Sunday, January 29, 2017

मोबाइल चोर पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार 01 लाख 15 हजार रूपये कीमती 06 मोबाइल जप्त


इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- विगत कई दिनों खजराना गणेश मंदिर पर त्योहारों एवं अन्य आयोजनों पर भीड-भाड में दर्शनार्थियों के जेब से मोबाइल चोरी होने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड द्वारा इंचार्ज थाना प्रभारी खजराना श्री श्याम किशोर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम को उक्त आरोपियों की पकडने हेतु लगाया गया। 
       टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 29.01.17 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी 1. भोला पिता मांगीलाल वर्मा (21) निवासी श्रीहंस अपार्टमेंट श्रीजी वैली ग्राम बिचौली इंदौर को पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि वह मोबाइल को 1. रवि पिता दिनेश चौहान (21) निवासी 188, मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर तथा 2. वीरू पिता हिरालाल माले (28) निवासी शिवनगर मूसाखेडी इंदौर बैचता है जिससेउक्त दोनो को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि भोला वर्मा भीड-भाड वाले स्थान पर जाकर लोगों की जेब व पर्स से मोबाइल चुराता था, जिन्हे ओने-पोने दामों मे आरोपी रवि व वीरू को बेंच देता था। आरोपियों के कब्जे से अप.क्र. 77/17 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 79/17 धारा 379 भादवि, अप.क्र.80/17 धारा 379 भादवि मे चोरी गये तीनों मोबाइल एवं अन्य तीन मोबाइल कुल कीमती 01 लाख 15 हजार रूपये के जप्त किये गये। आरोपियों से पूछताछ की जा रही जिनसे और भी मोबाइल चोरी की घटनाओं की जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। 
      उक्त तीनों आरोपियों को पकडने में इंचार्ज थाना प्रभारी श्याम किशोर त्रिपाठी नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि नंदकिशोर दुबे, प्र.आर नरेन्द्रसिंह, आर. प्रवीण, आर. अमित, आर. जितेन्द्र व आर. पंकज का सराहनीय योगदान रहा है। 
     पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा टीम को उक्त सराहनीय कार्य के लिये पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।

लाखो के जेवरात व नगदी चोरी करने वाली नौकरानी पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- कल दिनांक 28.01.17 को पुलिस थाना तुकोगंज पर फरियादी अंशुल अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी 29/2, साउथ तुकोगंज इंदौर ने बताया कि उसका मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय है, उसके घर पर उसके अलावा उसके पिता ओमप्रकाश अग्रवाल, मां अमिता अग्रवाल व पत्नी वर्षा अग्रवाल व भाभी रहते है। वह और उसके पिता व्यवसाय के सम्बन्ध में बाहर जाते रहते है। घर पर उसकी मां, पत्नी व भाभी रहते है। विगत कई माह पूर्व से उसके घर पर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपये की छोटी-छोटी चोरियां हो रही है, तथा आज दिनांक 29.01.17 को घर पर रखे 48 हजार 500 रूपये चोरी हो गये, घर पर मॉ व पत्नी से बातचीत पर पता चला कि उक्त नगदी के साथ 02 जोडी डायंण्ड के कडे, 02 डायमंड गजरा, 05 सोने की चैन, 01 सोने की स्टोन लगी चैन, 01 चांदी का गले का सेट, चांदी का लोटा व नगदी लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये नही है। फरियादी के द्वारा बताया गया कि नोकरानी गीताबाई के अलावा घर पर किसी का आना जाना नही है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर पुलिसथाना तुकोगंज पर अप.क्र. 53/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
       पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी तथा अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान के द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा फरियादी अंशुल अग्रवाल व उसके परिजनो से पूछताछ की गयी। पूछताछ में यह बात सामने आई कि नौकरानी गीताबाई जो उनके घर पर विगत 15 वर्षों से काम कर रही है तथा उसे विश्वास पात्र मानकर घर के बेडरूम में साफ सफाई करने के साथ-साथ आने जाने की भी छूट थी। इसके अलावा परिजनो के रूम में अन्य कोई व्यक्ति व नौकर को आने-जाने की छूट नही थी। इस बात को ध्यान में रखते हुये नौकरानी गीताबाई पति गोविन्द मांडे निवासी 525, पंचम की फेल इंदौर को महिला फोर्स की मदद से टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। महिला गीताबाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त जुर्म करना स्वीकार किया तथा बताया कि उसने चुराया हुआ माल अपने घर पर रखा है जिससे आरोपिया की निशादेही पर उसके घर से माल जिसमें डायमंड, सोने-चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रूपये तथा नगदी 48 हजार 500 रूपये जप्त किये गये। आरोपिया से अन्य चोरी किये गये मश्रुका के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। 
      उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि प्रदीप गोलिया, आर रविन्द्र ठाकुर आर शैलेन्द्र, महिला आर यशोदा गौड की सराहनीय भूमिका रही है।

इन्दौर 29 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहे के पास परदेशीपुरा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, जसवंत कुमार पिता मगरू निशाद, राजेश पिता नारायण बेण्डवाल, राजू पिता बाबूलाल ठाकुर, फूलचंद पिता बजरंग लाल खगार तथा रितेश पिता पन्नालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 17 हजार 445 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 17.50 बजे, 11/2 राहुल गांधी नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहनेवाले वीरू राय पिता हरिराम राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 23.30 बजे, अम्बेडकर नगर आटो स्टेण्ड के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 71/1 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता शिवप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 29 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वालेसंदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साउथ तोड़ा पेट्रोल पंप के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, जावेद पिता मो. सफीक, अ.लियाकत पिता अ.रसूल, अकरम खान पिताएहमद खान, मो.असलम पिता मो. मुश्ताक, जुबेर पिता अ.रहीम, मो. आरिफ पिता मो. सईद, फरीद पिता अफजल, नौशाद पिता मम्मू खां, मोसील फान पिता पप्पूलाला, मो. फिरोज पिता मो. रसीद, निलेश पिता गोपालकृष्ण शर्मा, अ.रसीद पिता अ.लतीफ, इरफान पिता युसुफ, मो. सोहेल खान पिता मो. शकील तथा इलियास पिता मो. इस्माईल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10800 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 14.45 बजे, नवलखा चौराहा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, राजेश पिता रामसिंह मीणा तथा मयूर पिता मनोज शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1000 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 16.10 बजे, सागौर रोड़ बेटमा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले फरीद उर्फ मामू खां पिता गुलाब खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुये मिलीं, यहीं रहने वाली रामकलाबाई पति राधेश्याम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करवाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान ढाबे पर अवैध रूप से लोगो को शराब पिलाते हुए मिलें, 11/29 सत्यसाई विहार कालोनी निवासी-अंकित पिता सुरेश यादव, कमल नगर राऊ निवासी-निखिल पिता मुकेश पाटीदार तथा न्यू बस्ती राऊ निवासी-सुजित पिता सुब्रमण्यम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।