Monday, February 22, 2010

०१ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०२  जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते २५ जुॅआरी गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को अर्जुन नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भारत, ओंकार,राहुल,प्रदीप, सानू, सुरेश, मोहनलाल, मन्जूर, दिलीप, नितिन, राजेश तथा श्याम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले संदीप, शरद, राजेश, मनोज, को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को छोटी भमोरी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले हरिओम, श्यामवीरसिह, इलियास, तथा रिन्कू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को अमर विलास के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले धर्मेन्द्र, भारत, सोनू, लवकेश, तथा लक्ष्मण को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ६ गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २१ फरवरी २०१० को यादवमोहल्ला महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही यादव मोहल्ला महू निवासी सुनील पिता दर्शन, मोहनलाल पिता सुरसिह, मनीष पिता रामेश्वर, नरेन्द्र, राजू तथा मार्तिन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा अधिनियम  के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो बदमाश गिरफ्तार ,एक देशी कट्टा एक कारतूस बरामद

पुलिस लसुडिया द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेकर जाते हुए मिले यही हरिजन कालोनी जूनीइन्दौर निवासी प्रकाश पिता शंकर तम्बोली (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो केनो मे भरी हुई ९ हजार रूपये की देशी कच्ची शराब तथा एक देशी कट्टा एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस महू द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पीठ रोड महू निवासी अकरम पिता मोहम्मद सलीम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को रोशनसिह भण्डारी शिवमन्दिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अमरटेकरी इन्दौर निवासी गोलू पिता राधाकिशन (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को सेफी होटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम घर्माट थाना गोतमपुरा निवासी आशिक पिता सुभान नायता (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इस                                                  के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को स्टेट बैंक के सामने परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६१ साउथ गाडरा खेडी मरीमाता इन्दौर निवासी संदीप उर्फ करण पिता राधेश्याम (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।