Sunday, May 8, 2011

०४ आदतन, ३७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ३७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०८ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ मई २०११ को ०९ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले २० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ मई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को २३.०५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ५७ वीर सावरकर नगर इंदौर से आईपीएल क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता ओमप्रकाष, मुकेष पिता ओमप्रकाष, बियाबानी निवासी आनंद पिता बालकृष्ण तथा पलसीकर कॉलोनी निवासी मोहित पिता चंद्रकांत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०९ मोबाईल फोन, १० हजार ८०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १४.०० बजे चंदूवाला रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रानी पैलेस इंदौर निवासी मोहम्मद जीमल पिता मोहम्मद हुसैन (४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९९० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १३.३० बजे छीपा बाखल गली इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गोराकुण्ड इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता बाबूसिंह ठाकुर (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १८.०० बजे कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अषरफ, वाहिद, शब्बीर, असलम तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १६.१५ बजे ग्राम लिम्बोदा गारी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मदनलाल, जानकीलाल, विक्रम तथा दिनेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १०.०० बजे तिल्लोर खुर्द से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले तेजराम, कन्हैयालाल, धर्मेन्द्र, पप्पू तथा लालसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक ०८ मई २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला हरसोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता बद्रीलाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ३८६५ रूपये कीमत की १६७ पाव देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना संयोगितागंज  द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १९.०५ बजे आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुन्ना पिता मूलचंद सिलावट (३५) तथा कलाली मोहल्ला निवासी बबलू पिता चांदमल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को २३.०० बजे टेम्पो स्टैण्ड मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले डबली निवासी बंटी पिता नगजीराम चौहान (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमती ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १९.३० बजे लक्ष्मणपुरा मेनरोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता रमेष यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपए कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०८ मई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १२.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रमषिविर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विजयनगर इंदौर निवासी दिनेष पिता लक्ष्मण गौर (३७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १५.४५ बजे रिंगरोड़ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवनगर इंदौर निवासी बबलू पिता बालकिषन (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को २०.२५ बजे दीपमाला ढाबे के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गंगानगर इंदौर निवासी सुनील पिता लालसिंह जाटव (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १३.०० बजे हीरानगर कलाली के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी संदीप पिता जगवीर (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १२.१५ बजे तेलीखेड़ा जेलरोड़ महूॅ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही दुर्गा कॉलोनी तेलीखेड़ा निवासी आकाष पिता मुन्ना वर्मा (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।