Sunday, April 4, 2021

• 5 वर्ष के बालक के अपहरण के संवेदनशील प्रकरण का, पुलिस थाना गांधी नगर ने 24 घंटे में सुलझाया।



•  बच्चे का अपहरण कर महिला की मांग करने वाले आरोपी को, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में 24 घंटे मे किया गिरफ्तार

 

• पुलिस की टीम ने खरगोन के पास जंगल से आरोपी को पकड़कर, अपहरण किए गए बालक को 24 घंटे में सुरक्षित वापस लौटाया।


• आरोपी पूर्व में भी इसी प्रकार की वारदात कर चुका है 


इंदौर - दिनांक 4 अप्रैल 2021- पुलिस धाना गांधीनगर पर दिनांक 3 अप्रैल को निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट की, कि उसके 5 वर्षीय बच्चे को कोई उठाकर ले गया है , बच्चे के साथ उसका मोबाइल भी गायब है।  पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 155/2021 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया तथा तकनीकी तथा अन्य आधारों पर विवेचना प्रारंभकर दी। इसी दौरान थोड़ी देर में पीड़ित के फोन नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति का पड़ोसी के मोबाइल पर फोन आया कि फरियादी का बेटा और मोबाइल मेरे पास है, यदि बेटे को जिंदा चाहते हो तो तथाकथित महिला को मेरे पास लेकर आओ नहीं तो बच्चे को नहीं छोडूंगा । 


इस प्रकार की सूचना पर मामला अत्यधिक संवेदनशील होने से उप पुलिस महा निरीक्षक शाहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक इंदौर पशिम श्री महेश चंद्र जैन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ प्रशांत चौबे नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्रीमती सौम्या जैन तथा धाना प्रभारी गांधीनगर संतोष सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर विशेष कार्य योजना के तहत कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 पुलिस की तकनीकी टीम तथा ऑपरेशन टीम ने एक साथ कार्य प्रारंभ किया जैसे ही आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई उसे लोकेट करते हुए ऑपरेशन टीम रवाना हुई। आरोपी अपने आप को छिपाने के लिए लगातार विभिन्न प्रयास करता रहा। आरोपी के बारे में पतारसी की गई तो पता चला कि आरोपी ने पूर्व में भी थाना गाँधीनगर से 07 वर्ष के बच्चे का अपहरण दिनांक 03.12.2020 को किया था , जिस पर अपराध क्रमांक 459/2020 धारा 363,364 भादवि का दर्ज कर जेल भेजा गया था । अतः आरोपी के द्वारा बचने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए लेकिन पुलिस टीम की हिकमत अमली तथा सूझ बूझ से आरोपी को बच्चे सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई ।  पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को खरगोन के पास जंगल से गिरफ्तार कर 5 वर्ष के मासूम बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया।


उक्त सराहनीय कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में   थाना प्रभारी गाँधीनगर श्री संतोष सिंह यादव व उनकी टीम उ नि केपी पाराशर , सउनि पुष्पराज , सउनि योगेश कुमार , प्र.आर .1209 , आर .3177 , आर .3432 आर .1544 , आर .3247 , आर 3942 एवं महिला आर राखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । श्रीमान डीआईजी इन्दौर शहर व्दारा उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही पर पूरी पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 04 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 04 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

29 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 86 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को 05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 86 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज के ग्राउंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मयंक पिता महेश मिश्रा, चिराग, ईशान को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 310 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलई के पास नायता मुंडला खाली मैदान और ग्राम पत्थर मुंडला डीपी के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाहरूख पटेल, जावेद पटेल, आमीन पटेल, कैलाश डांडिया और मुकेश बागडी, रवि बागरी, राजेश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेबड फोरलेन रोड चाय की दुकान ग्राम नयापुरा थाना मानपुर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रोहित, गुड्डु और सुनील, गुड्डू कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें 2520 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को 09.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालीवाल नगर के पास खजराना सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 136 रामकृष्णबाग कालोनी यादव शोरूम के पास वेलोसिटी टाकिज इन्दौर निवासी आकाश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 कों 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह खाली मैदान खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुपर पैलेस खजराना निवासी मो इकबाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को 14.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीआरपी तिराहा के पास बिचैली हप्सी रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 157 टीन शेड भुरी टेकरी इन्दौर निवासी आकाश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को 13.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाम का बगीचा गौरी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जाम का बगीचा गौरी नगर इन्दौर निवासी वरूण जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचे देवेंद्र नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, काली मल्टी के सामनें तेजपुर गडबडी थाना राजेंद्र नगर निवासी राजु उर्फ राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2090 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 कांें 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय नगर चैराहें के पास भमौरी इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, एक बाल अपचारी बालक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 कांे 23.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर नगर सुखलिया इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 100 ईश्वर नगर इन्दौर निवासी प्रदीप चैहान को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2021 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, एम मल्टी अहीरखेडी निवासी पप्पु जमदार को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।