Friday, February 20, 2015

02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 161 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी को 06 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 161 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2015 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, भंडारी ब्रिज के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मो.असलम, उस्मान, संदीप, फिरोज, शब्बीर, अंसार, मो.शाहिद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2015 को 19.30 बजे, कलेक्टर कार्यालय के पीछे शिव मंदिर के पास से हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अतुल, शिवप्रसाद, प्रमोद, भैरव, बलराम, धारा रावत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2015 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोलएवं कालाकुण्ड रोड़ चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले तलाईनाका निवासी-कौशल्याबाई पति नर्मदाप्रसाद कुर्मी तथा शमशान रोड़ चोरल निवासी-सुनील उर्फ जट्‌टा निवासी मनीराम डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2015 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मालवामिल चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अमर टेकरी शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले पप्पू पिता जयराम सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की जा रही है।

कुखयात जिला बदर बदमाश क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एंव श्री विनय प्रकाश पॉल को महू विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये गुंडों पर कार्यावाही करने के निर्देश दिये थे। गुंडों की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अद्गाौक चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महू से जिलाबदर बदमाद्गा प्रवीण उर्फ रिंकू किसी अपराध को अंजाम देने के लिये घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा महू पुलिस की मदद से प्रवीण उर्फ रिंकू पिता आनंद उर्फ मुन्ना मिक्चर निवासी 367 प्लांउट रोड महू घेरा बंदी कर पकडा। जो आज से 05 माह पूर्व थाना महू से इंदौर तथा इंदौर से लगे राजस्व सीमाओं से जिला बदर किया गया था, परंतु बदमाश कार्यापालिक दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर इंदौर की सीमा में अपराध करने की नियत से घूमता हुआ मिला जिसे टीम द्वारा पकडा गया। आरोपी प्रवीण के विरूद्ध हत्या व मारपीट के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। आरोपी को पकडकर वैधानिक कार्यवाही हेतू थाना महू के सुपुर्द किया गया।
        इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपरध शाखा के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर. चंदरसिंह, प्रआर. रणवीरसिंह, प्रआर. ओम नारायण तथा आर. अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।