Saturday, July 15, 2017

कुखयात बदमाश रईश उर्फ बांका, अवैध शराब सहित पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के एक कुखयात बदमाश को अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा इस दिशा में कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की गणेश नगर सिरपुर में रईश उर्फ बांका पिता शकुर निवासी गणेश नगर इन्दौर, अपने घर में अवैध शराब की पेटिया रखे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर रईश उर्फ बांका को पकड़ा गया तथा इसके कब्जे से देशी शराब की सात पेटी किमती 20,000/- रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
आरोपी रईश उर्फ बाका क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, इसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, छेडखानी, अवैध वसूली, मारपीट, अवैधशराब जैसे कुल एक दर्जन से अधिक अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबध्द है।  
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, व उनकी टीम के उनि.अशरफ अली अंसारी, आर. आरिफ खान, आर. पंकज, आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।




गुम हुए मोबाईल की शिकायतो पर, क्राईम ब्रांच द्वारा की गयी कार्यवाही में 19 मोबाईल जप्त


 
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे मोबाईल गुमने की सूचना सिटीजन काँप व क्राईम वॉच हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस दौरान क्राईम ब्राँच को लगभग 150 शिकायते प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिह को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
            इस कड़ी में कार्यवाही करतेहुए क्राईम ब्राच की टीम ने शहर के कई हिस्सो से आज दिनांक को चोरी एवं गुम हुए विभिन्न कंम्पनियो के 19 मोबाईल जप्त किये। जिन व्यक्तियो से ये मोबाईल जप्त हुए है, उनके विषय मे क्राईम ब्राँच व्दारा जानकारी निकाली जा रही है कि, कही ये मोबाईल कोई अपराध घटित कर तो प्राप्त नही किया गया है तथा जप्त मोबाईलो व्दारा किसी प्रकार का कोई अपराध तो घटित नही हुआ है, इसकी जाँच की जा रही है। उक्त जप्त सुदा मोबाईलो की जाँच कर सम्बन्धित आवेदको को बुलाकर मोबाईल धारको को उक्त मोबाईल वापस किये जायेगे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गुमे हुए अन्य मोबाईलो के सम्बंध मे आगे भी पतारसी की जा रही है। जप्त मोबाईलो व्दारा यदि कोई अपराध होना पाया गया तो सम्बन्धित व्यक्तियो के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

जप्त किये गए मोबाईलो व मोबाईल के मालिकों का विवरण निम्नानुसार है :-



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 155 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
           
11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें

जुए /सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन के बाहर से आम रोड रिक्शा स्टेण्ड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 19 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी रोहित उर्फ लक्की पिता राजु यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा पर्ची एक लीड पेन व 320 रूपयें नगदी बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के सामनें वाली गली इन्दौर से ताश सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, 7/2 मुराई मोहल्ला प्रदीप यादव का मकान जुनी इन्दौर निवासी दीपक पिता हरीश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा पर्ची एक लीड पेन बरामद किये गये।
         पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 01.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास भमौरी इन्दौर से  ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, जितेंद्र पिता दिलीप पाल और अजय पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर स्ट्रीट लाईट के नीचें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर एक्स खजराना इन्दौर निवासी नीशाबाई पति राहुल सोनगरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 15 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 99 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

34 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2017 का 08 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी व 72 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना उज्जैन बायपास रोड सांवेर इन्दौर सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम तराना इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता मयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव पार्वती नगर भंवरकुआं इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 333बडी़ ग्वालटोली खटीक मोहल्ला इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता बसंतीलाल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा नगर पुलिया चंदन नगर धार रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिव मंदिर के पास इंदिरा कालोनी चदंन नगर इन्दौर निवासी गोपाल पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम बिसनावदा व ग्राम सिंहासा काकंड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बिसनावदा इन्दौर निवासी बंटी उर्फ राधेश्याम पिता मोतीसिंह व जयसिंह पिता अर्जुनसिंह और ग्राम सिंहासा इन्दौर निवासी श्रीराम पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3140 रूपयें कीमत की 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर प्रिंस ढाबा के पास फोरलेन रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, करौदिंया चौपाटी इन्दौर निवासी मो. अफसर पिता मों. फजल और मो.ईकरार पिता मो.गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज मोहल्ला मंहु़ और आरपी एम चौराहा मंहु एवं जनपद चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 85 राज मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी सरस्वति बाई पति त्रिलोकचंद वर्मा व 3 टापरी ग्राम पोस्ट चौराडिया थाना बड़गौंदा इन्दौर निवासी गणेद्गा पिता चम्पालाल कैथवास और तोपखाना कलाली मंहु निवासी शैलेन्द्र पिता रूपचंद राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5280 रूपयें कीमत की 81 लीटर व 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खडली बिजलपुर व धनवंतरी नगर बगीचें के पास व रेती मंडी चौराहा और ग्राम भडकिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खडली बिजलपुर इन्दौरनिवासी प्रभु पिता शिवपाल सोलंकी व क्लब हाउस के सामनें झोपड पट्‌टी सिलीकॉन सिटी इन्दौर निवासी बालु उर्फ बलराम पिता अमरसिंह मालविय और तलाई माच्छला थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता जुवारसिंह और भडकिया इन्दौर निवासी राधेंश्याम पिता बिशन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1850 रूपयें कीमत की 09 लीटर व 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाई नाका और पांच महुआ सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका इन्दौर निवासी हमराज पिता घनश्याम लोधी और सिमरोल इन्दौर निवासी अनिल पिता रामचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पिलातें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर मसाल रेस्टारेंट नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर से सार्वजनिक स्थान ढाबें पर अवैध शराब पिलातें हुये मिलें, 36 मायापुरा एमआर 9 रोड़ इन्दौर निवासी अरबाज पिता शकीर खान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2017 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास और गंगा बगीचे के पास चंदन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 93 ऋषि पैलेस कालोंनी सुदामा नगर इन्दौर निवासी पवन उर्फ पप्पु पिता सोहन और 683 नदंन नगर एन सेक्टर इन्दौर निवासी संदीप पिता संतोष बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।