण एवं
आगामाी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा
गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत,
इनकी
अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के विरूद्ध धारा 110
जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओव्हर कराया जा रहा है तथा
इसका उल्लघंन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत
कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दिये गये
है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में श्री डी कल्याण
चक्रवर्ती व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते
हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन कर, अपराधिक
गतिविधियों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों 1. जब्बार पिता
अब्दुल सत्तारनिवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर, 2. कल्लू उर्फ
अजवार पिता अब्दुल सत्तार (28) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर 3.
रफीक
उर्फ बच्चन पिता एहमद खां (31) निवासी गीता पैलेस कालोनी इंदौर तथा 4.
रईस
उर्फ बांका पिता मोहम्मद शकुर (40) निवासी सहयोग नगर इंदौर को पकड़ा गया
है। इन आरोपियों के विरूध्द अपराधों पर नकेल कसने हेतु प्रतिबंधात्मक धारा 110
सीआरपीसी. की कार्यवाही की जाकर इनका 6 माह की अवधि का अंतिम रूप से बाउण्ड
ओवर किया गया था, साथ ही अनावेदको को उक्त आदेशानुसार आगाह किया
गया था आदेश की अव्हेलना की दशा में सीआरपीसी 1973 की धारा 122 के
तहत कार्यवाही की जावेगी। फिर भी उक्त बदमाशों के द्वारा उक्त बाउंड ओवर की शर्तो
का उलंघन्न कर पुनः अपराध घटित किये गये, जिससे इनके विरूध्द धारा 122
सीआरपीसी की कार्यवाही की जाकर मान. न्यायालय पेश किया गया जहा से उक्त बदमाशों के
जेल बारंट प्राप्त होने से जेल दाखिल कराया गया।
उक्त चारो आरोपी
क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर, अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त रहते है।
आरोपी जब्बार पिता अब्दुल सत्तार के विरूध्द मारपीट करने, चाकूबाजी करने,
अवैध
वसूली करने, आगजनी करने, बलवा,अवैध
शराब का व्यवसाय करने, हत्या का प्रयास करने जैसे गंभीर अपराध सहित
करीब कुल दो दर्जन अपराध पंजीबध्द होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है।
आरोपी कल्लू उर्फ अजवार विरूध्द चाकूबाजी करने, मारपीट करने,
अवैध
वसूली करने, आगजनी करने, बलवा, अवैध
शराब का व्यवसाय करने, हत्या का प्रयास करने जैसे गंभीर अपराध सहित
करीब एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है। आरोपी रफीक उर्फ बच्चन के विरूध्द जिसमें रास्ता
रोककर मारपीट करने अवैध हथियार रखने, अवैध शराब का व्यवसाय करने जैसे करीब
एक दर्जन से अधीक अपराध दर्ज है तथा आरोपी रईस उर्फ बांका के विरूध्द हत्या का
प्रयास, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा अवैध हथियार रखने एवं अवैध
शराब का व्यवसाय करने जैसे करीब देढ दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। इनकी इन्ही
अपराधिक प्रवृत्तियों के लिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर, बाउंड ओवर कराया
गया था जिसका उल्लघंन करने पर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि.
वाय एस रघुवंशी, उनि. मगन सिंह वास्केल, उनि. विरेन्द्र
कुमार बरकरे की सराहनीय भूमिका रही।