Sunday, May 8, 2011

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०८ मई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १२.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रमषिविर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विजयनगर इंदौर निवासी दिनेष पिता लक्ष्मण गौर (३७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १५.४५ बजे रिंगरोड़ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवनगर इंदौर निवासी बबलू पिता बालकिषन (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को २०.२५ बजे दीपमाला ढाबे के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गंगानगर इंदौर निवासी सुनील पिता लालसिंह जाटव (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १३.०० बजे हीरानगर कलाली के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी संदीप पिता जगवीर (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १२.१५ बजे तेलीखेड़ा जेलरोड़ महूॅ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही दुर्गा कॉलोनी तेलीखेड़ा निवासी आकाष पिता मुन्ना वर्मा (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment